16 सोमवार व्रत का रहस्य: जानिए कैसे भगवान भोलेनाथ की कृपा से बदल सकता है भाग्य, जानें व्रत की सही विधि और महत्व

16 सोमवार व्रत का रहस्य: जानिए कैसे भगवान भोलेनाथ की कृपा से बदल सकता है भाग्य, जानें व्रत की सही विधि और महत्व

16 Somvar Vrat: शिव भक्तों के बीच 16 सोमवार का व्रत बेहद खास माना जाता है. यह व्रत सिर्फ एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि आस्था और श्रद्धा से जुड़ा एक सुंदर रिश्ता है, जो भगवान शिव के चरणों में समर्पण का प्रतीक है. इस व्रत को रखने वाले मानते हैं कि भगवान शिव मनोकामनाएं पूरी करते हैं, परिवार में सुख-शांति बनाए रखते हैं और जीवन की मुश्किलों को सरल बना देते हैं. स्कंद पुराण में इसका विशेष उल्लेख मिलता है. यहां बताया गया है कि व्रत करने वाली स्त्री के भक्ति भाव का असर न सिर्फ उस पर, बल्कि उसके पति और बच्चों पर भी होता है. इस आर्टिकल में जानिए इस पवित्र व्रत की पूरी प्रक्रिया और उसका गहरा महत्व. इस विषय में जानकारी दे रहे हैं ज्योतिषाचार्य रवि पराशर.

स्कंद पुराण में क्या कहा गया है?
स्कंद पुराण में लिखा गया है कि जब एक महिला शादी के बाद अपने पति के घर में रहती है और ईमानदारी से व्रत, पूजा और शिव का स्मरण करती है, तो इसका सकारात्मक असर उसके पूरे परिवार पर होता है. उसकी तपस्या और श्रद्धा का फल न सिर्फ उसे, बल्कि उसके पति और बच्चों को भी मिलता है.

इस ग्रंथ में बताया गया है कि सोमवार के व्रत का पालन करने से व्यक्ति के भीतर मानसिक शांति, आत्मविश्वास और सहनशीलता जैसे गुण विकसित होते हैं. साथ ही, परिवार में सुख-शांति और समृद्धि बनी रहती है.

16 सोमवार व्रत कैसे करें?
इस व्रत की शुरुआत किसी भी सोमवार से की जा सकती है. लगातार 16 सोमवार तक इसका पालन किया जाता है. हर सोमवार सुबह स्नान कर साफ वस्त्र पहनें और भगवान शिव का अभिषेक करें. दूध, जल, बेलपत्र और धतूरा चढ़ाकर शिव का पूजन करें.

व्रत विधि में मुख्य बिंदु
1. सुबह जल्दी उठकर शिवलिंग का जलाभिषेक करें
2. “ॐ नमः शिवाय” का जाप करें
3. दिनभर व्रत रखें (फलों पर रह सकते हैं)
4. शाम को शिव मंदिर जाकर दर्शन करें
5. रात को शिव कथा सुनें या पढ़ें
6. 16वें सोमवार को व्रत का उद्यापन करें – यानी विशेष पूजा के साथ समापन

इस व्रत का फल क्या मिलता है?
ऐसा कहा जाता है कि 16 सोमवार का व्रत रखने से शिव कृपा से जीवन में सकारात्मक बदलाव आते हैं. विवाह में अड़चनें दूर होती हैं, आर्थिक स्थिति में सुधार आता है और पारिवारिक जीवन में संतुलन बना रहता है. जो महिलाएं यह व्रत श्रद्धा से करती हैं, उनके पति दीर्घायु और स्वस्थ रहते हैं. साथ ही उनके बच्चों का भविष्य भी उज्ज्वल होता है.

सिर्फ सोमवार ही क्यों?
हालांकि यह व्रत सोमवार को किया जाता है, लेकिन स्कंद पुराण के अनुसार, किसी भी दिन किया गया व्रत, जब भक्ति और विश्वास से किया जाए, तो उसका असर जरूर होता है. चाहे वह एकादशी हो, चतुर्थी हो, तीज या छठ – हर व्रत की अपनी खासियत है. लेकिन 16 सोमवार का व्रत विशेष रूप से शिवजी को प्रसन्न करने के लिए रखा जाता है.

Source link

Previous post

Sawan Somwar 2025 Kashi Vishwanath: सावन के अंतिम सोमवार को बाबा विश्वनाथ का भव्य रुद्राक्ष श्रृंगार, भक्त हो जाएंगे पूरी तरह मंत्रमुग्ध

Next post

भारत के 10 अनोखे मंदिर, जहां प्रसाद में चढ़ता है मांस, मछली और शराब! सालों-साल भक्तों का लगा रहता है मेला

You May Have Missed