12 महीने बाद बुध शुक्र की युति से बना लक्ष्मी नारायण योग, साल के अंत तक 5 राशियों पर होगी धन-दौलत की बरसात
Last Updated:
15 सितंबर दिन शुक्रवार को शुक्र ग्रह सिंह राशि में गोचर करेंगे, जहां बुध ग्रह के साथ युति बनेगी. सिंह राशि में बुध और शुक्र ग्रह की युति से लक्ष्मी नारायण राजयोग का निर्माण होगा, जो 5 राशियों के लिए बेहद शुभ रह…और पढ़ें


15 सितंबर को भौतिक सुख सुविधा के स्वामी शुक्र सिंह राशि में गोचर करेंगे, जहां पहले से ही ग्रहों के राजुकमार बुध ग्रह विराजमान हैं. वैदिक ज्योतिष के अनुसार, बुध और शुक्र जब एक राशि में आते हैं तो लक्ष्मी नारायण राजयोग बनता है और यह संयोग लगभग 12 साल बाद बन रहा है. बुध ग्रह, जहां बुद्धि और वाणिज्य के कारक ग्रह हैं, वहीं शुक्र सौभाग्य, धन, आकर्षण और विलासिता के कारक ग्रह माना जाता है. बुध और शुक्र ग्रह की युति का प्रभाव देश दुनिया समेत मेष से मीन तक सभी 12 राशियों पर पड़ेगा. लेकिन कुछ राशियां ऐसी हैं, जिनको साल के अंत तक इस युति का लाभ मिलेगा. आइए जानते हैं लक्ष्मी नारायण राजयोग से किन किन राशियों को फायदा मिलने वाला है…

मिथुन राशि वालों को बुध और शुक्र ग्रह की युति से बने लक्ष्मी नारायण राजयोग से शुभ परिणाम मिलेगा. मिथुन राशि वालों को धन और सम्मान में अच्छी वृद्धि होगी और अटके धन की प्राप्ति के योग भी बन रहे हैं. इस बार आप कई अनजानी कहानियों से सीखेंगे, जो भविष्य में भी लाभदायक होगा. छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र में अच्छे फल की प्राप्ति होगी और सरकारी नौकरी लगने के भी योग बन रहे हैं. बच्चों से सुख और सहयोग मिलेगा, जिससे मन प्रसन्न रहेगा. आपकी आय में वृद्धि के संकेत मिल रहे हैं और परिवार में भी सुख-शांति रहेगी.

सिंह राशि वालों के लिए लक्ष्मी नारायण राजयोग लाभदायक रहने वाला है. सिंह राशि वालों की धन को लेकर बनाई गईं योजनाएं शुभ परिणाम देंगी और साल के अंत तक अच्छा फायदा भी मिलेगा. आपकी सुख सुविधाओं में बढ़ोतरी गोगी और प्रॉपर्टी में भी अच्छा खासा निवेश भी कर सकते हैं. नौकरी पेशा जातकों के करियर में अच्छी तरक्की होगी और व्यापारियों को अच्छा मुनाफा भी होगा. परिवार में अगर कोई समस्या चल रही है तो वह इस अवधि में खत्म हो जाएंगी और आपकी सभी चिंताएं दूर हो जाएंगी.

कन्या राशि वालों के लिए लक्ष्मी नारायण राजयोग फायदेमंद रहने वाला है. कन्या राशि वालों की धन के लेकर सभी चिंताएं दूर होंगी और खुद का मकान व फ्लैट ले पाने में समर्थ भी होंगे. भाग्य का हर कदम पर सहयोग मिलेगा और नौकरी व कारोबार में जमकर तरक्की भी होगी. परिजन व जीवनसाथी के साथ किसी धार्मिक यात्रा पर जाने के योग बन रहे हैं. परिवार में सुख-शांति और समृद्धि रहेगी और आपके मन की कई इच्छाएं पूरी होंगी.

तुला राशि वालों के लिए बुध व शुक्र ग्रह की युति से बना लक्ष्मी नारायण योग प्रभावशाली रहने वाला है. तुला राशि वालों को भिन्न-भिन्न स्रोतों से धन की प्राप्ति होगी और कर्ज से मुक्ति मिलेगी. खुद का बिजनस करने वालों की आर्थिक स्थिति उत्तम रहेगी और स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा. परिवार में सुख-शांति रहेगी और बच्चों की तरक्की को देखकर मन प्रसन्न भी होगा. आपकी सुख-सुविधा और संपत्ति में इजाफा होगा और भाग्य का साथ भी मिलेगा.

लक्ष्मी नारायण राजयोग मकर राशि वालों के लिए कल्याणकारी रहने वाला है. मकर राशि वाले जीवन की नई शुरुआत कर पाएंगे और सभी बाधाएं व खतरे दूर होंगे. आपके मान सम्मान में वृद्धि होगी और परिजनों का पूरा साथ मिलेगा. नौकरी पेशा जातकों की बात करें तो ऑफिस में हालात सुधरेंगे और बॉस से रिश्ते अच्छे रहेंगे. वहीं जो जातक खुद का बिजनस करना चाहते हैं तो यह अवधि उनके लिए अच्छी रहेगी.
Parag Sharma
मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प…और पढ़ें
मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प… और पढ़ें


