1, 2 या 3 नहीं, कई पीढ़ियों तक सताता है पितृ दोष, बचने के लिए ये 5 उपाय करें फॉलो, नाराज पितर होंगे प्रसन्न!
01
उन्नाव के ज्योतिषाचार्य ऋषिकांत मिश्र शास्त्री News18 को बताते हैं कि, पुराणों के अनुसार, पितृ दोष उसी व्यक्ति तक सीमित नहीं रहता बल्कि उसकी आने वाली सात पीढ़ियों को भी प्रभावित कर सकता है. इसलिए जिस व्यक्ति पर पितरों का आशीर्वाद बना रहता है, उसे जीवन के हर क्षेत्र में सफलता मिलने लगती है. वहीं, इसके विपरीत पितरों के नाराज होने पर पितृ दोष का सामना करना पड़ता है. (Image- News18)


