होली पर 100 साल बाद बना ग्रहों का दुर्लभ संयोग, इन 4 राशियों की किस्मत देगी पूरा साथ

होली पर 100 साल बाद बना ग्रहों का दुर्लभ संयोग, इन 4 राशियों की किस्मत देगी पूरा साथ

Last Updated:

Holi 2025 Shubh Yog: होलिका दहन का पर्व बार 13 मार्च को मनाया जाएगा तो रंगो वाली होली 14 मार्च को खेली जाएगी, हालंकि कुछ जगहों पर 15 मार्च को रंगो वाली होली खेली जाएगी. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, होली पर इस बार…और पढ़ें

होली पर 100 साल बाद बना ग्रहों का दुर्लभ संयोग

हाइलाइट्स

  • होली 2025 पर 100 साल बाद दुर्लभ ग्रह संयोग बनेगा.
  • वृषभ, वृश्चिक, मकर, मीन राशियों को लाभ मिलेगा.
  • होली पर सूर्य, बुध, शुक्र की युति और चंद्र ग्रहण होगा.

होली पर इस बार 100 साल बाद ग्रहों का दुर्लभ संयोग बनने जा रहा है, दरअसल इस बार होली पर मीन राशि में सूर्य, बुध और शुक्र की युति बनने जा रही है, जिससे बुधादित्य योग, लक्ष्मी-नारायण योग, त्रिग्रही योग का शुभ संयोग बन रहा है. साथ ही इस दिन चंद्र ग्रहण भी होने वाला है, हालांकि यह ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा इसलिए इस ग्रहण का सूतक काल मान्य नहीं होगा. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, होली पर बन रहे ग्रहों के इस दुर्लभ संयोग से 4 राशियों को जबरदस्त फायदा देखने को मिल रहा है. इन राशियों की नौकरी व कारोबार में स्थिति मजबूत होगी और धन की वजह से अटके कार्य भी पूरे होंगे. आइए जानते हैं होली पर बन रहे दुर्लभ संयोग से किन किन राशियों को फायदा होगा…

शुभ योग का वृषभ राशि वालों को मिलेगा फायदा
होली पर बन रहे ग्रहों के दुर्लभ संयोग से वृषभ राशि वालों के जीवन में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे. अगर ससुराल पक्ष और जीवनसाथी के साथ संबंध खराब हैं तो आपकी स्थिति में बदलाव देखने को मिलेगा और सभी के साथ आपके संबंधों में सुधार आएगा, जिससे आपकी खुशियों में वृद्धि देखने को मिलेगी. अगर आप प्रफेशनल लाइफ में अपना कदम रखना चाहते हैं तो ग्रहों के शुभ प्रभाव से आपके करियर में तरक्की के अच्छे अवसर मिलेंगे. वृष राशि वालों को माता पिता के साथ किसी धार्मिक स्थल पर जाने का मौका मिलेगा और आपके द्वारा लिए गए हर फैसले में उनका समर्थन होगा.

शुभ योग का वृश्चिक राशि को मिलेगा फायदा
होली पर बन रहे ग्रहों के शुभ संयोग का फायदा वृश्चिक राशि वालों को मिलेगा. वृश्चिक राशि वाले अगर किसी स्वास्थ्य संबंधी समस्या से पीड़ित हैं तो सेहत में सुधार देखने को मिलेगा और रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होगी. अगर आपका कोई कोर्ट कचहरी में मामला चल रहा है तो इस विवाद से छुटकारा पाने में सफल होंगे. इस राशि वाले जातकों की आर्थिक स्थिति में सुधार देखने को मिलेगा और धन कमाने के कई मामले भी चलेंगे. लव लाइफ वालों के लिए यह अवधि शानदार रहेगी और साथ मिलकर यादगार समय बिताएंगे. होली के रंगों की तरह आपके जीवन में कई रंग दिखाई देंगे, जिससे आपकी खुशियों में वृद्धि होगी.

शुभ योग का मकर राशि को मिलेगा फायदा
होली पर बन रहे ग्रहों के दुर्लभ संयोग से मकर राशि वालों का कठिन दौर खत्म होगा और होली के रंगों की तरह आपकी चमक हर तरफ देखने को मिलेगी. एक तरफ जहां होली की खुशियां रहेंगी, वहीं दूसरी तरफ एक के बाद एक कई शुभ समाचार सुनने को मिलेंगे. अगर परिवार में कोई कलह चल रही है या फिर धन की बचत कर पाने में परेशानी हो रही थी तो ग्रहों के दुर्लभ संयोग से आपको राहत मिलेगी और फिर धन की बचत कर पाएंगे और परिवार में चल रहे भतभेद भी खत्म होंगे. नौकरी करने वालों का करियर शानदार रहेगा और मान-सम्मान में अच्छी वृद्धि होगी. साथ ही आप जिस कंपनी में काम कर रहे हैं, उसका ब्रांड मजबूत होगा.

शुभ योग का मीन राशि को मिलेगा फायदा
होली पर बन रहे शुभ योग से मीन राशि वालों की शांति और खुशियों में अच्छी वृद्धि होगी. दरअसल सूर्य, बुध और शुक्र की युति आपकी ही राशि में बन रही है, जिससे कई शुभ योग बन रहे हैं. होलिका में अग्नि लगते ही आपकी सभी समस्याएं अग्नि में स्वाहा हो जाएंगी और जीवन में कई रंग देखने को मिलेंगे. अगर आप नया बिजनस शुरू करना चाहते हैं तो यह अवधि आपके लिए शानदार रहेगी और किसी निवेश से आपको अच्छा धन लाभ भी होगा. माता पिता के साथ यादगार पल व्यतित करेंगे और किसी मनपसंद जगह पर जाने की योजना भी बना सकते हैं. छात्र फिर से नई ऊर्जा के साथ पढ़ाई लिखाई में लग जाएंगे और अच्छे अंक से पास भी होंगे.

homeastro

होली पर ग्रहों का दुर्लभ संयोग, इन 4 राशियों की किस्मत देगी पूरा साथ

Source link

Previous post

जिन घरों में होती हैं ये गलतियां, वहां कभी नहीं आतीं मां लक्ष्मी, रहती है बस भयंकर गरीबी और कंगाली!

Next post

कब से शुरू हो रहा है हिंदू नववर्ष? सर्वार्थ सिद्धि योग में विक्रम संवत 2082 का पहला दिन, जानें 5 महत्व

You May Have Missed