होलिका दहन इन 7 राशियों के लिए शुभ, नई उपलब्धि और खुशियों से भरेगी झोली! जानें अपनी किस्मत का हाल

होलिका दहन इन 7 राशियों के लिए शुभ, नई उपलब्धि और खुशियों से भरेगी झोली! जानें अपनी किस्मत का हाल

Last Updated:

Holika Dahan Prediction 2025: इस साल होलिका दहन 13 मार्च को है. होलिका दहन 7 राशि के जातकों के लिए शुभ फलदायी हो सकती है. उनके जीवन में नई शुरूआत हो सकती है, कोई नई उपलब्धि मिल सकती है, खुशियों से झोली भर सकती …और पढ़ें

होलिका दहन 2025 का राशियों पर शुभ प्रभाव.

हाइलाइट्स

  • होलिका दहन 2025 में 7 राशियों के लिए शुभ रहेगा.
  • होलिका दहन 13 मार्च 2025 को है.
  • कोई नई उपलब्धि मिल सकती है, खुशियों से झोली भर सकती है.

होलिका दहन बुराई पर अच्छाई की जीत का दिन है. इस साल होलिका दहन 13 मार्च को है. होलिका दहन में सभी प्रकार की नकारात्मकता जलकर नष्ट हो जाती है. व्यक्ति के अंदर सकारात्मक विचार आते हैं. इस बार होलिका दहन 7 राशि के जातकों के लिए शुभ फलदायी हो सकती है. उनके जीवन में नई शुरूआत हो सकती है, कोई नई उपलब्धि मिल सकती है, खुशियों से झोली भर सकती है. आपके पुराने विवादों का निपटारा हो सकता है या नए संपर्क बन सकते हैं. होलिका दहन किन 7 राशियों के लिए शुभ है? इस बारे में जानते हैं उज्जैन के महर्षि पाणिनि संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय के ज्योतिषाचार्य डॉ. मृत्युञ्जय तिवारी से.

होलिका दहन 2025 का शुभ राशिफल
मेष: इस साल की होलिका दहन मेष राशि के जातकों के लिए शुभ फलदायी है. होलिका दहन का दिन आपके लिए खुशियों से भरा होगा. परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे, जिससे मन को सुकून मिलेगा. इस दिन आप अपने पुराने मसले को सुलझा सकते हैं क्योंकि यह समय आपके लिए अनुकूल ​रहने की उम्मीद है. होलिका दहन के अवसर पर आप कोई नया हुनर सीख सकते हैं. उस दिन नारंगी रंग के कपड़े शुभ रहेंगे.

ये भी पढ़ें: होलाष्टक शुरू, ये 5 राशिवाले रहें सावधान! मुश्किल भरे होंगे ये 7 दिन

मिथुन: होलिका दहन मिथुन राशि के लोगों की लाइफ में सकारात्मक बदलाव करने वाला है. इस दिन आपको कोई नया काम या नई जिम्मेदारी मिलने की संभावना है. इस दिन आपका कोई पुराना विवाद सुलझ सकता है. आप उस झगड़े को समाप्त करके नई शुरूआत कर सकते हैं. इससे रिश्ते मजबूत होंगे. आपके लिए होलिका दहन पर गुलाबी रंग शुभ है.

सिंह: इस साल की होलिका दहन सिंह राशि के लोगों को कोई उप​लब्धि दिलाने वाली है. आपके यश और कीर्ति में बढ़ोत्तरी के योग बन रहे हैं. कार्यस्थल पर सहकर्मियों का सहयोग प्राप्त होगा. इस दिन आप कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं. आप अंदर की सकारात्मक शक्ति से नए काम या प्रयोग कर सकते हैं. इस दिन आप सीधा और स्पष्ट बात करेंगे. पारिवारिक जीवन सुखद रहेगा. रिश्तों में मिठास घुलेगी. मन खुश होगा. इस दिन मैरून रंग आपके लिए लकी होगा.

तुला: होलिका दहन का दिन तुला राशि के लोगों के लिए धन लाभ देने वाला हो सकता है. जो लोग कोई बिजनेस करते हैं या अपना का काम करते हैं, उनके लिए समय अनुकूल होगा, वे लाभ पाने की स्थिति में रहेंगे. होलिका दहन पर आपको कोई बड़ी डील मिल सकती है या उन्नति की नई राह मिल सकती है. किसी भी फैसले में अपने दिल और दिमाग की बात पर भरोसा करेंगे तो अच्छा रहेगा. य​ह दिन आपके लिए सुख, शांति और सुकून देने वाला है. गाढ़ा हरा रंग आपके लिए लकी होगा.

ये भी पढ़ें: होलिका दहन पर 12 घंटे 51 मिनट तक भद्रा, तब तक नहीं होंगे शुभ काम, देखें होली पूजा मुहूर्त

धनु: व्यापार करने वाले लोगों के लिए होलिका दहन का दिन शुभ साबित हो सकता है. इस दिन आपकी मुलाकात किसी बड़े प्रभावशाली व्यक्ति से हो सकती है, जो मददगार होगा. आपके नेटवर्क का​ विस्तार होगा. अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए यह अनुकूल समय है. आप मुश्किलों पर विजय प्राप्त करेंगे और आगे बढ़ेंगे. इस दिन आप आपने किसी शौक को पूरा करने की कोशिश करेंगे. पारिवारिक जीवन सुखमय और शांतिपूर्ण होगा. आपके लिए शुभ रंग लाल है.

कुंभ: होलिका दहन का दिन कुंभ राशि के लोगों के लिए सकारात्मकता से भरा होगा. इस दिन आपके काम और विचारों की तारीफ होगी. आपके सम्मान में वृद्धि होगी. करियर की दृष्टि से यह दिन अच्छा रहेगा. आप नई शुरूआत कर सकते हैं या किसी काम में सफलता प्राप्त कर सकते हैं. यह दिन पार्टी का रहेगा. दोस्तों के साथ मौज मस्ती में समय बीतेगा. नए लोगों से संपर्क बनेंगे, जो नए तरह के अनुभव कराएंगे. इस दिन आपका शुभ रंग सफेद है.

मीन: होलिका दहन वाले दिन मीन राशि के लोगों को करियर में किसी खास व्यक्ति से मदद मिल सकती है, जिसके बारे में आपके सोचा भी नहीं होगा. आप कोई नया काम शुरू कर सकते हैं. लव लाइफ के लिए यह दिन खास होगा. अपने पार्टनर के साथ रोमांटिक मूड में रहेंगे और अच्छा समय व्यतीत करेंगे. इससे आपकी लव लाइफ नेक्स्ट लेवल पर जाएगी. इस दिन आपके मन में एक साथ कई विचार आएंगे, जिससे आगे बढ़ने का रास्ता मिल सकता है. आपका शुभ रंग नीला है.

homeastro

होलिका दहन इन 7 राशियों के लिए शुभ, नई उपलब्धि और खुशियों से भरेगी झोली!

Source link

You May Have Missed