हर सोमवार महादेव को सुनाएं रावण रचित यह प्रभावशाली स्तोत्र, भोलेनाथ खुशियों से भर देंगे झोली
धर्म
Shiv Tandav Stotra: सोमवार का दिन देवों के देव महादेव की पूजा का है. सोमवार को शिवलिंग पर बेलपत्र, भांग, धतूरा, आक के फूल, गंगाजल आदि अर्पित करके महादेव को प्रसन्न करते हैं. लेकिन भगवान भोलेनाथ को आप रावण रचित शिव तांडव स्तोत्र सुना दें तो वह बहुत ही जल्दी प्रसन्न हो जाएंगे. वे खुश होकर आपकी झोली खुशियों से भर देंगे. आपकी मनोकामनाओं को पूरा कर देंगे. आइए आशुतोष राणा द्वारा हिंदी गाया शिव तांडव स्तोत्र सुनकर पुण्य लाभ लेते हैं.
homevideos
महादेव को सुनाएं रावण रचित यह स्तोत्र, भोलेनाथ खुशियों से भर देंगे झोली