सूर्य से टकराव! बढ़ा देगा इन 2 मूलांक के जातकों की दिक्कत, खड़ा कर देगा 'समस्याओं का पहाड़'
Last Updated:
Numerology Tips : अंक ज्योतिष के अनुसार सूर्य प्रधान वर्ष 2026 में दो मूलांक के जातकों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत होगी. सूर्य से होने वाले ग्रह टकराव के कारण इन लोगों को करियर, धन और व्यक्तिगत जीवन में उतार-चढ़ाव व अड़चनों का सामना करना पड़ सकता है.
अंक शास्त्र के अनुसार साल 2026 का मूलांक निकालें तो 2 + 0 + 2 + 6 = 10 → 1 और अंक 1 को भगवान सूर्य देव का अंक माना जाता है. इसलिए 2026 को सूर्य प्रधान वर्ष कहा जा रहा है. सूर्य आत्मविश्वास, नेतृत्व, सत्ता, प्रतिष्ठा और ऊर्जा का प्रतीक है. इस कारण यह वर्ष कई मूलांकों के लिए उन्नति के अवसर लाएगा, वहीं कुछ लोगों को संयम और सतर्कता बरतनी है.

पंडित कल्कि राम के अनुसार आने वाला वर्ष 2026 अंक ज्योतिष की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है. हालांकि यह साल कई मूलांकों के लिए शुभ रहेगा, लेकिन कुछ जातकों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत होगी. मूलांक 6 और मूलांक 8 के जातकों के लिए साल 2026 चुनौतीपूर्ण रह सकता है. इस दौरान धन और करियर से जुड़ी परेशानियां सामने आ सकती हैं.

मूलांक 6 के स्वामी शुक्र ग्रह माने जाते हैं और सूर्य के साथ शुक्र का मित्रता पूर्ण संबंध नहीं होता है. ऐसी स्थिति में साल 2026 में इस मूलांक के जातक को सावधान रहने की जरूरत है. जल्दबाजी में कोई भी फैसला ना ले करियर से जुड़ा फैसला लेने से पहले सलाह लेना पड़ेगा.धन के मामले में समस्या आएगी.
Add News18 as
Preferred Source on Google

मूलांक 6 के जातक को साल 2026 में नकारात्मक प्रभाव से बचने के लिए माता संतोषी की आराधना करें. विधि विधान से पूजा आराधना करें .भगवान सूर्य को जल अर्पित करें.भगवान सूर्य की भी पूजा आराधना करें.ऐसा करने से नकारात्मक शक्तियां भी दूर होगी और जीवन में कई तरह के बदलाव देखने को मिलेंगे.

मूलांक 8 के स्वामी शनि ग्रह माने जाते हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनि और सूर्य परस्पर शत्रु ग्रह हैं. ऐसे में सूर्य प्रधान वर्ष 2026 मूलांक 8 के जातकों के लिए कुछ चुनौतियां लेकर आ सकता है. इस दौरान जीवन में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रह सकती है. सूर्य के प्रभाव के कारण करियर, व्यवसाय और व्यक्तिगत जीवन हर क्षेत्र में अड़चनें आ सकती हैं.

साल 2026 में मूलांक 8 की जातक भगवान शिव की आराधना करें. प्रत्येक सोमवार के दिन शिव मंदिर में जाकर भगवान भोले की शिवलिंग पर चला अर्पित करें और विधि विधान पूर्वक पूजा आराधना करें. ऐसा करने से नकारात्मक शक्तियां दूर होंगी .


