सिंगल लोगों को मिल सकता है आज सच्चा प्यार, केसरिया और गुलाबी रंग है शुभ, यह है लकी नंबर

सिंगल लोगों को मिल सकता है आज सच्चा प्यार, केसरिया और गुलाबी रंग है शुभ, यह है लकी नंबर

जमुई. इस ब्रह्मांड में 9 ग्रह और 27 नक्षत्र हैं, जो प्रतिदिन अपना स्थान और दिशा बदलते रहते हैं. ग्रह और नक्षत्र के दिशा परिवर्तन का असर 12 राशियों पर पड़ता है, और इसी हिसाब से सभी राशि के जातकों का आने वाला दिन गुजरता है. 26 दिसंबर को मार्गशीर्ष (पौष) मास की एकादशी तिथि है. इस कारण आज का दिन भी धनु राशि के लिए काफी खास हो सकता है.

ज्योतिषाचार्य पंडित शत्रुघ्न आचार्य ने लोकल 18 को बताया कि आज के दिन धनु राशि के जीवन में शुक्र का भी प्रभाव देखने को मिलेगा तथा शुक्र के प्रभाव के कारण उनके अंदर आज सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा. धनु राशि के जातकों के लिए आज का दिन काफी पॉजिटिव एनर्जी लेकर आएगा.

इस राशि के जातक से मिल सकता है प्यार का सिग्नल
ज्योतिषाचार्य ने बताया कि शुक्र के कारण धनु राशि के जातक 26 दिसंबर को प्यार का एहसास करेंगे. उनके दिल में अपने पार्टनर के लिए एक नई ऊर्जा देखने को मिलेगी. जो विवाहित लोग हैं उन्हें अपने साथी के लिए प्रेम की अनुभूति होगी. ज्योतिषाचार्य ने बताया कि 26 दिसंबर को एकादशी तिथि के साथ ही धृति योग बन रहा है, जिसके कारण धनु राशि के जीवन में प्रेम का स्तर बढ़ेगा और सिंगल लोगों को उनका सच्चा प्यार मिल सकता है.

अविवाहित लोग हैं उनके जीवन में मीन राशि से प्यार की गुंजाइश देखने को मिल सकती है. इसके साथ ही शादीशुदा लोगों के जीवन में किसी तीसरे से प्यार का सिग्नल मिल सकता है, जिस कारण उनके वैवाहिक जीवन में परेशानी आ सकती है. आज के दिन लोगों को अपने लव लाइफ के प्रति थोड़ा सजग रहना होगा. ज्योतिषाचार्य ने कहा कि अगर स्वास्थ्य की बात करें तो इन्हें अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की जरूरत है. धनु राशि के जातक अपने खान-पान पर बेहद नियंत्रण रखें, ताकि उन्हें किसी प्रकार की स्वास्थ्य की कोई समस्या ना देखनी पड़े.

रियल स्टेट में निवेश करने से पहले रहें सावधान 
ज्योतिषाचार्य ने बताया कि 26 दिसंबर को भी धनु राशि के जातकों को रियल स्टेट में निवेश करने से सावधानी बरतनी चाहिए. आज का दिन उनके लिए व्यवसाय की दृष्टिकोण से सही नहीं रहने वाला है. जो लोग व्यवसाय में जुड़े हुए हैं, उनके लिए आज का दिन थोड़ा मुश्किल भरा रह सकता है. धनु राशि के जातकों के लिए 1, 4, 72, 83 और 9 अंक भाग्यशाली है. साथ ही आज के दिन धनु राशि के जातकों को वाहन में भी निवेश नहीं करना चाहिए. धनु राशि के लिए आज का शुभ रंग केसरिया और हल्का गुलाबी है. इनकी भाग्यशाली संख्या आठ तथा भाग्यशाली समय सुबह के 2:41 बजे है.

Tags: Bihar News, Horoscope Today, Jamui news, Local18

Source link

You May Have Missed