साल 2026 की पहली 14 तारीख को बना शुभ योग का गजब संयोग, धनु समेत 5 राशियों की धन संबंधित समस्याएं होंगी दूर

साल 2026 की पहली 14 तारीख को बना शुभ योग का गजब संयोग, धनु समेत 5 राशियों की धन संबंधित समस्याएं होंगी दूर

Last Updated:

14 December Lucky Tarot Horoscope : कल 14 जनवरी यानी मकर संक्रांति का दिन 5 टैरो कार्ड्स वालों के लिए शुभ फलदायी रहने वाला है क्योंकि कल कई शुभ योग बन रहे हैं. इन शुभ योग के प्रभाव से धनु समेत 5 टैरो कार्ड्स वालों को गणेशजी की कृपा से कई अधूरे कार्य पूरे होंगे और धार्मिक कार्यों में भी मन लगेगा. आइए जानते हैं मकर संक्रांति का दिन 5 टैरो राशिफल वालों के लिए कैसा रहने वाला है…

ख़बरें फटाफट

Daily Lucky Tarot Horoscope 14 January 2026: कल साल 2026 की पहली 14 तारीख और इस दिन मकर संक्रांति का पर्व है. साथ ही कल बुधवार का दिन है और यह दिन विघ्नहर्ता भगवान गणेश और बुद्धि व व्यापार के कारक ग्रह बुध देव को समर्पित है. इस दिन चंद्रमा मंगल ग्रह की राशि वृश्चिक में संचार करेंगे और उत्तर दिशा की तरफ दिशा शूल लगने वाला है. कल सूर्य के मकर राशि में गोचर के साथ ही सर्वार्थ सिद्धि योग, अमृत सिद्धि योग और वृद्धि योग भी बन रहा है, जिससे मकर संक्रांति के दिन का महत्व और भी बढ़ गया है. मकर संक्रांति के दिन बन रहे शुभ योग का लाभ तुला, धनु, मीन समेत 5 टैरो कार्ड्स राशिफल वालों को मिलने वाला है. इन टैरो कार्ड्स वालों को कल पुरानी स्थितियों से बाहर निकलने व नए मौके पाने का मौका मिल सकता है. साथ ही भविष्य के प्लान को बेहतर बनाने की कोशिश करेंगे. आइए जानते हैं मकर संक्रांति का दिन इन 5 टैरो कार्ड्स राशिफल वालों के लिए कैसा रहने वाला है…

वृषभ (नाइट ऑफ़ कप्स) का टैरो राशिफल (Taurus Lucky Tarot Rashifal)

टैरो कार्ड्स के अनुसार, साल 2026 के पहली 14 तारीख को वृषभ राशि वालों को कई फायदे मिलेंगे. वृषभ राशि वालों के कल गणेशजी की कृपा से कई अधूरे कार्य पूरे होंगे और आपको पुरानी स्थितियों से बाहर निकलने व नए मौके पाने का मौका मिल सकते हैं. नौकरी पेशा जातकों को कल सभी टारगेट पूरे हो सकते हैं, जिससे सहकर्मियों के साथ इस उपलब्धि का जश्न मनाने का मौका मिलेगा. अगर ससुराल पक्ष की तरफ से परेशानी चल रही है तो कल से स्थिति में सुधार आएगा और जीवनसाथी का भी पूरा साथ मिलेगा. गणेशजी की कृपा से पर्सनल व प्रफेशनल लाइफ में चल रही टेंशन से मुक्ति मिलेगी.

कर्क (द हाई प्रीस्टेस) का टैरो राशिफल (Kark Lucky Tarot Rashifal)

टैरो कार्ड्स के अनुसार, साल 2026 के पहली 14 तारीख को कर्क राशि वालों को गणेशजी की कृपा से अटके धन की प्राप्ति के योग बन रहे हैं और अपने टैलेंट व कड़ी मेहनत से आप नए मौके पा सकेंगे. कोई दोस्त आपको अपने नए बिजनेस में पार्टनरशिप का ऑफ़र दे सकता है. आप अपनी नौकरी के साथ-साथ यह बिजनेस शुरू करने का प्लान बना सकते हैं. आप अपने बच्चे की पढ़ाई पर बात कर सकते हैं और जीवनसाथी के साथ घर के कुछ मामलों पर बातचीत भी कर सकते हैं. मकर संक्रांति की वजह से घर में धार्मिक माहौल रहेगा और दान पुण्य के कार्यों पर कुछ धन भी खर्च कर सकते हैं.

तुला (द हैंग्ड मैन) का टैरो राशिफल (Tula Lucky Tarot Rashifal)

टैरो कार्ड्स के अनुसार, साल 2026 के पहली 14 तारीख को तुला राशि वालों के लिए गणेशजी की कृपा से धन प्राप्ति के योग बन रहे हैं और बिजनेस में भी अच्छी तरक्कती होगी, जिससे आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. आप नई जगह पर नया काम शुरू कर सकते हैं और सिंगल जातकों के लिए शादी के अच्छे प्रस्ताव आ सकते हैं. इस राशि के जो जातक काफी समय से नई नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो कल उनको किसी दोस्त के माध्यमस से शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है. मकर संक्रांति की वजह से धर्म कर्म के कार्यों में मन लगेगा और किसी धार्मिक यात्रा पर जाने की प्लानिंग भी कर सकते हैं.

धनु (द एम्परर) का टैरो राशिफल (Dhanu Lucky Tarot Rashifal)

टैरो कार्ड्स के अनुसार, साल 2026 के पहली 14 तारीख को धनु राशि वालों के जीवन में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे और दोस्तों के साथ कहीं बाहर घूमने जाने की प्लानिंग कर सकते हैं. अगर आप नया बिजनेस शुरू करने या फिर मकान व वाहन खरीदना चाहते हैं तो कल का दिन आपके लिए शुभ रहेगा, गणेशजी की कृपा से आपकी इच्छा पूरी होगी. अगर परिवार में कोई टेंशन चल रही है तो वह खत्म हो जाएगी और जीवन को बेहतर बनाने के लिए आत्मविश्वास और शक्ति बनाए रखेंगे.

मीन (सिक्स ऑफ़ कप्स) का टैरो राशिफल (Pisces Lucky Tarot Rashifal)

टैरो कार्ड्स के अनुसार, साल 2026 के पहली 14 तारीख को मीन राशि वालों को गणेशजी की कृपा से सुखद पलों का अनुभव होगा और किसी दोस्त से शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है. अपने अनुभव के आधार पर, आप पर्सनल व प्रफेशनल लाइफ में चल रहे किसी की समस्या को सुलझाने की कोशिश कर सकते हैं. अगर वैवाहिक जीवन में कोई परेशानी चल रही है तो वह कल खत्म हो जाएगी और जीवनसाथी के साथ संबंध मधुर होंगे.

About the Author

authorimg

Parag Sharma

पराग शर्मा एक अनुभवी धर्म एवं ज्योतिष पत्रकार हैं, जिन्हें भारतीय धार्मिक परंपराओं, ज्योतिष शास्त्र, मेदनी ज्योतिष, वैदिक शास्त्रों और ज्योतिषीय विज्ञान पर गहन अध्ययन और लेखन का 12+ वर्षों का व्यावहारिक अनुभव ह…और पढ़ें

homedharm

मकर संक्रांति पर शुभ योग का संयोग, धनु समेत 5 राशियों को होगा जमकर धन लाभ



Source link

Previous post

Makar Sankanti History: सूर्य देव की पूजा से कृषि उत्सव तक, कैसे शुरू हुआ खुशियों का यह पावन पर्व

Next post

Aaj Ka Tarot Rashifal: इन 2 राशियों को पैसों की दिक्कत, सिंह को कोई पहुंचाएगा नुकसान, कन्या का होगा विवाद! जानें आज का टैरो राशिफल

You May Have Missed