श्रीराम की पत्नी सीता, लक्ष्मण की उर्मिला, तो शत्रुघ्न की पत्नी का नाम क्या? रामायण में है दिलचस्पी तो बताइए सही जवाब

श्रीराम की पत्नी सीता, लक्ष्मण की उर्मिला, तो शत्रुघ्न की पत्नी का नाम क्या? रामायण में है दिलचस्पी तो बताइए सही जवाब

Last Updated:

Who Was Shatrughna’s wife: शत्रुघ्न की पत्नी श्रुतकीर्ति, कुशध्वज की पुत्री थीं और चक्र का अवतार मानी जाती हैं. वे विद्या, विनम्रता और निष्ठा की प्रतीक थीं.

ख़बरें फटाफट

जानिए, शत्रुघ्न की पत्नी का नाम क्या है. (AI)

Who Was Shatrughna’s wife: रामायण में हर किरदार किसी न किसी का अवतार थे और उन्होंने भगवान श्रीराम का सहयोग देने और ख़ास उद्देश्यों को पूरा करने के लिए जन्म लिया था. इसमें श्रीराम के तीन भाई श्रीराम के अलावा लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न और उनकी पत्नियां भी शामिल हैं. ये अलग बात है कि लोग उनकी पत्नियों के बारे में ज्यादा नहीं जानते हैं. भगवान श्री राम भगवान विष्णु का अवतार थे. बात की जाए इनकी पत्नियों की तो ज्यादातर लोग सिर्फ भगवान राम की पत्नी माता सीता के बारे में ही जानते हैं. कहा जाता है कि माता सीता देवी लक्ष्मी का अवतार थीं. वहीं, लक्ष्मण जी की पत्नी उर्मिला थीं. लेकिन, क्या आप शत्रुघ्न की पत्नी के बारे में जानते हैं? कौन हैं उनकी पत्नी? किसका अवतार हैं शत्रुघ्न की पत्नी? आइए जानते हैं इस बारे में-

शत्रुघ्न की पत्नी कौन?

रामायण के अनुसार, शत्रुघ्न की पत्नी के बारे में भी कोई ज्यादा नहीं जानता है. बता दें कि, राजा जनक की दो बेटियां थीं, जिनमें से एक माता सीता थीं, जो भूमि पुत्री भी कहलाती हैं. वहीं, दूसरी बेटी उर्मिला थीं. इसके अलावा राजा जनक के भाई कुशध्वज और उनकी पत्नी चंद्रभागा की दो पुत्रियों के नाम मांडवी और श्रुतकीर्ति था. इन्हीं, श्रुतकीर्ति का विवाह भगवान राम के सबसे छोटे भाई शत्रुघ्न का विवाह हुआ था. उन्हें विद्या, विनम्रता और निष्ठा का आदर्श रूप माना गया है. श्रुतकीर्ति के इस अवतार का मुख्य उद्देश्य शत्रुघ्न की धार्मिक और पारिवारिक जिम्मेदारियों में सहायता करना और पवित्रता एवं शांति का संदेश देना था.

श्रुतकीर्ति किसका अवतार थीं?

शास्त्रों में इस बात का उल्लेख मिलता है कि, त्रेता युग में भगवान विष्णु ने राजा दशहर के घर राम के रूप में जन्म लिया था. इसी प्रकार श्री हरि की शैया अर्थात शेषनाग ने लक्ष्मण और चक्र और शंख भरत-शत्रुघ्न के रूप में पृथ्वी पर अवतार लिया था. इसी प्रकार देवी लक्ष्मी ने माता सीता के रूप में और उनके द्वारा धारण किये जाने चक्र ने बहन श्रुतकीर्ति के रूप में अवतार लिया था.

दिव्य कन्याओं में पूजित थीं श्रुतकीर्ति

शास्त्रों के अनुसार, शत्रुघ्न की पत्नी श्रुतकीर्ति एक दूरदर्शिता रखने वाली दिव्य कन्या थीं. चूंकि, वे रघुकुल में सबसे छोटे बेटे की पत्नी थीं तो हमेशा ही समर्पण का भाव रखती थीं. माता सीता तब पृथ्वी में समाकर फिर से अपने धाम लक्ष्मी के रूप में पहुंची तो सबसे पहले श्रुतकीर्ति ही अपने प्राण त्यागे और फिर से देवी के हाथ में चक्र के रूप में विराजित हुईं.

authorimg

Lalit Kumar

ललित कुमार को पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 साल से अधिक का अनुभव है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की थी. इस दौरान वे मेडिकल, एजुकेशन और महिलाओं से जुड़े मुद्दों को कवर किया करते थे. पत्रकारिता क…और पढ़ें

ललित कुमार को पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 साल से अधिक का अनुभव है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की थी. इस दौरान वे मेडिकल, एजुकेशन और महिलाओं से जुड़े मुद्दों को कवर किया करते थे. पत्रकारिता क… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

शत्रुघ्न की पत्नी का नाम क्या है? रामायण में है दिलचस्पी तो बताइए सही जवाब

Source link

Previous post

त्योहार की डेट को लेकर अब पहले से ज्यादा कन्फ्यूजन क्‍यों?

Next post

Aaj Ka Tarot Rashifal: कर्क को प्रॉपर्टी से लाभ, सिंह को नई नौकरी, कन्या को मिलेगी खुशखबरी, वृश्चिक को होगी धन हानि! पढ़ें आज का टैरो राशिफल

You May Have Missed