शनिवार को है रक्षाबंधन, इस साल किसे बांधें सबसे पहली राखी? ताकि पूरे साल रहे खुशहाली, पंडित जी से जानें

शनिवार को है रक्षाबंधन, इस साल किसे बांधें सबसे पहली राखी? ताकि पूरे साल रहे खुशहाली, पंडित जी से जानें

इस साल रक्षाबंधन का त्योहार 9 अगस्त दिन शनिवार को है. उस दिन सावन माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि है. रक्षाबंधन पर सावन पूर्णिमा का स्नान और दान भी होगा. रक्षाबंधन के अवसर पर बहनें अपने भाइयों को राखी बांधेंगी और उनके सुखी जीवन की कामना करेंगी. बदले में भाई भी उनको उपहार देंगे और उनकी रक्षा का वचन देंगे. इस बार रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त सुबह में 5 बजकर 47 मिनट से दोपहर 1 बजकर 24 मिनट तक है. रक्षाबंधन के अवसर पर बहनें भाइयों को राखी बांधती हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि रक्षाबंधन पर सबसे पहली राखी किसे बांधनी चाहिए?

सबसे पहली राखी किसे बांधनी चाहिए?

उज्जैन के महर्षि पाणिनि संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय के ज्योतिषाचार्य डॉ. मृत्युञ्जय तिवारी का कहना है कि किसी भी शुभ कार्य का शुभारंभ प्रथम पूज्य गणेश जी महाराज से करते हैं. वे सभी प्रकार के विघ्न और बाधाओं को दूर करके शुभता और सफलता प्रदान करते हैं. इस वजह से रक्षाबंधन पर आपको सबसे पहली राखी गणेश जी को बांधनी चाहिए. उनकी कृपा से आपका और आपके पूरे परिवार का कल्याण होगा. वे आपकी रक्षा करेंगे, सुख और समृद्धि प्रदान करेंगे.

ज्योतिषाचार्य डॉ. तिवारी बताते हैं कि दिन के अनुसार देखा जाए तो रक्षाबंधन शनिवार को है. शनिवार के दिन संकटमोचन हनुमान जी की पूजा करते हैं. जो लोग हनुमान जी की पूजा करते हैं, उनको शनिदेव भी परेशान नहीं करते हैं. ऐसे में बहनें चाहें तो इस साल रक्षाबंधन पर सबसे पहली राखी हनुमान जी को बांध सकती हैं. महिलाओं के अलावा पुरुष भी हनुमान जी, गणशे जी को अर्पित कर सकते हैं.

कैसी हो हनुमान जी की राखी?

रक्षाबंधन पर आप हनुमान जी के लिए लाल रंग की राखी खरीद सकती हैं या बना सकती हैं. लाल रंग की राखी नहीं है तो लाल रंग का धागा या लाल रंग का रक्षासूत्र हनुमान जी को बांध सकती हैं.

हनुमान जी को कैसे बांधें राखी?

रक्षाबंधन के दिन सबसे पहले स्नान आदि से निवृत होकर साफ कपड़े पहन लें. फिर पूजा स्थान कर साफ सफाई कर लें. सबसे पहने हनुमान जी की पूजा करें. उनको लाल फूल, फल, अक्षत्, गुड़, चने, धूप, दीप, लाल चंदन, सिंदूर आदि अर्पित करें. उसके बाद वीर बजरंगबली को राखी बांधें. राखी हाथ में बांध सकते हैं या फिर उस राखी को हनुमान जी के श्री चरणों में अर्पित कर दें. इसी प्रकार से आप गणेश जी को भी राखी बांध सकते हैं.

अपने इष्ट देव को बांधें राखी

गणेश जी और हनुमान जी को राखी बांधने के अलावा आप चाहें तो अपने इष्ट देव या देवी को राखी बांध सकते हैं. रक्षाबंधन का त्योहार प्रेम और सुरक्षा की भावना से जुड़ा है. आप गणेश जी, हनुमान जी या इष्ट देव या देवी को राखी अर्पित करके सुख, समृद्धि, सुरक्षा की प्रार्थना कर सकते हैं.

Source link

You May Have Missed