वृश्चिक राशि वालों पर बरसेगा चंद्र-गुरु का वरदान! पर ये ग्रह डाल रहा अड़चन, जानें राशिफल
Last Updated:
Aaj ka Vrishchik Rashifal 08 December: वृश्चिक राशि वालों के लिए आज भाग्यश्त यानी भाग्य भाव में चंद्रमा होने के कारण राज सम्मान कारक योग बन रहा है. चंद्र और गुरु की युति होने के कारण चरित्रवान कारक योग बन रहा है. इसके साथ ही गजकेसरी योग भी बन रहा है. कुल मिलाकर आज का दिन ऐसा रहने वाला है.
दरभंगाः सोमवार का दिन वृश्चिक राशि वालों के लिए विशेष रूप से शुभ प्रभाव लेकर आया है. कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर ज्योतिष विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. कुणाल कुमार झा के अनुसार, आज चंद्रमा का स्थिति भाग्य भाव में होने से राज सम्मान कारक योग बन रहा है. इसका अर्थ है कि वृश्चिक राशि के जातकों को आज सम्मान और प्रतिष्ठा प्राप्त होने की संभावना है. चंद्र और गुरु की युति से गजकेसरी योग बन रहा है, जो राज्य योग का संकेत देता है. यह योग व्यक्ति को तेजस्वी, धर्मनिष्ठ एवं धन-धान्य से सम्पन्न बनाता है. साथ ही चरित्रवान, प्रेमपूर्ण और सदाचारी प्रवृत्तियों में वृद्धि का भी योग है. यह संयोजन सभी प्रकार के अनिष्ट प्रभावों का समन करने वाला माना जाता है.
हालांकि सूर्य के लग्न में स्थित होने से स्थान ह्रास कारक योग बन रहा है. जिससे कुछ क्षेत्र में अस्थिरता संभव है. मंगल लग्नस्त होने के कारण वैवाहिक जीवन में मतभेद या दांपत्य सुख में कमी की संभावना बन सकती है. वहीं बुद्ध लग्नस्त होने से भय या अनिश्चितता का भाव रहेगा. शुक्र लग्नस्त होने से शत्रुओं में कमी और आत्मविश्वास में वृद्धि का योग बन रहा है. चंद्रमा और राहु के चतुर्थ भाव में स्थित होने से कुछ गुप्त शत्रुओं या विरोधियों की सक्रियता बढ़ सकती है. कर्म भाव में केतु की उपस्थिति से मानसिक तनाव या शोक के भाव उत्पन्न हो सकते हैं.
डॉ.झा ने बताया कि सोमवार के दिन वृश्चिक राशि के जातकों को सफेद रंग के वस्त्र धारण करना चाहिए. दही, चंदन, कपूर और शंख को लगभग सवा मीटर सफेद वस्त्र में बांधकर किसी ब्राह्मण को दान दें. साथ ही चांदी की वस्तु का दान शुभ फलदायी रहेगा. धार्मिक दृष्टि से आज दुर्गा सप्तशती के संपूर्ण अध्याय का पाठ करना और वाल्मीकि रामायण की सुंदर कांड का पाठ करना अत्यंत शुभकारी सिद्ध होगा. इससे जीवन में शुभत्व और संतुलन की वृद्धि होगी.
About the Author
मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और लोकल 18 तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले…और पढ़ें


