राखी किस दिशा में मुख करके बंधवाना चाहिए? ज्योतिषाचार्य से दूर करें कंफ्यूजन, भाई-बहन के बीच बढ़ेगा प्रेम

राखी किस दिशा में मुख करके बंधवाना चाहिए? ज्योतिषाचार्य से दूर करें कंफ्यूजन, भाई-बहन के बीच बढ़ेगा प्रेम

Raksha Bandhan 2025: सनातन धर्म में होली-दिवाली की तरह रक्षाबंधन का पर्व बहुत खास माना जाता है. यह त्योहार भाई-बहनों के पवित्र प्रेम का प्रतीक है. यह पर्व हर वर्ष श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि पर मनाया जाता है. इस बार रक्षाबंधन का त्योहार 09 अगस्त 2025 दिन शनिवार को मनाया जा रहा है. इस बार रक्षाबंधन को भद्रा न होने से पूरे दिन बिना किसी दुविधा के भाइयों की कलाई पर राखी बांधी जा सकेंगी. इतना तो ठीक है, लेकिन कुछ और भी सवाल हैं जो लोगों के जहन में होते हैं. जैसे कि, राखी बांधते समय भाई का मुंह किस दिशा में हो? बहन किस दिशा में मुख करके भाई के तिलक करे? अगर बहन का भाई नहीं तो किसे बांधे राखी? इन सवालों के बारे में News18 को बता रहे हैं उन्नाव के ज्योतिषाचार्य पं. ऋषिकांत मिश्र शास्त्री-

जानिए राखी बांधने के समय किस दिशा में रखे मुंह

ज्योतिषाचार्य ऋषिकांत मिश्र बताते हैं कि, भाई को राखी बांधते समय बहन को दिशा का ध्यान रखना बेहद जरूरी है. ऐसा करने से भाई और बहन दोनों को ही शुभ फलों की प्राप्ति होती है. इसलिए ध्यान रखें कि, राखी बांधते समय भाई का मुख पूर्व दिशा की ओर हो और बहन का मुख पश्चिम दिशा की ओर. ये दोनों की दिशा भाई-बहन के लिए सबसे उत्तम मानी जाती हैं.

भाई नहीं तो किसे बांध सकते राखी

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, यदि आपका भाई नहीं है तो आप नीम, बरगद, आंवला, केला, शमी और तुलसी को राखी बांध सकती हैं. आंवला, नीम और बरगद में त्रिदेव यानी ब्रह्मा विष्णु और महेश का वास माना जाता है. आप इन वृक्षों को राखी बांधते हैं तो तीनों देवता बेहद प्रसन्न होते हैं. इसके अलावा, आप चचेरा भाई, ममेरा भाई या कोई धर्म का भाई हो, उसे भी राखी बांधना शुभ रहेगा.

राखी बांधते समय इस मंत्र का करें जाप

येन बद्धो बलि राजा, दानवेन्द्रो महाबल:। तेन त्वाम् प्रतिबद्धनामि,रक्षे माचल माचल:।। इस मंत्र का अर्थ है कि ‘जो रक्षा धागा परम कृपालु राजा बलि को बांधा गया था, वही पवित्र धागा मैं तुम्हारी कलाई पर बांधती हूं, जो तुम्हें सदा के लिए विपत्तियों से बचाएगा.

भाई के इस हाथ में राखी बांधना होगा शुभ

भाई को हमेशा दाहिने हाथ में राखी बांधना चाहिए. बता दें कि, दाहिने हाथ को कर्मों से जोड़ा जाता है. इसलिए इस हाथ में राखी बांधना शुभ माना गया है. इसलिए भाई के माथे पर उत्तर दिशा में मुख करके तिलक, चंदन, रोली, अक्षत लगाने के बाद दाएं हाथ में राखी बांध दें.

Source link

Previous post

Raksha Bandhan Mantra: भाई की कलाई पर राखी बांधते समय इस मंत्र का करें उच्चारण, तभी होगी विधि पूरी

Next post

क्या आपको मेहनत के बाद भी नहीं मिल रहा रिज़ल्ट ?, नहाने के पानी में ये 2 चीजें मिलाएं, खुलने लगेंगे रुकी हुई तरक्की और पैसों के रास्ते!

You May Have Missed