रक्षाबंधन पर बहन भाई को राखी न बांधे तो क्या होगा? हल्के में मत लीजिए, हो सकते हैं ये 3 नुकसान

रक्षाबंधन पर बहन भाई को राखी न बांधे तो क्या होगा? हल्के में मत लीजिए, हो सकते हैं ये 3 नुकसान

रक्षाबंधन का त्योहार बहन और भाई के प्रेम का प्रतीक है. रक्षाबंधन के अवसर पर बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधती हैं. उनका तिलक करके मिठाई खिलाती हैं और आरती भी उतारती हैं. इस मौके पर बड़ी बहन छोटे भाई को उपहार और आशीर्वाद देती हैं, वहीं बड़े भाई अपनी छोटी बहन को उपहार, प्यार और रुपए भी देते हैं. रक्षाबंधन एक ऐसा त्योहार हैं, जिसमें भाई कहीं पर भी हो, उस दिन बहन के घर जरूर जाता है, ऐसे ही बहन भी भाई के घर जाती है. यदि रक्षाबंधन के दिन कोई बहन अपने भाई को राखी न बांधे या कोई भाई अपनी बहन से राखी नहीं बंधवाता है तो क्या होगा?

बहन भाई को राखी नहीं बांधे तो क्या होगा?

1. नहीं मिलेगा आशीर्वाद का सुरक्षा कवच
रक्षाबंधन को प्रेम का त्योहार मानते हैं. इस दिन बहन अपने भाई को राखी नहीं बांधती है तो दोनों एक दूसरे के प्रेम से वंचित हो जाएंगे. उस प्रेम में छिपा आशीर्वाद बहन और भाई दोनों के लिए कल्याणकारी होता है. कहते हैं कि आशीर्वाद एक सुरक्षा कवच की तरह काम करता है. हिंदू धर्म में भगवान, देवी, देवताओं, ऋषि-मुनियों, सिद्ध व्यक्तियों के आशीर्वाद के लिए लोग कठिन तपस्या करते थे. उनके माध्यम से व्यक्ति का कल्याण होता था. इसीलिए रक्षाबंधन पर बहन घर से दूर रहने वाले अपने भाई को राखी जरूर भेजती है. त्योहार के दिन भाई उस राखी को बड़े ही प्रेम से अपनी कलाई पर बांधता है और खुश होता है.

2. खराब हो सकता है भाई का बुध ग्रह
ज्योतिष शास्त्र में नवग्रहों का संबंध परिवार के सदस्यों से भी होता है. जैसे सूर्य ग्रह का संबंध पिता से, चंद्रमा का माता से होता है, वैसे ही बुध ग्रह का संबंध बहन, बुआ, मौसी आदि से होता है. रक्षाबंधन के दिन जब बहन भाई को राखी बांधती हैं तो भाई के उपहार और प्रेम से वह खुश होती है. उसके खुश होने से भाई की कुंडली का बुध ग्रह शुभ फलदायी होता है. यदि किन्हीं कारणों से आपकी बहन दुखी है, वह आपके खुश नहीं है तो आपका बुध ग्रह खराब होता है. बुध के खराब होने से आपकी वाणी, बुद्धि, तर्कशक्ति, बिजनेस, करियर आदि पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है.

3. बहन का मंगल ग्रह होगा खराब
रक्षाबंधन पर बहन अपने भाई को राखी नहीं बांधती है तो उसका मंगल ग्रह खराब हो सकता है. ज्योतिषशास्त्र में मंगल ग्रह का संबंध छोटे भाई से होता है. मंगल ग्रह को साहस और पराक्रम का प्रतीक माना जाता है. खराब मंगल का अशुभ प्रभाव बहन के जीवन में देखने को मिल सकता है.

जिनके भाई या बहन न हों तो वे क्या करें?

आपका सवाल हो सकता है कि जिनके भाई या बहन न हों तो वे क्या करें? ऐसी स्थिति में आप रक्षाबंधन पर अपने इष्ट देव को राखी अर्पित करें. उनकी कृपा आप पर होगी. वैसे भी इस बार का रक्षाबंधन 9 अगस्त शनिवार को है, ऐसे में आप संकटमोचन हनुमान जी को राखी अर्पित करें. वीर बजरंगबली आपकी रक्षा करेंगे.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

Source link

You May Have Missed