मेष राशि के जातकों का ऐसा गुजरेगा दिन, जानिए क्या रहेगा खास
Last Updated:
Aaj ka Mesh Rashifal 18 October 2025, Aries Horoscope Today: ज्योतिष के विद्यवान अखिलेश अग्रहरि ने लोकल 18 से बताया कि व्यवसाय के लिए आज ग्रहों की चाल अनुकूल है.
Aaj Ka Mesh Rashifal 18 October 2025 (आज मेष राशि राशिफल): ज्योतिष शास्त्र के अनुसार प्रतिदिन ग्रहों की चाल बदलती रहती है. ग्रहों की बदलती चाल अलग-अलग राशियों के फलों पर प्रभाव डालता है, जिससे स्वास्थ्य से लेकर व्यवसाय तक प्रभावित होता है. 12 प्रमुख राशियों में एक मेष राशि के जातकों का आज का दिन व्यवसाय के नजरिए से थोड़ा सा अनुकूल रह सकता है. स्वास्थ्य के लिहाज से आज का दिन अन्य दिनों की अपेक्षा थोड़ा सा बेहतर हो सकता है. आज लव लाइफ में थोड़ी अनबन होने के उम्मीद है. हालांकि, देर शाम तक रिश्तों में मधुरता आ जाएगी और पुनः विश्वास कायम हो जाएगा.
ज्योतिष के विद्यवान अखिलेश अग्रहरि ने लोकल 18 से बताया कि व्यवसाय के लिए आज ग्रहों की चाल अनुकूल है. ऐसे में आज मुनाफा होने की उम्मीद है. नए व्यवसाय की भी शुरू होने के योग बन रहे हैं. आज अचानक से धन लाभ हो सकता है. किसी को दिया गया कर्ज भी वापस मिलने की उम्मीद है. नौकरी के लिहाज से भी आज का दिन बेहतर रहेगा. हालांकि, आज थोड़ा ज्यादा काम करना पड़ सकता है. मिला-जुलाकर नौकरी और व्यवसाय के लिए आज का दिन बेहतर और सुखमय रहेगा.
हो सकता है मतभेद
ज्योतिष के जानकार अखिलेश अग्रहरि ने बताया कि लव लाइफ आज बेहतरीन रहेगी. आज प्रेमिका को महंगे गिफ्ट दिला सकते हैं. जिस वजह से आर्थिक स्थिति डगमगा सकती है. ऐसे में खर्चों पर विशेष नियंत्रण रखें. प्रेमिका की कुछ बातों को लेकर आज अन-बन होने का भी अनुमान है. आज रिश्तेदारों से भी मतभेद हो सकते हैं. पारिवारिक रिश्ते मिले-जुले हुए रहेंगे.
ऐसा रहेगा स्वास्थ्य
अखिलेश अग्रहरि ने बताया कि आज का दिन आत्मविश्वास व ऊर्जा से भरा हुआ होगा, जिससे स्वास्थ्य प्रभावित नहीं होगा. हालांकि, काम अत्यधिक होने की वजह से तनाव होने की उम्मीद है. स्वास्थ्य बेहतर रखने के लिए योग शुरू कर सकते हैं या फिर जिम जॉइन कर लें. यह स्वास्थ्य के लिए बेहतर होगा.
ये हैं शुभ अंक व रंग
अखिलेश अग्रहरि ने बताया कि आज शुभ अंक तीन होगा. वहीं, शुभ रंग नारंगी व सुनहरा होगा. यह आपके लिए शुभ फलकारक होंगे. आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए घर में खाली पड़े बर्तनों में कांसे का टुकड़ा रख दें. यह विशेष फलकारक होगा. नियमित हनुमान चालीसा का पाठ कर सकते हैं.