मकर संक्रांति पर साल में सिर्फ एक बार खुली माता वैष्णो देवी की प्राचीन गुफा, पूजा के बाद श्रद्धालुओं का दर्शन शुरू, जानिए खासियत

मकर संक्रांति पर साल में सिर्फ एक बार खुली माता वैष्णो देवी की प्राचीन गुफा, पूजा के बाद श्रद्धालुओं का दर्शन शुरू, जानिए खासियत

Last Updated:

Makar Sankranti Vaishno Devi: मकर संक्रांति के पावन अवसर पर माता वैष्णो देवी की प्राचीन गुफा श्रद्धालुओं के लिए खोल दी गई है. यह गुफा साल में केवल एक बार मकर संक्रांति पर ही खोली जाती है. आज दोपहर विधिवत पूजा अर्चना के बाद श्रद्धालुओं को दर्शन कराए जा रहे हैं. प्राचीन गुफा करीब एक महीने तक श्रद्धालुओं के लिए खुली रहेगी. श्राइन बोर्ड और प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं.

ख़बरें फटाफट

माता वैष्णो देवी प्राचीन गुफा. (File Photo)
Makar Sankranti Vaishno Devi: मकर संक्रांति के पावन पर्व पर माता वैष्णो देवी के भक्तों के लिए एक विशेष अवसर सामने आया है. इस शुभ दिन पर माता वैष्णो देवी की प्राचीन गुफा श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दी गई है. यह गुफा साल में केवल एक बार मकर संक्रांति के मौके पर ही खोली जाती है, इसलिए इसका धार्मिक महत्व बेहद खास माना जाता है. हर साल की तरह इस बार भी देश के अलग अलग हिस्सों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु माता के इस दुर्लभ दर्शन के लिए कटरा पहुंचे हैं. आज दोपहर विधिवत पूजा अर्चना संपन्न होने के बाद श्रद्धालुओं को प्राचीन गुफा से माता वैष्णो देवी के दर्शन कराए जा रहे हैं.

पूजा के बाद जैसे ही दर्शन शुरू हुए, पूरे क्षेत्र में माता के जयकारों से माहौल भक्तिमय हो गया. बताया गया है कि यह प्राचीन गुफा करीब एक महीने तक श्रद्धालुओं के लिए खुली रहेगी, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस पावन अवसर का लाभ उठा सकें.

साल में सिर्फ एक बार खुलती है प्राचीन गुफा
माता वैष्णो देवी की यह प्राचीन गुफा सामान्य दिनों में बंद रहती है और इसे केवल मकर संक्रांति पर ही खोला जाता है. मान्यता है कि इस गुफा से माता के दर्शन करना अत्यंत पुण्यदायी होता है. श्रद्धालुओं का विश्वास है कि यहां दर्शन करने से मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं और जीवन में सुख शांति आती है.

श्रद्धालुओं में दिखा खास उत्साह
दर्शन शुरू होते ही श्रद्धालुओं में खास उत्साह देखने को मिल रहा है. परिवार के साथ आए भक्तों के साथ साथ बुजुर्ग और युवा श्रद्धालु भी माता के दर्शन के लिए कतारों में नजर आए. कई श्रद्धालु इसे जीवन का सबसे सौभाग्यशाली पल बता रहे हैं.

सुरक्षा और व्यवस्थाओं के पूरे इंतजाम
श्राइन बोर्ड और जिला प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को लेकर व्यापक इंतजाम किए गए हैं. अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं और पूरे क्षेत्र में निगरानी रखी जा रही है. दर्शन व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए अलग अलग टीमें लगातार काम कर रही हैं, ताकि किसी को किसी तरह की परेशानी न हो.

सेहत की समस्या, रिलेशनशिप की उलझन, पैरेंटिग, लाइफस्टाइल, फैशन, पूजा-पाठ, ग्रह-नक्षत्र आदि से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी चाहिए तो आप अभी इस WhatsApp लिंक पर क्लिक करें.
vaishno devi yatra, vaishno devi crowd, vaishno devi news, vaishno devi latest news, vaishno devi today news, new year vaishno devi yatra, vaishno devi bhawan, वैष्णो देवी यात्रा, वैष्णो देवी भीड़, वैष्णो देवी न्यूज, वैष्णो देवी लेटेस्ट न्यूज, वैष्णो देवी टुडे न्यूज, नया साल वैष्णो देवी यात्रा, वैष्णो देवी भवन

क्यों खास है मकर संक्रांति
मकर संक्रांति को सूर्य के उत्तरायण होने का पर्व माना जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन किए गए पूजा पाठ और दर्शन का फल कई गुना बढ़ जाता है. इसी कारण माता वैष्णो देवी की प्राचीन गुफा को इसी दिन श्रद्धालुओं के लिए खोला जाता है.

आस्था और विश्वास का अनोखा संगम
माता वैष्णो देवी की प्राचीन गुफा श्रद्धा और विश्वास का प्रतीक मानी जाती है. भक्तों का मानना है कि यहां दर्शन करने से आत्मिक शांति मिलती है और जीवन की कठिनाइयों से लड़ने की शक्ति मिलती है.

About the Author

authorimg

Mohit Mohit

मीडिया इंडस्ट्री में 8+ साल का अनुभव, ABP, NDTV, दैनिक जागरण और इंडिया न्यूज़ जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों से जुड़कर काम किया। लाइफस्टाइल, धर्म और संस्कृति की कहानियों को रोचक अंदाज़ में प्रस्तुत करने का खास हुनर।…और पढ़ें

homedharm

मकर संक्रांति पर साल में सिर्फ एक बार खुली माता वैष्णो देवी की प्राचीन गुफा

Source link

Previous post

इस तारीख में पैदा हुए लोग होते हैं अमीर, जीते हैं लग्जरी जिंदगी, आप भी मिलाएं अपना मूलांक नंबर

Next post

अपने नक्षत्र में आ रहे शनिदेव, इन 3 राशि वालों का बुरा समय होगा खत्म, अब रंक से राजा बना देंगे!

You May Have Missed