मंगल के साथ मिलने वाले हैं राहु, इन राशि के जीवन में हो सकती है उथल-पुथल
Last Updated:
ज्योतिषाचार्य पंडित शत्रुघ्न झा ने बताया कि कुंभ राशि के जातकों के लिए यह गोचर विशेष रूप से प्रभावी होगा. इस राशि में मंगल लग्न भाव में प्रवेश कर रहे हैं. इससे स्वभाव में चिड़चिड़ापन और गुस्से की अधिकता हो सकती है.
जमुई. फरवरी माह में ग्रहों की चाल बदलने वाली है, जिसका असर पांच राशि के जातकों पर पड़ेगा. इस गोचर के कारण कई राशि के जातकों के जीवन में उथल पुथल मच सकती है. ज्योतिषाचार्य पंडित शत्रुघ्न झा बताते हैं 23 फरवरी को ग्रहों के सेनापति मंगल कुंभ राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि मंगल को अग्नि तत्व का कारक माना जाता है, जबकि कुंभ राशि वायु तत्व से जुड़ी है. खास बात यह है कि कुंभ राशि में पहले से ही राहु विराजमान हैं. ऐसे में कुंभ राशि में राहु और मंगल की युति से अंगारक योग का निर्माण होगा. उन्होंने बताया कि यह योग बेहद प्रभावशाली और उग्र माना जाता है. करीब 18 साल बाद बन रहा यह दुर्लभ संयोग कई राशियों के लिए जहां ऊर्जा और परिवर्तन ला सकता है, वहीं कुछ राशियों के लिए यह समय सावधानी और संयम बरतने का संकेत दे रहा है.
ज्योतिषाचार्य पंडित शत्रुघ्न झा बताते हैं कि वृषभ राशि के लिए मंगल का यह गोचर कर्म भाव में हो रहा है, जिससे कार्यक्षेत्र में दबाव बढ़ने की संभावना है. नौकरीपेशा लोगों को वरिष्ठ अधिकारियों से मतभेद या काम में रुकावटों का सामना करना पड़ सकता है. आवेश में लिया गया कोई भी फैसला आर्थिक नुकसान का कारण बन सकता है. सुख-सुविधाओं में कमी महसूस हो सकती है, जिससे मानसिक तनाव बढ़ेगा. वाहन चलाते समय विशेष सावधानी बरतना चाहिए.
सिंह राशि के जातकों के जीवन में आएगा यह बदलाव
ज्योतिषाचार्य ने बताया कि सिंह राशि के जातकों के लिए मंगल का गोचर सप्तम भाव में हो रहा है. इसका असर साझेदारी और दांपत्य जीवन पर देखने को मिल सकता है. व्यापार में जल्दबाजी या बिना सोचे-समझे निर्णय नुकसानदायक साबित हो सकते हैं. कार्यक्षेत्र में अचानक बदलाव मानसिक दबाव बढ़ाएगा. निजी रिश्तों में धैर्य की कमी विवाद को जन्म दे सकती है. कन्या राशि के लिए मंगल का गोचर छठे भाव में होगा, जिससे स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां और विरोधियों की सक्रियता बढ़ सकती है. धन के लेन-देन से फिलहाल दूरी बनाए रखना बेहतर होगा. सफलता पाने के लिए अधिक मेहनत करनी पड़ेगी, अन्यथा अपेक्षित परिणाम नहीं मिल पाएंगे. इस दौरान मान-सम्मान को लेकर भी सतर्क रहने की जरूरत है.
कुंभ राशि के जीवन में आ सकते हैं बड़े बदलाव
ज्योतिषाचार्य ने बताया कि कुंभ राशि के जातकों के लिए यह गोचर विशेष रूप से प्रभावी होगा. उन्होंने बताया कि इस राशि में मंगल लग्न भाव में प्रवेश कर रहे हैं. इससे स्वभाव में चिड़चिड़ापन और गुस्से की अधिकता हो सकती है. भावनाओं में बहकर लिया गया कोई भी निर्णय नुकसान पहुंचा सकता है. वाहन सावधानी से चलाने की आवश्यकता होगी, क्योंकि चोट या दुर्घटना की आशंका बनी रहेगी. आर्थिक मामलों में उतार-चढ़ाव और पारिवारिक तनाव भी बढ़ सकता है. मीन राशि के जातकों के लिए मंगल का गोचर द्वादश भाव में होगा, जिससे खर्चों में अचानक बढ़ोतरी हो सकती है. अनावश्यक यात्राएं करनी पड़ सकती हैं और निवेश से जुड़े फैसलों में जोखिम से बचना जरूरी होगा. गुप्त शत्रु सक्रिय रह सकते हैं, जिससे मानसिक तनाव बढ़ेगा और नींद प्रभावित हो सकती है. नौकरीपेशा लोगों को कार्यस्थल पर चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है.
About the Author
with more than more than 5 years of experience in journalism. It has been two and half year to associated with Network 18 Since 2023. Currently Working as a Senior content Editor at Network 18. Here, I am cover…और पढ़ें


