भक्ति का असर जल्दी चाहिए? जानिए कलयुग में किस देवता की पूजा सबसे फलदायक है

भक्ति का असर जल्दी चाहिए? जानिए कलयुग में किस देवता की पूजा सबसे फलदायक है

Kalyug Most Powerful God: हम जिस युग में जी रहे हैं, उसे कलयुग कहा जाता है. कहते हैं कि इस युग में भक्ति करना आसान तो है, लेकिन सही तरीके से की जाए तो उसका असर जल्दी होता है. बहुत से लोग दिन-रात पूजा-पाठ करते हैं, पर उन्हें वैसा फल नहीं मिलता जैसी उन्हें उम्मीद होती है. इसका एक बड़ा कारण यह है कि वो सही भावना से भक्ति नहीं कर रहे होते हैं. इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि कलयुग में कौन से देवता जल्दी खुश होते हैं, पूजा-पाठ करते हुए कौन सी बातों का ध्यान रखना चाहिए और नहाते समय कौन सा नाम लेना सबसे शुभ माना गया है. पूरी जानकारी आसान और सीधी भाषा में मिलेगी, जिससे हर कोई समझ पाए. इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा.

कलयुग में सबसे जल्दी प्रसन्न होने वाले देवता
कलयुग में हनुमान जी को सबसे जल्दी प्रसन्न होने वाला देवता माना जाता है. कहा जाता है कि वे इस युग के संरक्षक हैं और आज भी धरती पर मौजूद हैं. हनुमान जी को भगवान श्रीराम के सबसे प्रिय भक्त के रूप में जाना जाता है. जो व्यक्ति सच्चे मन से हनुमान जी का नाम लेता है या उनकी पूजा करता है, उसके जीवन से बुराइयां, डर और नकारात्मकता दूर हो जाती है. हनुमान जी के 108 नामों का जाप अगर रोज़ सुबह किया जाए, तो उनके आशीर्वाद से जीवन में चमत्कारी बदलाव आ सकते हैं, ये नाम न सिर्फ मानसिक शांति देते हैं, बल्कि जीवन की कई मुश्किलों को भी आसान बना देते हैं.

यह भी पढ़ें – ये 4 शुभ संकेत बताते हैं कि जल्द ही आपकी किस्मत पलटने वाली है, इन्हें नज़रअंदाज़ न करें, जीवन में दिखेगा असर

पूजा करने वाले लोग दुखी क्यों रहते हैं?
अक्सर लोग ये सवाल करते हैं कि “हम तो रोज़ पूजा-पाठ करते हैं, फिर भी दुखी क्यों रहते हैं?” इसका जवाब ये है कि ज़्यादातर लोग भक्ति तो करते हैं, लेकिन उसके पीछे की भावना सही नहीं होती हैं.
वे भगवान से कुछ पाने के इरादे से पूजा करते हैं, यानी ‘सकाम भक्ति’. जबकि असली भक्ति बिना किसी लालच के होती है. जब आप केवल भगवान को धन्यवाद देने, उनसे जुड़ने या उन्हें याद करने के लिए पूजा करते हैं, तब ही उसका असर दिखता है. वरना ये सिर्फ एक रूटीन बन जाता है, जिसमें भावना नहीं होती हैं.

नहाते समय किसका नाम लेना चाहिए?
शास्त्रों में सुबह नहाते वक्त गंगा जी का नाम लेना बेहद शुभ माना गया है.
भले ही आप गंगा में स्नान न कर रहे हों, लेकिन अगर आप नहाते समय 3, 5 या 7 बार “गंगे, गंगे, गंगे” बोलते हैं, तो ऐसा माना जाता है कि गंगा जल के समान ही शुद्धि मिलती है.

यह परंपरा वेदों और पुराणों में बताई गई है. इसका मकसद सिर्फ पवित्रता नहीं, बल्कि मानसिक शांति और सकारात्मक शुरुआत भी है.
गंगा का नाम लेने से मन शांत होता है, और दिन की शुरुआत अच्छा सोचकर होती है.

Source link

Previous post

आज कन्या राशिवाले करेंगे मौज-मौस्ती, मकर का पार्टनर से होगा टकराव, मीन रहेंगे तनाव में, जानें लव राशिफल

Next post

Aaj ka Makar Rashifal: जल्दबाजी से बचें, लेन-देन में बरतें सावधानी, परिवार में तनाव की संभावना

You May Have Missed