बुध मीन राशि में अस्त, 10 दिन तक कुंभ समेत इन 4 राशियों को सावधान रहने की जरूरत
Last Updated:
Budh Asta 2025: बुध ग्रह 17 मार्च को मीन राशि में अस्त होने जा रहे हैं. बुध ग्रह जब अस्त होंगे तो कमजोर अवस्था में पहुंच जाएंगे, जिससे बुध ग्रह का शुभ प्रभाव मनुष्य व जीव जंतुओं को कम मिलेगा. आइए जानते हैं बुध …और पढ़ें
बुध मीन राशि में अस्त
हाइलाइट्स
- बुध ग्रह 17 मार्च को मीन राशि में अस्त होंगे.
- मिथुन, सिंह, तुला, और कुंभ राशियों को सावधान रहना चाहिए.
- बुध अस्त से नौकरी, कारोबार, और शिक्षा में समस्याएं हो सकती हैं.
Mercury Combust in Pisces: बुध ग्रह ग्रह 17 मार्च को 7 बजकर 31 मिनट पर वक्री अवस्था से अस्त होने जा रहे हैं. इसके बाद वह 10 दिन बाद 28 मार्च को इसी राशि में उदय भी हो जाएंगे. वैदिक ज्योतिष के अनुसार, जब कोई ग्रह अस्त हो जाता है तो वह कमजोर अवस्था में पहुंच जाता है और वह अपने सारी शक्तियां खो देता है, जिसकी वजह से ग्रह का शुभ प्रभाव नहीं मिल पाता है. मिथुन और कन्या राशि के स्वामी बुध नौकरी, कारोबार, बुद्धि, शिक्षा, तर्क आदि के कारक ग्रह हैं, ऐसे में जब बुध अस्त हो रहे हैं तो एकाग्रता में कमी, याददाश्त का कमजोर होना, सीखने की क्षमता में कमी आना और नौकरी व कारोबार में परेशानी होने जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. बुध ग्रह के मीन राशि में अस्त होने से मिथुन समेत कई राशियों को 10 दिन परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. आइए जानते हैं बुध के अस्त होने से किन किन राशियों को उतार चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है.
बुध अस्त का मिथुन राशि पर प्रभाव
बुध ग्रह आपकी राशि से 10वें भाव में अस्त होने जा रहे हैं. इस दौरान रोजमर्रा के जीवन में समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है और बने बनाए कार्यों में बाधा आ सकती है. इस अवधि में कोई भी अनैतिक कार्य करने से बचें अन्यथा अपना मान-सम्मान खो सकते हैं. अगर आप इस अवधि में नौकरी बदलने का विचार बना रहे हैं तो आप ज्यादा उम्मीद ना करें और फिलहाल जहां हैं, वही रहें. वहीं व्यापारियों को कोई नई डील करने से बचना चाहिए अन्यथा हानि हो सकती है. लव लाइफ में धैर्य बनाए रखें और किसी भी तरह के विवाद या मतभेद से दूर रहें.
बुध अस्त का सिंह राशि पर प्रभाव
बुध ग्रह आपकी राशि से आठवें भाव में अस्त होने जा रहे हैं. इस दौरान धन की बचत कर पाने में समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है और धन कमाने में भी परेशानी हो सकती है. अगर आप नया बिजनस शुरू करना चाहते हैं तो इस अवधि यह फैसला टाल देने में ही भलाई है. नौकरी करने वालों को अधिकारियों का साथ कम मिलेगा और वे आपके काम से ज्यादा संतुष्ट नहीं दिखाई देंगे. जीवनसाथी के साथ किसी भी तरह के विवाद या बहसबाजी से दूर रहें अन्यथा पर्सनल लाइफ में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. इस अवधि में पिताजी के स्वास्थ्य पर धन खर्च और भागदौड़ करनी पड़ सकती है.
बुध अस्त का तुला राशि पर प्रभाव
बुध ग्रह आपकी राशि से छठवें भाव में अस्त होने जा रहे हैं. इस दौरान पर्सनल लाइफ में कठिनाइयों का अनुभव हो सकता है और अचानक धन हानि की आशंका भी बन रही है, जिसकी वजह से आप हताश नजर आ सकते हैं. इस अवधि में बिजनस से जुड़ा कोई भी बड़ा निर्णय लेने से बचें अन्यथा और ज्यादा नुकसान हो सकता है. बुध ग्रह के अस्त होने से इस अवधि में आप ज्यादा बचत नहीं कर पाएंगे और औसत रूप से ही पैसा कमाने की स्थिति में होंगे. संतान की किसी बात या व्यवहार से परेशानी हो सकती है और आपका जरूर काम भी अटक सकता है.
बुध अस्त का कुंभ राशि पर प्रभाव
बुध ग्रह आपकी राशि से दूसरे भाव में अस्त होने जा रहे हैं. इस दौरान आपकी जिम्मेदारियां बढ़ सकती हैं और कुछ अनचाही यात्रा भी करनी पड़ सकती है, जिसकी वजह से स्वास्थ्य संबंधी समस्या का सामना करना पड़ सकता है. बुध की अवस्था से आपके खर्चे बढ़ सकते हैं और कर्ज भी भी बढ़ सकता है. घर के किसी सदस्य पर काफी धन खर्च हो सकता है और लव लाइफ में बेकार के विवाद या मतभेद का सामना करना पड़ सकता है. इस राशि के छात्रों की एकाग्रता में परेशानी हो सकती है और याद करने की क्षमता भी कमजोर हो सकती है.
March 17, 2025, 14:40 IST
बुध मीन राशि में अस्त, 10 दिन तक इन 4 राशियों को सावधान रहने की जरूरत