बालकनी का दक्षिण दिशा में होना खतरनाक? काला और लाल फूल भी शुभ नहीं, पीछे पड़ जाएंगी बुरी शक्तियां
Last Updated:
Balcony as per vastu shastra : हर व्यक्ति अपना आशियाना चाहता है. अक्सर लोग नया घर लेते या बनाते समय कई बातों का ध्यान रखते हैं, लेकिन एक जरूरी बात पर ध्यान नहीं देते हैं. ये गलती आगे चलकर भारी पड़ती है. ये है वास्तु के हिसाब से घर की बालकनी का होना. अयोध्या के ज्योतिष पंडित कल्कि राम बताते हैं कि व्यक्ति को घर लेने से पहले दिशा और मुहूर्त के अलावा वास्तु शास्त्र का भी ध्यान रखना चाहिए. पूर्व और उत्तर दिशा में बालकनी का होना काफी शुभ माना जाता है.
लोग बजट के हिसाब से घर में अच्छा खासा स्पेस भी चाहते हैं. चाहते हैं कि घर के कमरे, किचन, बाथरूम और बालकनी सबकुछ एकदम परफेक्ट हो. वास्तु शास्त्र के अनुसार, इनका सही दिशा में होना भी जरूरी है. अगर आप भी घर लेने या बनाने जा रहे हैं, तो आपको कुछ नियमों का पालन करना होगा.

अयोध्या के ज्योतिष पंडित कल्कि राम बताते हैं कि व्यक्ति को घर लेने से पहले दिशा और मुहूर्त के अलावा वास्तु शास्त्र का विशेष ध्यान देना चाहिए. घर लेते समय अथवा नया घर बनाते समय इस बात का विशेष ध्यान रहे कि किचन किस दिशा में रहे, बालकनी किस दिशा में रहे. अगर सही दिशा में वास्तु के अनुसार बालकनी अथवा किचन होता है, तो व्यक्ति के जीवन में हमेशा सकारात्मक बदलाव देखने को मिलता है.

अक्सर लोग बालकनी में ज्यादा वक्त बिताते हैं. हालांकि कम ही लोग इस तरफ ध्यान देते हैं कि घर की बालकनी वास्तु के हिसाब से किस दिशा में होनी चाहिए. पंडित कल्कि राम बताते हैं कि बालकनी हमेशा पूर्व अथवा उत्तर दिशा में होनी चाहिए. इस दिशा में बालकनी का होना काफी शुभ माना जाता है.
Add News18 as
Preferred Source on Google

अगर बालकनी पश्चिम दिशा में है तो भी ठीक-ठाक माना जाता है, लेकिन अगर बालकनी दक्षिण दिशा में है तो यह अशुभ प्रभाव दे सकता है. बालकनी में हमेशा हल्के रंग की ही पौधे लगाना चाहिए. काला और लाल रंग के साथ गहरे रंग के पौधे को भूलकर भी न लगाएं. बालकनी में हमेशा मनी प्लांट का पौधा लगाएं. तुलसी का पौधा भी लगा सकते हैं.

अगर बालकनी में धातु से बना कछुआ रख दिया जाए तो घर में नकारात्मक शक्तियां दूर होती हैं. बालकनी में स्वास्तिक के निशान वाली एक तस्वीर भी लगानी चाहिए. ऐसा करने से घर को बुरी नजर से मुक्ति मिलती है. हमेशा सुख-समृद्धि बनी रहती है.


