बहुत पॉवरफुल होता ये राजयोग, जातक को शासन-सत्ता तक दिलाता, आपकी कुंडली में तो नहीं

बहुत पॉवरफुल होता ये राजयोग, जातक को शासन-सत्ता तक दिलाता, आपकी कुंडली में तो नहीं

Neech Bhang Raj Yog: हर व्यक्ति की जन्मकुंडली में कई-कई राजयोग और दोष होते हैं पर आज हम जिस राजयोग की चर्चा करने जा रहे हैं, वह बहुत ही शक्तिशाली राजयोग है. वह इंसान को इतना कुछ देता है कि उसको फर्श से उठा कर अर्श पर तक रख देता है. इस राजयोग का नाम है नीचभंग राजयोग. जैसा इसके नाम से प्रतीत होता है जब आपकी कुंडली में कोई ग्रह अपनी नीच राशि में स्थित हो और उस किसी उच्च ग्रह की दृष्टि पड़े या साथ बैठा हो, तब यह राजयोग सक्रिय हो जाता है.

कब बनता है राजभंग योग
1- यदि किसी कुंडली में एक उच्च ग्रह के साथ एक नीच ग्रह स्थित हो तो कुंडली में नीचभंग राजयोग बनता है.

2- यदि कुंडली में कोई ग्रह अपनी नीच राशि में बैठा हो और उस राशि का स्वामी लग्न भाव या चंद्रमा से केंद्र स्थान में हो तो कुंडली में नीचभंग राजयोग बनता है.

यह भी पढ़ें: भगवान विष्णु का पहला अवतार कौन सा है? जल प्रलय से बचाने के लिए बने तारणहार, पढ़ें पौराणिक कथा

3- यदि किसी कुंडली में कोई ग्रह अपनी नीच राशि में हो और उस राशि में उच्च होने वाला ग्रह चंद्रमा से केंद्र स्थान में हो तो नीचभंग राजयोग बनता है.

4- यदि किसी कुंडली में नीच ग्रह के स्वामी की दृष्टि भी किसी नीच ग्रह पर हो तो नीचभंग राजयोग बनता है.

5- यदि किसी कुंडली में किसी ग्रह की नीच राशि का स्वामी और उसकी उच्च राशि का स्वामी केंद्र स्थान में हो तो नीचभंग राजयोग बनता है.

6- यदि किसी कुंडली में नीच का ग्रह वक्री हो तो नीचभंग राजयोग बनता है.

7- यदि नीच ग्रह जन्म कुंडली में नौवें घर में उच्च का है तो नीचभंग राजयोग बनता है.

नीच भंग राजयोग के फायदे
1- यदि किसी जातक की कुंडली में सूर्य की वजह से नीचभंग राजयोग बनता है तो उसे सरकार की तरफ से लाभ प्राप्त होता है.

2- यदि किसी कुंडली में बुध की वजह से नीचभंग राजयोग बनता है तो जातक के भाग्योदय का कारण उसके मित्र बनते हैं.

यह भी पढ़ें: इस तारीख को जन्मे लोग होते हैं बहुत पॉवरफुल, कार्यों में होते सफल, नेतृत्व के साथ निर्णय की भी होती अद्भुत क्षमता

3- यदि किसी कुंडली में चंद्रमा की वजह से नीचभंग राजयोग बनता है तो जातक के भाग्योदय का कारण उसकी माँ अथवा माता का परिवार बनता है.

4- यदि किसी कुंडली में मंगल की वजह से नीचभंग राजयोग बनता है तो जातक का भाग्योदय फ़ोर्स की नौकरी अथवा प्रॉपर्टी से रिलेटेड काम से भाग्योदय होगा.

5- यदि किसी कुंडली में गुरु की वजह से नीचभंग राजयोग बनता है तो जातक की बुद्धि, ज्ञान में वृद्धि होती है, श्रेष्ठ शिक्षक बनता है.

6- यदि किसी कुंडली में शुक्र की वजह से नीचभंग राजयोग बनता है तो जातक को प्रसिद्धि और पैसा पत्नी की तरफ से मिलता है.

7- यदि किसी कुंडली में शनि की वजह से नीचभंग राजयोग बनता है तो जातक व्यापार से बहुत अच्छा कमाता है.

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion

Source link

Previous post

इस दिशा में बेडरूम वालों को मुश्किल से होती है संतान, मिसकैरेज की भी आशंका, जानें वास्तु उपाय

Next post

मेष-मिथुन सहित 4 राशिवालों को होगा धन लाभ! आपके लिए कैसा रहेगा 8 सितंबर का दिन? पढ़ें भविष्यवाणी

You May Have Missed