बड़े बदलाव के लिए परिवर्तिनी एकादशी पर करें उपाय, 5 चीजों का दान दूर करेगा धन की कमी, कष्टों से मिलेगी मुक्ति!

बड़े बदलाव के लिए परिवर्तिनी एकादशी पर करें उपाय, 5 चीजों का दान दूर करेगा धन की कमी, कष्टों से मिलेगी मुक्ति!

हाइलाइट्स

अन्न दान करने से भगवान विष्णु खुश होते हैं अपने भक्तों पर कृपा बरसाते हैं.इस दिन पीले रंग के फल दान कर सकते हैं.

Parivartini Ekadashi 2024 : हिन्दू धर्म में एकादशी ति​थि का बड़ा महत्व है और यह दिन भगवान विष्णु को समर्पित होता है. इस दिन व्रत रखकर पूरे विधि विधान से श्रीहरि की पूजा की जाती है. माना जाता है कि, एकादशी का व्रत रखने से मृत्यु के बाद मोक्ष मिल जाता है. फिलहाल, भाद्रपद मास चल रहा है और इस माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी को परिवर्तिनी एकादशी के नाम से जाना जाता है. इस बार परिवर्तिनी एकादशी 14 सितंबर को पड़ रही है. कहा जाता है कि, इस दिन दान करने से आपको पुण्य फल की प्राप्ति होती है. किन चीजों का करना चाहिए दान? आइए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से.

1. अन्न दान
किसी भी धर्म में अन्न दान को महत्ता दी गई है क्योंकि यह मानव जाति के कल्याण में सहायक है और इसलिए इससे आपको अवश्य ही पुण्य फल की प्राप्ति होती है. ऐसा कहा जाता है कि अन्न दान करने से भगवान विष्णु खुश होते हैं अपने भक्तों पर कृपा बरसाते हैं.

यह भी पढ़ें – आपको भी सपने में दिखाई देता है पैसों से भरा पर्स? किस तरफ है इसका इशारा, जानें शुभ-अशुभ संकेत

2. पीले फल का दान
आपको बता दें कि, भगवान विष्णु को पीला रंग अत्यधिक पसंद है. इसलिए आप इस दिन पीले रंग के फल दान कर सकते हैं. इससे आपके जीवन में कभी अचानक परेशानियां नहीं आएंगी.

3. वस्त्र का दान
जीवन के लिए रोटी, कपड़ा का विशेष स्थान है और यदि आप किसी व्यक्ति को ये दो चीजें दान करते हैं तो इससे बड़ा पुण्य नहीं मिल सकता. इसलिए आप एकादशी के दिन वस्त्रों का दान ज़रूरतमंदों को करें. इससे लक्ष्मी देवी की कृपा आपको मिलेगी.

4. दाल का दान
दाल का दान करने से जीवन में सुख और समृद्धि आती है. ऐसा माना गया है कि दाल दान करने से आपको गुरुदोष से छुटकारा मिलता है. जिससे आपका जीवन सुखमय हो जाता है.

यह भी पढ़ें – दुखों का लगा है अंबार, शनिवार के दिन जरूर करें पीपल से जुड़े ये उपाय, इस मंत्र जाप से मिटेंगे कष्ट

5. तुलसी पौधा दान
भगवान विष्णु को तुलसी अत्यंत प्रिय है और इसलिए परिवर्तिनी एकादशी पर किसी को तुलसी का पौधा भी दान कर सकते हैं. इससे भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं और अपना आशीर्वाद भक्तों को प्रदान करते हैं.

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion

Source link

Previous post

Weekly Horoscope: मकर वालों के लिए ये सप्ताह 'कभी घी घना, कभी मुट्ठी भर चना' कहावत जैसा होगा, कुंभ मीन वालों का मान-सम्मान बढ़ेगा

Next post

सिर्फ चमकीले पत्थरों से नहीं बनेगी बात,नौ ग्रहों को मजबूत करना तो आजमाएं उपाय

You May Have Missed