फ्लैट खरीदने या किराए पर लेने की सोच रहे हैं? इन दिशाओं में लेने पर हो सकती है बड़ी परेशानी!

Last Updated:

Vastu Tips: कई लोग यह सोचते हैं कि अपार्टमेंट में वास्तु का प्रभाव नहीं पड़ता, लेकिन यह गलत धारणा है. अगर आप अपार्टमेंट खरीदते वक्त इन सरल वास्तु नियमों को अपनाएंगे, तो घर में सुख, शांति और समृद्धि बनी रहेगी.

फ्लैट के लिए वास्तु टिप्स

हाइलाइट्स

  • फ्लैट का मुख्य द्वार उत्तर, पूर्व या उत्तर-पूर्व दिशा में होना शुभ है.
  • फ्लैट का दरवाजा लिफ्ट के सामने न हो, नकारात्मक ऊर्जा आती है.
  • बाथरूम और टॉयलेट पश्चिम या उत्तर-पश्चिम दिशा में होना चाहिए.

Vastu Tips: बहुत से लोग सोचते हैं कि फ्लैट ऊपरी मंजिल पर होने के कारण वास्तु का असर नहीं होता, लेकिन ऐसा नहीं है. वास्तु शास्त्र में कहा गया है कि चाहे घर जमीन को न छू रहा हो, फिर भी वह धरती से जुड़ा होता है. इसलिए फ्लैट खरीदते समय और किराए पर लेते वक्त वास्तु के नियमों को ध्यान में रखना जरूरी है. अपार्टमेंट में भी ऊर्जा संतुलन उतना ही महत्वपूर्ण है जितना कि एक सामान्य मकान में. आइए जानते हैं वास्तु शास्त्री रवि पाराशर से इसके बारे में फ्लैट खरीदते और किराए पर लेते वक्त किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.

मुख्य द्वार
अपार्टमेंट का मुख्य द्वार उत्तर, पूर्व या उत्तर-पूर्व दिशा में होना सबसे शुभ माना जाता है, क्योंकि ये दिशाएं सकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करती हैं. दक्षिण या दक्षिण-पश्चिम दिशा में दरवाजा होना अशुभ माना जाता है.

लिफ्ट के सामने दरवाजा न हो
फ्लैट का दरवाजा सीधा लिफ्ट के सामने न खुले, इससे नकारात्मक ऊर्जा घर में प्रवेश करती है. इस तरह का फ्लैट खरीदने से बचें. इससे परिवार की तरक्की में बाधा आ सकती है.

ये भी पढ़ें- Vastu Tips: दूसरों के घर से भूलकर भी न लेकर आएं ये 6 चीजें, कंगाल हो जाएगा हंसता-खेलता परिवार!

टॉयलेट और बाथरूम की दिशा
बाथरूम और टॉयलेट पश्चिम या उत्तर-पश्चिम दिशा में होना चाहिए. उत्तर-पूर्व दिशा में टॉयलेट होना बहुत अशुभ होता है. ऐसे फ्लैट में रहने से पति-पत्नी के बीच मनमुटाव बना रहता है.

सबसे अच्छा फ्लोर कौन सा है?
ग्राउंड फ्लोर या पहली मंजिल सबसे अच्छा माना जाता है. बहुत ऊपरी मंजिलों पर वास्तु का प्रभाव थोड़ा कम होता है.

कौनसी दिशा सबसे अच्छी मानी जाती है?
उत्तर-पूर्व (ईशान कोण) दिशा का फ्लैट सबसे शुभ माना जाता है. उत्तर या पूर्व दिशा का फ्लैट भी अच्छा होता है. दक्षिण या पश्चिम दिशा का फ्लैट अशुभ माना जाता है. दक्षिण या पश्चिम दिशा का फ्लैट लेने से परिवार में आर्थिक समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं.

बालकनी की दिशा
उत्तर या पूर्व दिशा में बालकनी होनी चाहिए. दक्षिण या पश्चिम दिशा में बालकनी होने से नकारात्मक ऊर्जा आती है.

ये भी पढ़ें- Swapna Shastra: अगर ये सपने आएं तो भूलकर भी किसी को न बताएं, कुछ ही समय में हो जाएंगे मालामाल!

अगर आप फ्लैट खरीद रहे हैं या किराए पर ले रहे हैं, तो इन वास्तु नियमों को ध्यान में रखकर आप अपने घर में सकारात्मक ऊर्जा और खुशहाली ला सकते हैं.

homeastro

फ्लैट खरीदने या किराए पर लेने की सोच रहे हैं? इन बातों को जरूर जांच लें

Source link

You May Have Missed