नौकरी, पैसा और प्रमोशन, जनवरी 2026 मे इन 4 राशियों के लिए ‘गोल्डन टाइम'

नौकरी, पैसा और प्रमोशन, जनवरी 2026 मे इन 4 राशियों के लिए ‘गोल्डन टाइम'

Last Updated:

January 2026 Horoscope: कुछ ही दिनों मे नया साल शुरू होने वाला है. हर कोई चाहता है हमारा नया वर्ष खुशहाली के साथ बीते, इसी कड़ी मे जनवरी के महीने मे कुछ राशियों के लिए भाग्यशाली रहेगा. ज्योतिषाचार्य आनंद भारद्वाज के अनुसार, जनवरी में कई ग्रहों के गोचर से बड़ी खुशखबर मिलनें के परिणाम मिलने वाले है. आइए जानते है वह लकी राशिया. 

January 2026 Rashifal : हिन्दू धर्म में ज्योतिष शास्त्र का विशेष महत्व है. हर कोई व्यक्ति यह चाहता है उसे आने वाले दिन के बारे मे पहले ही पता पड़ जाए. अभी दिसम्बर का महीना चल रहा है और कुछ ही दिनों मे साल 2026 की शुरुआत होने वाली है. हर कोई चाहता है हमारा नया साल खुशहाली, वैभव और प्रगति के साथ गुजरे, उज्जैन के ज्योतिष आचार्य आनंद भारद्वाज के अनुसार, कुछ राशियों के लिए यह महीना विशेष रूप से लाभकारी साबित हो सकता है, क्योंकि इस महीने कई ग्रह अपना राशि परिवर्तन करने वाले हैं. कुछ लोगों को नई नौकरी के अवसर मिलेंगे, तो कुछ का बैंक बैलेंस बढ़ेगा. वहीं, कुछ राशियों को चुनौतियों का सामना भी करना पड़ सकता है. आइए जानते हैं जनवरी का मासिक राशिफल किन लोगों के लिए शुभ रहेगा.

जानिए किन चार राशि की होंगी चांदी
मेष – ज्योतिषशास्त्र के अनुसार, इस राशि के लिए नया साल का पहला महीना खुशियां लेकर आने वाला है. नया वाहन खरीदने के योग बन रहे हैं. साथ ही पुरानी इच्छाएं पूरी हो सकती हैं. रुकी हुई योजनाओं से धन लाभ के योग बन रहे हैं. जो लोग पुलिस या सेना में जाने की तैयारी कर रहे हैं उनको अपने प्रयास में सफलता मिल सकती है. बीते दिनों आपकी तबीयत ठीक नहीं चल रही थी तो आपके स्वास्थ्य में सुधार होगा.

तुला – नए साल के शुरभारंभ मे इस राशि के जातक पर ग्रहो की कृपा बरसने वाली है. क्युकि ज्योति, इस महीने होने वाले शुभ गोचर से बहुत ही फायदा व लाभदायक रहेगा. बीते कई महीनों से चली आ रही आपकी चिंता परेशानियों का समाधान होगा और आप राहत ही सांस लेंगे. करियर संबंधी मामलों में भी अक्टूबर का महीना आपके लिए लाभदायक रहेगा. खास तौर पर दिवाली से आपके लिए अच्छा समय शुरू होगा. नौकरी में आपका प्रभाव बढेगा.

धनु – ज्योतिषशास्त्र के अनुसार, जनवरी का महीना इस राशि के लिए बड़ा ही शुभ रहने वाला है. धर्म कर्म के काम में आपकी रुचि, किसी धार्मिक स्थान की यात्रा का संयोग बनेगा. जो लोग घर परिवार से दूर रह रहे हैं उनको निकट संबंधियों से मिलने का मौका मिलेगा. आपके घर में किसी शुभ मांगलिक काम का संयोग बनेगा. कारोबार मे तेजी आएगी, क्योंकि आपकी कमाई में इस महीने बढ़ने वाली है.

मीन – नए साल मे इस राशि के जातक पर ईस्ट देव के साथ ग्रहो की भी कृपा बनी रहेगी. इस राशि वाले जातक को करियर में उन्नति के योग बन रहे हैं. सेहत का विशेष ध्यान रखने की जरुरत है.पारिवारिक जीवन में सुख शांति रहेगी. नौकरी में बोनस और उपहार मिलने का संयोग बनेगा. आपके लिए यह महीने फैमिली लाइफ के मामले में भी सुखद रहेगा.

About the Author

Amit Singh

7 वर्षों से पत्रकारिता में अग्रसर. इलाहबाद विश्वविद्यालय से मास्टर्स इन जर्नालिस्म की पढ़ाई. अमर उजाला, दैनिक जागरण और सहारा समय संस्थान में बतौर रिपोर्टर, उपसंपादक औऱ ब्यूरो चीफ दायित्व का अनुभव. खेल, कला-साह…और पढ़ें

homeastro

नौकरी, पैसा और प्रमोशन, जनवरी 2026 मे इन 4 राशियों के लिए ‘गोल्डन टाइम’

Source link

Previous post

Cancer Career Rashifal 2026: साल 2026 में कर्क वाले शनि से रहें थोड़ा सावधान, नौकरी व कारोबार में अटकाएंगे टांग लेकिन गुरु कृपा से होगा लाभ

Next post

बालकनी का दक्षिण दिशा में होना खतरनाक? काला और लाल फूल भी शुभ नहीं, पीछे पड़ जाएंगी बुरी शक्तियां

You May Have Missed