धनतेरस 2025: ये 6 चीजें घर लाएंगी परेशानी, जानें क्यों रहें सावधान
Last Updated:
धनतेरस पर कुछ चीजें खरीदने से बचना चाहिए जैसे लोहा, स्टील के बर्तन, सरसों का तेल, चमड़े का सामान और काले रंग की वस्तुएं, क्योंकि ये शनिदेव से जुड़ी मानी जाती हैं और अशुभ फल दे सकती हैं. वहीं, इस दिन सोना, चांदी, तांबा, पीतल, झाड़ू या दीपक खरीदना शुभ माना जाता है, जिससे घर में लक्ष्मी और समृद्धि का वास होता है.
धनतेरस पर लोहे से बनी चीजें खरीदना अशुभ माना गया है, खासकर जब यह दिन शनिवार को पड़े. ज्योतिष के अनुसार, लोहा शनि देव से जुड़ा होता है, और इस दिन लोहा लाने से शनि की नाराजगी हो सकती है.

शनिवार को सरसों का तेल शनि देव को चढ़ाया जाता है, लेकिन, इसे घर में खरीदकर लाना शुभ नहीं माना जाता. इस धनतेरस पर सरसों का तेल न खरीदें, वरना यह आपके घर की सुख-शांति पर असर डाल सकता है.

काला रंग शनिदेव का प्रतीक माना गया है. धनतेरस जैसे शुभ दिन पर काले कपड़े, जूते या कोई भी काली वस्तु खरीदने से बचें, नहीं तो इसका असर आपके सौभाग्य पर पड़ सकता है.

अक्सर लोग सोने-चांदी की जगह स्टील के बर्तन खरीद लेते हैं, लेकिन यह गलती नहीं करनी चाहिए. स्टील में लोहे का मिश्रण होता है, जो शनिवार के दिन अशुभ माना जाता है.

धनतेरस पर नया कलश, मटका या सुराही खरीदना शुभ होता है, लेकिन इन्हें खाली घर नहीं लाना चाहिए. इनमें थोड़ा जल, धनिया या चावल डालकर ही घर में प्रवेश करें, इससे लक्ष्मी का वास होता है.

धनतेरस के दिन चमड़े से बनी चीजें जैसे बेल्ट, जूते या पर्स खरीदना वर्जित माना गया है. चमड़ा जानवरों की खाल से बनता है, जो अशुद्ध समझा जाता है, और इस दिन इसका घर में आना अशुभ होता है.

धनतेरस के दिन सोना, चांदी, पीतल या तांबे की वस्तुएं खरीदना बेहद शुभ माना जाता है. इसके अलावा झाड़ू, दीपक या लक्ष्मी-गणेश की प्रतिमा लाकर पूजा करने से घर में सुख-समृद्धि आती है.


