धनतेरस 2025: ये 6 चीजें घर लाएंगी परेशानी, जानें क्यों रहें सावधान

धनतेरस 2025: ये 6 चीजें घर लाएंगी परेशानी, जानें क्यों रहें सावधान

Last Updated:

धनतेरस पर कुछ चीजें खरीदने से बचना चाहिए जैसे लोहा, स्टील के बर्तन, सरसों का तेल, चमड़े का सामान और काले रंग की वस्तुएं, क्योंकि ये शनिदेव से जुड़ी मानी जाती हैं और अशुभ फल दे सकती हैं. वहीं, इस दिन सोना, चांदी, तांबा, पीतल, झाड़ू या दीपक खरीदना शुभ माना जाता है, जिससे घर में लक्ष्मी और समृद्धि का वास होता है.

धनतेरस पर लोहे से बनी चीजें खरीदना अशुभ माना गया है, खासकर जब यह दिन शनिवार को पड़े. ज्योतिष के अनुसार, लोहा शनि देव से जुड़ा होता है, और इस दिन लोहा लाने से शनि की नाराजगी हो सकती है.

Local18

शनिवार को सरसों का तेल शनि देव को चढ़ाया जाता है, लेकिन, इसे घर में खरीदकर लाना शुभ नहीं माना जाता. इस धनतेरस पर सरसों का तेल न खरीदें, वरना यह आपके घर की सुख-शांति पर असर डाल सकता है.

Local18

काला रंग शनिदेव का प्रतीक माना गया है. धनतेरस जैसे शुभ दिन पर काले कपड़े, जूते या कोई भी काली वस्तु खरीदने से बचें, नहीं तो इसका असर आपके सौभाग्य पर पड़ सकता है.

Local18

अक्सर लोग सोने-चांदी की जगह स्टील के बर्तन खरीद लेते हैं, लेकिन यह गलती नहीं करनी चाहिए. स्टील में लोहे का मिश्रण होता है, जो शनिवार के दिन अशुभ माना जाता है.

Local18

धनतेरस पर नया कलश, मटका या सुराही खरीदना शुभ होता है, लेकिन इन्हें खाली घर नहीं लाना चाहिए. इनमें थोड़ा जल, धनिया या चावल डालकर ही घर में प्रवेश करें, इससे लक्ष्मी का वास होता है.

Local18

धनतेरस के दिन चमड़े से बनी चीजें जैसे बेल्ट, जूते या पर्स खरीदना वर्जित माना गया है. चमड़ा जानवरों की खाल से बनता है, जो अशुद्ध समझा जाता है, और इस दिन इसका घर में आना अशुभ होता है.

Local18

धनतेरस के दिन सोना, चांदी, पीतल या तांबे की वस्तुएं खरीदना बेहद शुभ माना जाता है. इसके अलावा झाड़ू, दीपक या लक्ष्मी-गणेश की प्रतिमा लाकर पूजा करने से घर में सुख-समृद्धि आती है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeastro

धनतेरस 2025: ये 6 चीजें घर लाएंगी परेशानी, जानें क्यों रहें सावधान

Source link

Previous post

Saptahik Rashifal 13 to 19 October 2025: मकर राशि वालों की इस सप्ताह बड़ी बाधाएं दूर होंगी, कुंभ और मीन राशि वाले सेहत, धन और रिलेशन का पूरा ध्यान रखें!

Next post

Ahoi Ashtami 2025 Tara Rise Time City Wise : अहोई अष्टमी पर तारे और चांद निकलने का समय, जानें नोएडा, आगरा दिल्ली, मुंबई समेत आपके शहर में कब होगा तारों का उदय

You May Have Missed