धनतेरस पर पीतल का कछुआ घर में क्यों लाना चाहिए? अगर लाएं तो इसे कहां रखें, जानिए इसका सही स्थान और महत्व

धनतेरस पर पीतल का कछुआ घर में क्यों लाना चाहिए? अगर लाएं तो इसे कहां रखें, जानिए इसका सही स्थान और महत्व

Last Updated:

Tortoise Vastu Benefit On Dhanteras: धनतेरस पर पीतल का कछुआ घर में रखने से राकेश चतुर्वेदी के अनुसार सुरक्षा, समृद्धि, सकारात्मक ऊर्जा और धन लाभ मिलता है. इसे उत्तर दिशा में पानी के बर्तन में रखें.

ख़बरें फटाफट

जानिए, धनतेरस पर पीतल का कछुआ घर क्यों लाना चाहिए. (AI)

Tortoise Vastu Benefit On Dhanteras: आज देशभर में धनतेरस का त्योहार मनाया जा रहा है. इसी के साथ दीपोत्सव की शुरुआत होती है. धनतेरस का त्योहार हर साल कार्तिक महीने की कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को मनाया जाता है. इस दिन भगवान धन्वंतरी और माता लक्ष्मी के साथ धन के देवता कुबेर की पूजा का विधान है. माना जाता है कि इस दिन भगवान धन्वंतरी की पूजा करने से जातक को आरोग्य की प्राप्ति होती है. वहीं, मां लक्ष्मी और कुबेर देवता की पूजा से धन लाभ होता है. इस दिन खरीदारी का बहुत महत्व है. लोग बर्तन, सोना, झाडू समेत और भी कई चीजों की खरीदारी करते हैं. लेकिन, ज्योतिष आचार्यों की मानें तो इस दिन पीतल का कछुआ भी घर लाना चाहिए. इसको घर में सही स्थान पर रखने से ढेरों लाभ हो सकते हैं. अब सवाल है कि आखिर धनतेरस पर पीतल का कछुआ क्यों लाना चाहिए? घर में पीतल का कछुआ रखने के लाभ क्या हैं? इस बारे में News18 को बता रहे हैं नोएडा के ज्योतिषाचार्य राकेश चतुर्वेदी-

कछुआ रखने की सही दिशा क्या है?

ज्योतिषाचार्य के मुताबिक, पीतल का कछुआ घर में रखने से कवच की तरह काम करता है. इससे घर सुरक्षित और समृद्ध बनता है. ध्यान रहे कि, पीतल, सोना, चांदी आदि के कछुए को घर में हमेशा उत्तर या उत्तर पश्चिम दिशा में रखें. वहीं, क्रिस्टल का कछुआ को ईशान कोण में रखें.

घर में कछुआ रखने का सही तरीका?

अगर घर में पीतल का कछुआ लाएं तो उसे हमेशा पानी के बर्तन में रखें, ताकि उसका पैर पानी में हो और उसका पानी हमेशा बदलते रहें. कछुआ को उस स्थान पर ज्यादा रखें, जहां आप समय सबसे ज्यादा बिताते हैं. कछुए को मुख्य दरवाजे के पास घर के अंदर मुंह किए हुए अवस्था में रखें. घर में मंदिर है, तो मंदिर की और मुंह करके रखें.

जानिए, घर में पीतल का कछुआ रखने के लाभ

परिवार में खुशहाली: घर में पीतल का कछुआ रखना बहुत शुभ माना जाता है. ऐसा करन से परिवार में खुशहाली आती है और घर के अंदर सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है. यह घर में व्याप्त निगेटिविटी को दूर करने की भी क्षमता रखता है.

एकाग्रता बढ़ेगी: पीतल का कछुआ घर में रखने से बच्चों की एकाग्रता बढ़ती है. इससे पढ़ाई पर फोकस बढ़ेगा और करियर में भी सफलता मिलती है. इसके अलावा, नजरदोष से भी बचाव हो सकता है. ध्यान रहे कि इसे स्टडी टेबल पर रखें.

धन-लाभ होगा: यदि आप नया बिजनेस या नौकरी में शुरू कर रहे हैं तो दुकान या कार्यस्थल पर कछुआ रखें. कहा जाता है कि ऐसा करने से धन लक्ष्मी आकर्षित होती है. साथ ही धन में लंबे समयय तक स्थिरता बनी रहती है.

authorimg

Lalit Kumar

ललित कुमार को पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 साल से अधिक का अनुभव है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की थी. इस दौरान वे मेडिकल, एजुकेशन और महिलाओं से जुड़े मुद्दों को कवर किया करते थे. पत्रकारिता क…और पढ़ें

ललित कुमार को पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 साल से अधिक का अनुभव है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की थी. इस दौरान वे मेडिकल, एजुकेशन और महिलाओं से जुड़े मुद्दों को कवर किया करते थे. पत्रकारिता क… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

धनतेरस पर पीतल का कछुआ घर में क्यों लाना चाहिए? जानिए अगर लाएं तो कहां रखें

Source link

You May Have Missed