जब हर काम बिगड़ रहा हो, तो बुरी किस्मत को कहें अलविदा, अपनाएं ये 5 सरल ज्योतिषीय उपाय

जब हर काम बिगड़ रहा हो, तो बुरी किस्मत को कहें अलविदा, अपनाएं ये 5 सरल ज्योतिषीय उपाय

Astrology Tips For Bad Phase: कभी-कभी जिंदगी में ऐसा वक्त आता है जब हर काम उल्टा होने लगता है. मेहनत के बाद भी रिज़ल्ट नहीं मिलता, लोग बिना वजह नाराज़ हो जाते हैं, पैसा आता है लेकिन टिकता नहीं और मन हर समय बेचैन रहता है. ऐसे हालात में बहुत लोग सोचते हैं कि शायद किस्मत ही खराब चल रही है, लेकिन क्या वाकई हम इसे बदल नहीं सकते? बिल्कुल कर सकते हैं! कुछ आसान से उपाय हैं जो न सिर्फ आपकी एनर्जी को पॉजिटिव बनाएंगे, बल्कि आपकी किस्मत का पासा भी पलट सकते हैं, ये उपाय ना तो बहुत कठिन हैं और ना ही बहुत खर्चीले. बस थोड़ा सा भरोसा और नियमितता चाहिए. इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा.

1. नहाते समय पानी में हल्दी डालें
आपको लगता है कि आपकी किस्मत साथ नहीं दे रही, तो सुबह नहाते वक्त पानी में एक चुटकी हल्दी डाल लें. यह उपाय बहुत ही पुराना और असरदार माना गया है. हल्दी को शुभता और शुद्धि से जोड़ा गया है. इसे नहाने के पानी में मिलाकर स्नान करने से शरीर और मन दोनों पर पॉजिटिव असर पड़ता है. मान्यता है कि इससे भगवान विष्णु और बृहस्पति देव की कृपा बनी रहती है, और आपके आसपास की नेगेटिव एनर्जी दूर हो जाती है.

यह भी पढ़ें – ये 4 शुभ संकेत बताते हैं कि जल्द ही आपकी किस्मत पलटने वाली है, इन्हें नज़रअंदाज़ न करें, जीवन में दिखेगा असर

2. पंचमुखी हनुमान जी की पूजा करें
आप लगातार आर्थिक तंगी, घर के झगड़े, या मानसिक तनाव जैसी परेशानियों से जूझ रहे हैं, तो पंचमुखी हनुमान जी की पूजा आपके लिए बहुत फायदेमंद हो सकती है. मंगलवार के दिन किसी मंदिर जाएं और हनुमान जी के सामने घी का दीपक जलाएं. इसके बाद श्रद्धा से हनुमान चालीसा का पाठ करें. ऐसा माना जाता है कि हनुमान जी की कृपा से बुरी शक्तियां और बुरे ग्रहों का असर खत्म हो जाता है, और जीवन में नई ऊर्जा आती है.

3. घर में साफ़-सफाई का रखें ध्यान
कई बार किस्मत के खराब चलने की वजह हमारे घर का वातावरण भी हो सकता है. घर में गंदगी, टूटे-फूटे सामान या बंद घड़ी जैसी चीजें नकारात्मक ऊर्जा को बढ़ावा देती हैं. रोज़ सुबह झाड़ू-पोछा लगाएं, खासकर घर के मुख्य दरवाज़े के पास सफाई जरूर करें. वहां नमक मिले पानी से पोछा लगाने से भी बुरी ऊर्जा बाहर चली जाती है.

4. तिल और गुड़ का दान करें
आपको लग रहा है कि भाग्य साथ नहीं दे रहा, तो शनिवार के दिन काले तिल और गुड़ का दान किसी जरूरतमंद को करें. यह उपाय शनि ग्रह को शांत करने के लिए बहुत असरदार माना गया है. इससे जीवन में स्थिरता और सुख-शांति आती है.

Source link

You May Have Missed