जनवरी वाले शहंशाह, अप्रैल के अड़‍ियल, मई के शौकीन, जानें 12 महीनों में पैदा होने वाले लड़कों की पर्सनेल‍िटी

जनवरी वाले शहंशाह, अप्रैल के अड़‍ियल, मई के शौकीन, जानें 12 महीनों में पैदा होने वाले लड़कों की पर्सनेल‍िटी

09

अगस्‍त: बातूनी, द‍िलदार, ज‍िंदाद‍िल, हंसमुख और जांबाज क‍िस्‍म के लोग होते हैं अगस्‍त में पैदा होने वाले. ये बहुत मददगार क‍िस्‍म के लोग होते हैं. पर याद रखिए इन्‍हें झूठे लोग बिलकुल पसंद नहीं है. आप अगर इनके साथ र‍िश्‍ते में हैं तो इनसे अपने पास्‍ट की या एक्‍स की बातें मत कीज‍िएगा. इन्‍हें गम की नहीं, खुश‍ियों की बातें करना पसंद होता है. र‍िस्‍पॉस‍िबल होते हैं, 25 की उम्र के बाद अक्‍सर अकेले रहना पसंद करते हैं. थोड़े टाइम के ल‍िए गुस्‍सा आता है पर बहुत तेज आता है. पढ़ाई के शौकीन, मेहनती होते हैं.

Source link

You May Have Missed