छोड़िए सभी की बातें और सुझाव, एक बार आजमा लें 4 में से 1 रुपए का कोई 1 भी उपाय, यह टिप्स बदल देगा जिंदगी
Last Updated:
Vastu Tips For Money: वास्तु शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र से हमारे जीवन की कई समस्याओं का समाधान आसानी से मिल सकता है. इसके लिए आप 1 रुपए के सिक्के का भी इस्तेमाल कर सकते है. इस उपाय का फायदा आपको पर्सनल व प्रफेशनल लाइफ में देखने को मिलेगा. आइए जानते हैं इसका इस्तेमाल कैसे करें…

हर समस्या होगी दूर
अगर आप किसी समस्या से जूझ रहे हैं और तमाम कोशिशों के बावजूद उसका समाधान नहीं मिल रहा है, तो यह उपाय आपके लिए कारगर सिद्ध होगा. इसके लिए आप एक मुट्ठी साफ चावल लें, उसमें एक रुपए का सिक्का डाल दें और किसी मंदिर में जाएं. वहां भगवान से मन्नत मांगें और इस सिक्के को किसी कोने में छोड़ दें. इस उपाय से ना सिर्फ समस्या दूर होगी, बल्कि सुख-समृद्धि भी बढ़ेगी.
अगर धन संबंधित समस्याएं लगातार बन रही हैं या फिर धन की वजह से आपके काम अटक रहे हैं तो शुक्रवार के दिन विशेष पूजा पाठ करें. शुक्रवार के दिन देवी लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा करें. साथ ही आप एक चौकी पर लाल कपड़ा बिछाकर मिट्टी या पीतल का घड़ा रख दें और घड़े पर केसर से स्वास्तिक का चिन्ह बनाएं. अब इस घड़े में एक सिक्का डालकर चौकी पर रख दें और इस घड़े की अब प्रतिदिन पूजा करें. ऐसा करने से माता लक्ष्मी का आशीर्वाद बना रहेगा और धन संबंधित सभी कार्य आसानी से पूरे हो जाएंगे.
भाग्य का हमेशा मिलेगा साथ
अगर आप चाहते हैं कि आपकी किस्मत हमेशा आपके साथ रहे और सफलता आपके कदम चूमे, तो अपनी जेब में एक मोर पंख के साथ 1 रुपए का सिक्का रखें. यह उपाय आपके भाग्य को जगा सकता है और इससे देवी लक्ष्मी की कृपा सदैव बनी रहेगी, जिससे हर कार्य में सफलता मिलने की संभावना बढ़ जाएगी.
घर से नकारात्मक ऊर्जा होगी दूर
घर से दरिद्रता और नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के लिए रोज शाम को मुख्य द्वार पर चौमुखी घी का दीपक जरूर जलाएं और उस दीपक में 1 रुपए का सिक्का भी डाल दें. ऐसा करने से घर में सुख-शांति बनी रहती है और नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है. साथ ही घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार बना रहेगा.
मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प…और पढ़ें
मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प… और पढ़ें