घर में इस जगह पर भूलकर भी ना रखें मनी प्लांट का पौधा, फायदे की जगह होगा आर्थिक गड़बड़झाला
Last Updated:
Money Plant Vastu Tips: कई लोग अपने घरों में मनी प्लांट लगाते हैं, लेकिन अगर इसे गलत दिशा में रखा जाए तो यह दुर्भाग्य ला सकता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार जानिए मनी प्लांट के लिए सही दिशा कौन सी है. इस दिशा में…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- मनी प्लांट को दक्षिण-पूर्व दिशा में रखें.
- उत्तर-पूर्व दिशा में मनी प्लांट ना रखें.
- गलत दिशा में मनी प्लांट रखने से आर्थिक नुकसान.

अगर पौधे को सही दिशा में ना रखा जाए तो आप किसी भी पौधे की कितनी भी देखभाल करें, वह अंत में मुरझा सकता है. साथ ही इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश हो सकता है और परिवार को आर्थिक या भावनात्मक नुकसान हो सकता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, पौधों का घर में सुख-शांति और समृद्धि से सीधा संबंध होता है. इन पौधों का ईश्वर से भी संबंध माना जाता है. मनी प्लांट का संबंध भौतिक सुख सुविधाओं के स्वामी शुक्र ग्रह से है. इस पौधे को घर में रखने से न केवल सुंदरता बढ़ती है, बल्कि सुख-समृद्धि भी आती है.

ज्योतिष और वास्तु शास्त्र कहता है कि अगर मनी प्लांट को सही दिशा में रखा जाए, तो यह नकारात्मक ऊर्जा को दूर करता है और घर में सकारात्मक ऊर्जा लाता है. इससे धन में वृद्धि होती है और आर्थिक तंगी से राहत मिलती है. तो मनी प्लांट लगाने की सही दिशा कौन सी है? वास्तु शास्त्र के अनुसार, इस पौधे को लगाने के लिए दक्षिण-पूर्व या आग्नेय कोण सबसे शुभ दिशा है. इस दिशा में मनी प्लांट लगाने से घर में सुख-समृद्धि और आर्थिक उन्नति आती है. इस दिशा की स्वामी देवी लक्ष्मी और हनुमान जी हैं तथा ग्रह प्रतिनिधि शुक्र हैं.

मनी प्लांट का पौधा भूलकर भी इस दिशा में ना लगाएं
दूसरी ओर, मनी प्लांट को कभी भी उत्तर-पूर्व दिशा (ईशान कोण) में नहीं लगाना चाहिए. ऐसा इसलिए है क्योंकि इस दिशा का देवताओं के गुरु बृहस्पति देव हैं, जो असुरों के गुरु शुक्र ग्रह के विपरीत है. इस दिशा में मनी प्लांट लगाने से घर में आर्थिक नुकसान, कलह और नकारात्मकता आ सकती है. इसके अलावा, इस पौधे को दक्षिण-पश्चिम और पश्चिम दिशा में नहीं रखना चाहिए. इससे जीवन में ठहराव, करियर में रुकावट और आर्थिक अनिश्चितता आ सकती है. योध्या के ज्योतिषाचार्य कल्कि राम कहते हैं कि अगर मनी प्लांट को वास्तु के अनुसार दक्षिण-पूर्व कोने में रखा जाए तो घर में धन का प्रवाह बढ़ता है. साथ ही अगर ई वास्तु दोष है भी तो वह धीरे-धीरे दूर होने लगता है.
मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प…और पढ़ें
मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प… और पढ़ें


