घर के गमले में लगाना है शमी का पौधा? जान लें वास्तु के ख़ास नियम, जीवन में बनी रहेगी शुभता

घर के गमले में लगाना है शमी का पौधा? जान लें वास्तु के ख़ास नियम, जीवन में बनी रहेगी शुभता

हाइलाइट्स

वास्तु शास्त्र के अनुसार, आप घर में गमले में शमी का पौधा लगा सकते हैं.आप शमी का पौधा घर की पश्चिम या उत्तर-पश्चिम दिशा में लगाएं.

Vastu Tips For Shami Tree: हिन्दू धर्म में वास्तु शास्त्र का अत्यधिक महत्व बताया गया है. इसमें लगभग हर तरह के कार्यों को बेहतर तरीके से करने के नियम बताए गए हैं. इसी तरह घर में किस प्रकार के पौधे और किस तरह लगाना चाहिए, यह जानकारी भी वास्तु में मिलती है. फिलहाल, हम बात कर रहैं यहां शमी के पौधे की जो काफी पवित्र माना जाता है और इसके पौधे को घर में लगाने और प्रतिदिन पूजा करने से भगवान शिव का आशर्वाद मिलता है. शमी के पेड़ को बन्नी का पेड़ भी कहा जाता है लेकिन इसे कई लोग घर में गमले में लगा लेते हैं और कहीं भी रख देते हैं. ऐसे में यह सवाल उठता है कि क्या शमी के पौधे को गमले में लगाना सही है या गलत? क्या कहता है वास्तु शास्त्र आइए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से.

शमी का पौधा लगाने के लिए वास्तु के नियम
1. वास्तु शास्त्र के अनुसार, आप घर में गमले में शमी का पौधा लगा सकते हैं लेकिन इसके लिए एक अच्छा स्थान होना जरूरी है.

यह भी पढ़ें – आपको भी सपने में दिखाई देता है पैसों से भरा पर्स? किस तरफ है इसका इशारा, जानें शुभ-अशुभ संकेत

2. आप शमी का पौधा घर की पश्चिम या उत्तर-पश्चिम दिशा में लगाएं क्योंकि ऐसी मान्यता है कि यह स्थान ऊर्जा प्रवाह को संतुलित करता है. सा​थ ही यह समृद्धि भी घर में लाता है.

3. कभी भी गमले में शमी का पौधा लगाने से पहले अच्छी तरह से देख लें कि उस स्थान पर गंदगी ना हो और वहां किसी प्रकार की अव्यवस्था ना हो क्योंकि इससे सकारात्मकता आने में अवरुद्ध पैदा होता है.

4. जहां आप शमी का पौधा गमले में लगाने जा रहे हैं, वहां कोई भी कांटेदार पौधा नहीं लगा होना चाहिए क्योंकि ऐसे पौधे नकारात्मकता को अपनी ओकर आकर्षित करते हैं. हालांकि, शमी के पौधे में भी कांटे होते हैं.

यह भी पढ़ें – दुखों का लगा है अंबार, शनिवार के दिन जरूर करें पीपल से जुड़े ये उपाय, इस मंत्र जाप से मिटेंगे कष्ट

5. आप जब अपने घर में शमी का पौधा लगाएं तो ध्यान रखें कि इसकी नियमित रूप से पूजा करें. साथ ही शाम को इसके पास सरसों के तेल का दीया भी जलाएं. इससे आपके घर में सकारात्मकता का प्रभाव देखने को मिलेगा.

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Vastu tips

Source link

Previous post

पितृ पक्ष की 16 तिथियों में कब किसका होता है तर्पण और श्राद्ध? मृत्यु तिथि नहीं पता तो क्या करें

Next post

कब है विश्वकर्मा पूजा, 16 या 17 सितंबर? कन्या संक्रांति से बना कन्फ्यूजन, जानें सही तारीख, मुहूर्त, भद्रा

You May Have Missed