क्या घर में क्लेश और तनाव बना रहता है? अपनाएं ये 7 आसान उपाय, बदलें माहौल और अपने घर को बनाएं स्वर्ग जैसा
Vastu Tips For Peaceful Home: कई बार बिना किसी वजह के घर में रोज़ झगड़े होने लगते हैं. बात-बात पर गुस्सा, खींचतान और तनाव का माहौल बन जाता है. ऐसा लगता है जैसे कोई नेगेटिव असर घर पर छा गया हो. हालात इतने बिगड़ जाते हैं कि रिश्ते तक टूटने की नौबत आ जाती है. कुछ लोग इसे किस्मत मानकर चुप हो जाते हैं, लेकिन सच्चाई ये है कि घर में कुछ छोटे-छोटे उपाय अपनाकर इस माहौल को बदला जा सकता है, अगर आप भी अपने घर में शांति, सुख और पॉजिटिव एनर्जी लाना चाहते हैं तो ये सात आसान से उपाय ज़रूर आजमाएं, ये किसी धर्म या परंपरा से जुड़े नहीं बल्कि घर की ऊर्जा को ठीक करने वाले सरल तरीके हैं. इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा.
1. गंगाजल का छिड़काव करें
हर सुबह या हफ्ते में कम से कम दो बार पूरे घर में गंगाजल का छिड़काव करें. खासकर कोनों में और दरवाजों के पास. गंगाजल से नेगेटिव एनर्जी दूर होती है और घर का माहौल हल्का और शांत हो जाता है.
3. पूर्व दिशा में दीया लगाएं
घर की पूर्व दिशा में रोज शाम को घी का दीपक जलाएं. ऐसा माना जाता है कि पूर्व दिशा से पॉजिटिव एनर्जी आती है और वहां दीपक जलाने से वो घर के अंदर टिकती है.
घर की पूर्व दिशा में रोज शाम को घी का दीपक जलाएं. ऐसा माना जाता है कि पूर्व दिशा से पॉजिटिव एनर्जी आती है और वहां दीपक जलाने से वो घर के अंदर टिकती है.
4. पोछे के पानी में नमक मिलाएं
जब भी घर में पोछा लगाएं तो पानी में थोड़ा सा समुद्री नमक मिला लें, ये उपाय घर की नकारात्मकता को खींचकर बाहर निकालता है. खासकर बाथरूम, किचन और घर के एंट्रेंस पर ज़रूर करें.
5. रोज शिव चालीसा का पाठ करें
शिव चालीसा पढ़ना एक बहुत ही शांति देने वाला उपाय है, अगर घर में कोई एक सदस्य भी इसे रोज सुबह या रात को पढ़े, तो घर के माहौल में बदलाव दिखने लगता है. इससे मानसिक तनाव भी कम होता है.
शिव चालीसा पढ़ना एक बहुत ही शांति देने वाला उपाय है, अगर घर में कोई एक सदस्य भी इसे रोज सुबह या रात को पढ़े, तो घर के माहौल में बदलाव दिखने लगता है. इससे मानसिक तनाव भी कम होता है.
6. शिव-पार्वती की तस्वीर के सामने दीपक जलाएं
घर के मंदिर या पूजा की जगह पर शिव और पार्वती की तस्वीर रखें और उनके सामने रोज़ दीपक जलाएं. यह उपाय पति-पत्नी के रिश्ते में प्यार और समझ बढ़ाने में बहुत असरदार है.
घर के मंदिर या पूजा की जगह पर शिव और पार्वती की तस्वीर रखें और उनके सामने रोज़ दीपक जलाएं. यह उपाय पति-पत्नी के रिश्ते में प्यार और समझ बढ़ाने में बहुत असरदार है.
7. रविवार को उपले पर कपूर, गुड़ और घी जलाएं
रविवार के दिन सुबह या शाम को उपले (गोबर से बने उपले) पर कपूर, थोड़ा सा गुड़ और घी डालकर जलाएं. इससे घर की हवा शुद्ध होती है और आसपास की नेगेटिविटी खत्म होने लगती है, ये उपाय खुले आंगन या बालकनी में करना बेहतर रहेगा.


