काशी में महादेव के इस मंदिर में दर्शन मात्र से संतान सुख की होती है प्राप्ति, मात्र बेलपत्र चढ़ाने से हो जाता है काम

काशी में महादेव के इस मंदिर में दर्शन मात्र से संतान सुख की होती है प्राप्ति, मात्र बेलपत्र चढ़ाने से हो जाता है काम

Last Updated:

Ahoi Ashtami Special 2025: अहोई अष्टमी का पर्व 13 अक्टूबर को मनाया जाएगा और इस निसंतान दंपत्ति संतान सुख की प्राप्ति के लिए निर्जला व्रत करती हैं. ठीक उसी तरह शिव की नगरी में महादेव का एक ऐसा मंदिर है, जहां विशेष पूजा अर्चना करने से संतान सुख के साथ हर मनोकामना पूरी होती है. आइए जानते हैं काशी के इस शिव मंदिर के बारे में…

ख़बरें फटाफट

अक्टूबर का महीना त्योहारों का महीना होता है. इसी महीने में सारे बड़े त्योहार पड़ते हैं. इसी महीने महिलाएं संतान प्राप्ति और संतान की लंबी उम्र के लिए अहोई अष्टमी व्रत करती हैं. इस बार अहोई अष्टमी का व्रत 13 अक्टूबर दिन सोमवार को पड़ने वाला है. ये व्रत पूरी तरह संतानों को समर्पित रहता है. ऐसे में बता दें कि उत्तर प्रदेश की धर्म नगरी और काशी के नाम से मशहूर महादेव की इस पावन भूमि वाराणसी में महादेव का ऐसा मंदिर है, जो खास तौर पर संतान की इच्छा पूर्ति और लंबी आयु के लिए मन्नत मांगने और उसके लिए महादेव का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए प्रसिद्ध है.

पूजा करने से संतान सुथ की होती है प्राप्ति
काशी भगवान शिव की नगरी है और इस नगरी में महादेव अलग-अलग रूपों में विराजमान हैं, लेकिन संतान के सुख की इच्छा रखने वाले दंपत्तियों के लिए यहां महादेव संतानेश्वर महादेव के रूप में विराजमान हैं. यह मंदिर कालभैरव मंदिर के पास है, जहां भक्त महादेव के अनोखे रूप की पूजा करने आते हैं. माना जाता है कि अगर कोई संतान से वंचित है या अपनी संतान के जीवन में आई बाधाओं को दूर करना चाहता है, तो इस मंदिर में आकर सच्ची श्रद्धा से पूजा-पाठ करने से उनकी सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.

इस तरह होती है पूजा
इस मंदिर की मान्यता इतनी ज्यादा है कि देश के कोने-कोने से भक्त संतान सुख पाने के लिए महादेव पर दूध, दही और बेलपत्र अर्पित करने के लिए आते हैं. शिवरात्रि और हर सोमवार के मौके पर श्रद्धालुओं के लिए विशेष सुविधा इस मंदिर में की जाती है. मंदिर को फूलों से सजाकर बाबा का अभिषेक किया जाता है. इस मंदिर में महादेव को संतान दाता के रूप में पूजा जाता है.

संतानेश्वर महादेव मंदिर में हर मनोकामना होती है पूरी
संतानेश्वर महादेव के मंदिर का निर्माण कब हुआ और किसने किया, इसको लेकर जानकारी नहीं, लेकिन प्राचीन मंदिर को लेकर कई कहानियां मौजूद हैं. कहा जाता है कि एक दंपत्ति संतान सुख से वंचित था और उसने इसी स्थल पर बैठकर भगवान शिव की अराधना की थी. दंपत्ति की भक्ति से खुश होकर महादेव ने उन्हें पुत्र रत्न का वरदान दिया था, तब से इस जगह पर महादेव को संतानेश्वर महादेव के रूप में पूजा जाता है. भक्त अपनी संतानों की मुराद लेकर महादेव के दर पर आते हैं और हर मनोकामना पूर्ति का आशीर्वाद पाते हैं.

authorimg

Parag Sharma

मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प…और पढ़ें

मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

काशी में महादेव के इस मंदिर में दर्शन मात्र से संतान सुख की होती है प्राप्ति

Source link

Previous post

Radha Kund Snan 2025: अहोई अष्टमी के साथ कालाष्टमी और मासिक कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व, जानें इस दिन क्यों लगती है राधाकुंड में स्नान की भीड़

Next post

Aaj Ka Tarot Rashifal: अहोई अष्टमी पर कन्या, मीन समेत 6 राशियों के लिए धन लाभ के योग, मकर राशि वालों के परिवार में रिश्ते होंगे मजबूत! पढ़ें आज का टैरो राशिफल

You May Have Missed