काले कपड़े पहनने से परहेज करते हैं पवन सिंह, लेकिन मकर संक्रांति के दिन क्यों पहने जाते हैं शनि का इस रंग के कपड़े, जानें

काले कपड़े पहनने से परहेज करते हैं पवन सिंह, लेकिन मकर संक्रांति के दिन क्यों पहने जाते हैं शनि का इस रंग के कपड़े, जानें

Last Updated:

Makar Sankranti Black Clothes Tradition: द ग्रेट इंडियन कपिल शो में पवन सिंह ने बताया कि वे काले कपड़ों से परहेज करते हैं क्योंकि जिस दिन वे पूरे ऊपर से लेकर नीचे तक काले कपड़े पहनकर निकलते हैं तो कोई ना कोई बवाल हो जाता है इसलिए वे काले कपड़े नहीं पहनते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि मकर संक्रांति के दिन काले रंग के कपड़े पहनना क्यों शुभ है, आइए जानते हैं…

ख़बरें फटाफट

Makar Sankranti Black Clothes Tradition: कपिल शर्मा के कॉमेडी शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो का लेटेस्ट एपिसोड शनिवार रात को टेलीकास्ट हो चुका है, जिसमें सांसद मनोज तिवारी, पूर्व सांसद दिनेश लाल यादव और पावर स्टार पवन सिंह को देखा गया है. शो में राजनीति से लेकर भोजपुरी गानों की बात हुई, लेकिन इसी के साथ पवन सिंह ने खुलासा किया कि वे काले कपड़े पहनने से परहेज करते हैं. हिंदू त्योहारों पर काले रंग पहनना कई जगह अशुभ माना जाता है. कई जगह मान्यता भी है कि काले कपड़े पहनना अशुभ माना जाता है लेकिन क्या आपको पता है कि मकर संक्रांति के दिन काले कपड़े पहनना बहुत शुभ माना जाता है और इस रंग का संबंध सूर्य पूत्र शनिदेव को समर्पित है. आइए जानते हैं आखिर मकर संक्रांति के दिन काले रंग के कपड़े क्यों पहनना होता है शुभ…

मकर संक्रांति के दिन क्यों पहना जाता है काला रंग?
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, हिंदू धर्म में पूजा-पाठ या शुभ अवसर पर काले रंग के कपड़े पहनना वर्जित है लेकिन 15 जनवरो को मनाया जा रहा है मकर संक्रांति का पर्व इसमें अपवाद है. दरअसल मकर संक्रांति के दिन काले रंग के कपड़े पहनना शुभ माना जाता है. बताया जाता है कि मकर संक्राति के दिन ग्रहों के राजा सूर्य देव स्वयं अपने पुत्र शनिदेव की राशि मकर में प्रवेश करते हैं. राशि शनिदेव की है और काला रंग भी शनिदेव को समर्पित है, ऐसे में मकर संक्रांति के पर्व के दिन काला कपड़ा पहना जाता है. मकर संक्रांति के दिन काले रंग के कपड़े पहनने से शनिदेव प्रसन्न होते हैं और शनि के सभी अशुभ प्रभावों से मुक्ति मिलती है.

मकर संक्रांति से सूर्य की उत्तरायण गति प्रारंभ
बता दें कि जब सूर्य देव धनु राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश करते हैं, तब यह पर्व मकर संक्रांति कहलाता है. इस बार यह पर्व 15 जुलाई को मनाया जा रहा है. यही वह दिन है जब खरमास समाप्त होता है और शुभ कार्यों की पुनः शुरुआत होती है. इस दिन से सूर्य की उत्तरायण गति प्रारंभ होती है, जिसे देवताओं का दिन कहा गया है. भगवद्गीता में कहा गया है कि उत्तरायण में देह त्याग करने वाले को मोक्ष की प्राप्ति होती है. इसी कारण से भीष्म पितामह ने उत्तरायण की प्रतीक्षा की और उत्तारयण में साधना, जप और दान का फल कई गुना बढ़ जाता है. वैज्ञानिक कारण यह है कि यह दिन सर्दियों के अंत में आता है और काला रंग सूर्य की गर्मी सोखकर शरीर को गर्म रखता है. महाराष्ट्र और दक्षिण भारत में महिलाएं इस दिन काली साड़ी पहनती हैं.

पवन सिंह ने कपिल शो में और क्या कह?
द ग्रेट इंडियन कपिल शो में पवन सिंह ने बताया कि वे काले कपड़ों से परहेज करते हैं क्योंकि जिस दिन वे पूरे ऊपर से लेकर नीचे तक काले कपड़े पहनकर निकलते हैं, तो कोई ना कोई बवाल, लड़ाई, स्टेज पर बदलसूकी या कुछ ना कुछ ऐसा होता है कि पूरा दिन खराब हो जाता है. अभिनेता ने यह भी खुलासा किया कि ब्लैक के अलावा, अगर किसी कपड़े में भी उनका दिन खराब जाता है, तो उस कपड़े को वे रिपीट नहीं करते हैं.

सिंगर ने लकी रंग के बारे में भी बताया
पवन सिंह का ये भी मानना है कि अगर किसी आउटफिट में सब कुछ बेहतरीन हो रहा है, तो वे उस आउटफिट को तकरीबन 5 साल तक पहनते हैं. ब्लैक आउटफिट ना पहनने की बात पर मनोज तिवारी हंस देते हैं, क्योंकि वे शो में खुद ब्लैक अटायर पहनकर पहुंचे थे. सिंगर ने इस बात का भी खुलासा किया कि उनके अटायर में लाल रंग का कुछ ना कुछ कॉम्बिनेशन जरूर होता है, क्योंकि लाल रंग उनके लिए लकी है.

About the Author

authorimg

Parag Sharma

पराग शर्मा एक अनुभवी धर्म एवं ज्योतिष पत्रकार हैं, जिन्हें भारतीय धार्मिक परंपराओं, ज्योतिष शास्त्र, मेदनी ज्योतिष, वैदिक शास्त्रों और ज्योतिषीय विज्ञान पर गहन अध्ययन और लेखन का 12+ वर्षों का व्यावहारिक अनुभव ह…और पढ़ें

homedharm

मकर संक्रांति के दिन क्यों पहने जाते हैं शनि का इस रंग के कपड़े, जानें



Source link

Previous post

Mangal Gochar: 16 जनवरी 2026 से बदल जाएगी किस्मत, मंगल का मकर में गोचर लाएगा धन, प्रमोशन और सफलता

Next post

Aaj Ka Tarot Rashifal: मेष, मिथुन समेत कुछ राशियों को मिलेंगे नई जॉब के ऑफर, वृषभ वाले विवाद से बचें, वृश्चिक राशि वाले पुरानी यादों में ना फंसे रहें! पढ़ें आज का टैरो राशिफल

You May Have Missed