करवा चौथ की पूजा के बाद छलनी, करवे और करवा माता के कैलेंडर का क्या करना चाहिए
Last Updated:
करवा चौथ के बाद छलनी और करवे (वह बर्तन जिससे चांद देखकर पूजा की जाती है) का विशेष धार्मिक महत्व माना जाता है. कुछ लोगों के मन में अक्सर सवाल रहता है कि करवा चौथ की पूजा के बाद छलनी और करवे का क्या करना चाहिए. आइए जानते हैं करवा चौथ की पूजा के बाद करवे और छलनी का क्या करना चाहिए…
करवा चौथ का पर्व पूरे देश में धूमधाम से मनाया गया, यह व्रत हिंदू धर्म में सुहागिन महिलाओं का एक अत्यंत पवित्र और भावनात्मक व्रत है. सभी व्रतों में करवा चौथ का व्रत सबसे कठीन माना जाता है क्योंकि इस दिन सुहागिन महिलाएं पूरे दिन निर्जला व्रत रखती हैं. करवा चौथ की पूजा हो जाने के बाद कई लोगों के मन अक्सर सवाल रहता है आखिर छलनी और करवे का क्या करना चाहिए. क्योंकि ज्यादातर लोगों के घर में यह इधर-उधर पड़े रहते हैं. परंपरा के अनुसार, पूजा के बाद इन चीजो को किसी अपवित्र स्थान पर नहीं रखा जाता, बल्कि श्रद्धा से सुरक्षित रखा जाता है. आइए जानते हैं करवा चौथ की पूजा के बाद छलनी और करवे का क्या करना चाहिए…
वैसे तो करवा चौथ की पूजा में शामिल होने वाली हर चीज का विशेष महत्व है लेकिन इन चीजों में करवे और छलनी को सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है. करवा चौथ की पूजा में इन दोनों के बिना अधूरी मानी जाती है. करवा या करक एक मिट्टी का पात्र होता है, जिससे चंद्रमा को अर्घ्य दिया जाता है. अर्घ्य देने के बाद छलनी से चंद्रमा को देखने की परंपरा है. कई लोग करवा चौथ की पूजा के बाद करवा व छलनी को इधर-उधर रख देते हैं, जो कि अशुभ माना जाता है. मान्यता है कि करवे व छलनी को इधर उधर रखने से करवा माता के साथ साथ भगवान गणेश नाराज हो जाते हैं.

पूजा के बाद करवे का क्या करें
करवा चौथ की पूजा के बाद मिट्टी के करवे को नदी या तालाब में प्रवाहित कर देनी चाहिए. अगर आसपास प्रवाहित करने की जगह नहीं है तो पीपल, आम, बरगज, नीम आदि पेड़ के नीचे रख सकते हैं. कई लोग करवे को अगले साल के लिए भी संभाल कर रख लेते हैं, जो कि सही नहीं है. करवा चौथ की पूजा में इस्तेमाल की गई सभी चीजें साफ और शुद्ध होनी चाहिए.
पूजा के बाद छलनी का क्या करें
करवा चौथ की पूजा के बाद छलनी को इधर उधर ना फेंके, बल्कि छलनी को धोकर साफ कपड़े में लपेट लें और अपनी पूजा की जगह या अलमारी में रख दें. आप छलनी का प्रयोग अगले साल पूजा में भी कर सकते हैं इसलिए आप छलनी को सही से रख सकते हैं. पूजा की थाली को भी साफ कर के, उसमें रखे साज-सामान जैसे रोली, चावल, मिठाई आदि अलग कर दें. थाली को भी पूजा स्थान पर रख सकते हैं.

पूजा के बाद करवा चौथ के कैलेंडर का क्या करें
करवा चौथ की पूजा के बाद करवा चौथ के कैलेंडर, मूर्ति या फोटो को अगले दिन सुबह स्नान करने के बाद साफ कपड़े से पोंछकर किसी मंदिर के पास रख दें या फिर किसी पवित्र पेड़ के नीचे रख दें या फिर बहते हुए जल में प्रवाहित कर देना चाहिए. हर साल करवा चौथ का कैलेंडर या तस्वीर नए लाई जाती है इसलिए पुरानी चीजों को इन जगहों पर रख दें. कुछ लोग इन चीजों को साफ करके अगले साल की पूजा में इस्तेमाल के लिए रख लेते हैं, जो कि सही नहीं है.
मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प…और पढ़ें
मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प… और पढ़ें


