कन्या राशिवालों को नहीं मिलेगा किस्मता का साथ, नौकरी में बॉस से होगी अनबन, पर्टनर के साथ बढ़ेगा तनाव
Last Updated:
Virgo Horoscope Today: आज कन्या राशि वालों के लिए दिन मिला-जुला रहने वाला है. आर्थिक दृष्टिकोण से कोई खास लाभ या हानि नहीं होगी, लेकिन दूसरों पर अंधा विश्वास करना खतरनाक हो सकता है.
कन्या राशि के बारे मे बताते देवघर के ज्योतिषाचार्य जी
हाइलाइट्स
- कन्या राशि वालों के लिए मिला-जुला दिन रहेगा.
- नौकरी में बॉस से अनबन हो सकती है.
- जीवनसाथी के साथ तनाव बढ़ सकता है.
कन्या राशिफल. प्रत्येक दिन किसी भी राशि पर प्रभाव उसके ग्रह नक्षत्र, तिथि, योग के हिसाब से ही पड़ता है. वहीं कन्या राशि की बात करें, तो कन्या राशि के स्वामी बुध ग्रह होते हैं. वहीं ऋषिकेश पंचांग के अनुसार आज का दिन चैत्र माह की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी उपरान्त पंचमी तिथि है. आज स्वाति उपरांत विशाखा नक्षत्र भी है. आज व्याघात और हर्षण योग भी रहने वाला है. इसके साथ ही आज चंद्रमा तुला राशि में संचार करने वाला है.इस हिसाब से कैसा रहेगा आज का दिन कन्या राशि वालों की भी जानते हैं देवघर के ज्योतिषाचार्य से?
आर्थिक दृष्टिकोण से आज का दिन मिला जुला रहने वाला है. आज का दिन व्यापार में ना ज्यादा हानि होगा और ना ही ज्यादा लाभ. हालांकि आज का दिन किसी के ऊपर भी आंख मुंदकर भरोसा बिल्कुल भी ना करें. यहां तक की उधार भी ना दें. अन्यथा आपको नुकसान भी हो सकता है.
करियर की दृष्टिकोण से भी आज का दिन कन्या राशि वालो के लिए मिला जुला रहने वाला है. अगर आप नौकरी करते हैं, तो ऑफिस में अपने वाणी और व्यवहार पर नियंत्रण रखें. किसी बात को लेकर आज आपका अपने बॉस से भी अनबन हो सकती है. कार्याना पूरा होने के कारण मन में चिड़चिड़ापन हो सकता है. शत्रुओं से आज सतर्क रहें.
पारिवारिक दृष्टिकोण से भी आज का दिन कन्या राशि जातक वालों के लिए मिला-जुला रहने वाला है. कोई सगे संबंधी या मित्र आपको नुकसान पहुंचा सकता है. घर के बुजुर्गों का सम्मान करें. माता या पिता किन्ही एक ही सेहत भी कर सकती है. संतान प्राप्ति इच्छुक दंपति को खुशखबरी मिल सकती है.
लव दृष्टिकोण से आज का दिन कन्या राशि जातक वालों के लिए मिला-जुला रहने वाला है. किसी बात को लेकर जीवन साथी आपसे नाराज हो सकते हैं जीवनसाथी पर बिल्कुल भी गुस्सा ना करें. इससे आप दोनों के बीच तालमेल बिगड़ भी सकता है. प्रेम संबंध में आत्मविश्वास की कमी नजर आएगी.
स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से भी आज का दिन कन्या राशि जातक वालों के लिए मिला-जुला रहने वाला है. शारीरिक और मानसिक कष्ट झेलना पड़ सकता है. शरीर में ऊर्जा की कमी महसूस होगी. नींद की भी कमी महसूस हो सकती है. लेकिन संतुलित आहार ले और नियमित व्यायाम या योगा करें तो सब अच्छा होगा.
Deoghar,Jharkhand
March 18, 2025, 02:18 IST
कन्या राशिवालों को नहीं मिलेगा किस्मता का साथ, नौकरी में बॉस से होगी अनबन