कंगाल बना देगा गलत दिशा में रखा मनी प्लांट, पूरे घर के वास्तु को कर देगा उलट पुलट, इस बात का रखें ध्यान
Last Updated:
कई लोग मनी प्लांट को महज घर की शोभा बढ़ाने वाला सजावटी पौधा मानते हैं. लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार, मनी प्लांट को अत्यंत शुभ, लाभकारी और शक्तिशाली पौधा माना जाता है. इस पौधे का अर्थ इसके नाम से गहराई से जुड़ा हुआ है. आइए वास्तु के माध्यम से जानते हैं कि किस दिशा में मनी प्लांट का पौधा नहीं होना चाहिए…
मनी प्लांट का पौधा आपको ज्यादातर घरों में देखने को मिलता है. दरअसल मान्यता है कि मनी प्लांट लगाने से सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है और घर में धन का आगमन होता है. इसी के चलते आपको घरों में मनी प्लांट का पौधा मिल जाएगा. लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार, यह पौधा अगर घर की उचित दिशा में नहीं लगा है तो इससे आर्थिक समस्याएं भी शुरू हो सकती हैं. साथ ही गलत दिशा में लगा मनी प्लांट घर के वास्तु दोष का कारण भी लगता है. इसलिए यह सिर्फ एक पौधा नहीं है, बल्कि शुभ फल लाने वाला एक शक्तिशाली प्रतीक माना जाता है. आइए जानते हैं घर की किस दिशा में मनी प्लांट का पौधा लगाना चाहिए…

वास्तु शास्त्र के अनुसार, मनी प्लांट का पौधा शुक्र ग्रह को समर्पित है इसलिए ईशान दिशा यानी उत्तर-पूर्व दिशा में यह पौधा ना लगाएं. यह दिशा इसके लिए नकारात्मक मानी जाती है क्योंकि इस दिशा के स्वामी गुरु ग्रह हैं. गुरु और शुक्र ग्रह के बीच संबंध अच्छे नहीं माने जाते. हालांकि इस दिशा में तुलसी कौ पौधा होना शुभ माना जाता है. मनी प्लांट की हरी-भरी पत्तियां घर में सकारात्मक ऊर्जा फैलाती हैं.

वास्तु शास्त्र के अनुसार, मनी प्लांट के पौधे को हमेशा आग्नेय दिशा यानी दक्षिण-पूर्व दिशा में लगाना बेहद उचित माना जाता है. इस दिशा के स्वामी विघ्नहर्ता भगवान गणेश, जबकि प्रतिनिधि स्वयं शुक्र ग्रह हैं. गणेशजी सभी विघ्नों को दूर करते हैं और शुक्र सुख सुविधाओं के कारक ग्रह हैं. इसलिए आग्नेय दिशा मनी प्लांट के लिए बेहद शुभ माना जाता है. इस दिशा को अग्नि कोण कहा जाता है. माना जाता है कि यह दिशा धन, शक्ति और विकास से संबंधित है और इस दिशा में पौधा लगाने से घर में धन की वृद्धि होती है और शांति, सुख और समृद्धि स्थापित होती है.
Add News18 as
Preferred Source on Google

अगर आपके घर में कच्ची जगह नहीं है तो मनी प्लांट का पौधा जरूर लगाएं. क्योंकि आजकल घरों में कच्ची जगह नहीं होती है और घर पूरी तरह पक्के होते हैं इसलिए आजकल के घरों में शुक्र सही से स्थापित नहीं हो पाते हैं. मनी प्लांट की सूखी पत्तियों को तुरंत हटा दें. अगर मनी प्लांट की पत्तियां जमीन छू रही हैं तो यह गलत माना जाता है इसलिए पत्तियों को उपर रखें.

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में मनी प्लांट का पौधा किसी भी माह के शुक्ल पक्ष में लगाना बहुत शुभ माना जाता है. अगर आप शुक्ल पक्ष की अष्टमी से लेकर कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि तक वृक्षारोपण करते हैं तो यह अच्छा माना जाता है. साथ ही अगर उत्तरायण हो यह बहुत शुभ माना जाता है. मकर संक्रांति से उत्तरायण शुरू हो जाएगा, उत्तरायण को देवताओं का समय कहा जाता है.


