इन तारीखों को जन्मी लड़की होती है बेहद भाग्यशाली, शादी के बाद पति की खुल जाती है किस्मत
Last Updated:
Lucky Numerology: अयोध्या के ज्योतिषाचार्य कल्कि राम के अनुसार अंक ज्योतिष में मूलांक 2, 3 और 6 बेहद शुभ माने जाते हैं. इन पर माता लक्ष्मी की कृपा रहती है. खासकर मूलांक 2 और 3 की लड़कियां शादी के बाद पति के भाग्य में सकारात्मक बदलाव लाती हैं.
अयोध्या के ज्योतिष पंडित कल्कि राम बताते हैं कि अंक ज्योतिष के आधार पर कुछ मूलांक ऐसे होते हैं, जो बेहद लकी और शुभ माने जाते हैं. जिसमें से मूलांक 2 मूलांक 3 तथा 6 मूलांक के लोग शामिल होते हैं. इन सभी पर धन की देवी माता लक्ष्मी की विशेष कृपा रहती है. जीवन में इस मूलांक के लोग कई तरह के कार्य को भी संपन्न करते हैं. जीवन में सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिलता है.

अंक शास्त्र के अनुसार दुनिया में मूलांक 2 के जातक काफी खास माने जाते हैं. उनके स्वामी चंद्रमा होते हैं. जो अपने शब्द व्यवहार के चलते हर किसी के दिल पर आसानी से जगह बना लेते हैं .मूलांक 2 की लड़कियां शादी के बाद अपने पति के किस्मत भी बदलती हैं. जिन लड़कियों का जन्म किसी भी महीने की तारीख दो 11 तारीख 20 तारीख या फिर 29 तारीख को होता है. उन लड़कियों का मूलांक दो माना जाता है.

इसके अलावा जिन भी लड़कियों की जन्म तारीख 3 तारीख 12 तारीख 21 तारीख या फिर 30 तारीख को होता है. उन लड़कियों का मूलांक तीन माना जाता है जिसके स्वामी देवगुरु बृहस्पति होते हैं. गुरु के प्रभाव से इस मूलांक की लड़कियों की जिंदगी में सुख समृद्धि में कोई कमी नहीं रहती शादी होने के बाद इन लड़कियों के पति का भाग्य भी बदलता है हर मोड़ पर सफलता प्राप्त होती है.
Add News18 as
Preferred Source on Google

जिन भी लड़कियों का जन्म 6 तारीख 15 तारीख 24 तारीख को होता है उनका मूलांक अंक शास्त्र के अनुसार 6 माना जाता है मूलांक 6 की लड़कियां हर तरफ से सुख सुविधा से संपन्न होती हैं क्योंकि मूलांक 6 के स्वामी शुक्र ग्रह माने जाते हैं

मूलांक 6 की लड़कियां अपने पार्टनर की खुशी के लिए कुछ भी करती हैं इस मूलांक की लड़कियां सबसे पहले पति की अच्छी दोस्त बनती है और हर चीज में उन्हें गाइडेंस भी करती हैं मूलांक 6 की लड़कियां कभी भी किसी बात को लेकर नाराज नहीं होती धन की देवी माता लक्ष्मी के प्रति आकर्षित होती हैं


