आज अनंत चतुर्दशी पर करें ये 3 आसान उपाय, नेगेटिव एनर्जी और बुरी नजर का दोष होगा दूर!
Anant Chaturdashi 2024: सनातन धर्म में त्योहारों को विशेष महत्व है और हर माह में कोई न कोई त्योहार आता ही है. जिसके पीछे कोई न कोई पौराणिक या सामाजिक मान्यता होती है. भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि के दिन अनंत चतुर्दशी मनाई जाती है. इस साल अनंत चतुर्दशी आज 17 सितंबर दिन मंगलावर को है. अनंत चतुर्दशी के दिन भगवान विष्णु के अनेकों रुपों की विधिवत पूजा करने का विधान है. इसके साथ ही अगर आपके जीवन में कुछ कष्ट है तो इस दिन आप ये उपाय करके उन कष्टों से छुटकारा पा सकते हैं और इन उपायों के करने से घर में सुख-समृद्धि रहती है.आइये विस्तार से जानते हैं उन ज्योतिष उपायों के बारे में, जिनके करने से अनंत लाभों की प्राप्ति हो सकती है.
अनंत चतुर्दशी के उपाय
घर से नेगेटिव एनर्जी दूर करने के उपाय
अगर आपके घर में या आसपास आपको नकारात्मकता महसूस होती है, घर में लगातार क्लेश बना रहता है. बहुत मेहनत के बाद भी कुछ भी हासिल नहीं हो रहा है तो अनंत चतुर्दशी के दिन कलश में 14 लौंग और कपूर डालकर उसे जलाएं और फिर उस कलश को चौराहे पर रख आएं. इससे घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाएगी और सकारात्मकता बढ़ेगी.
यह भी पढ़ें: Mobile Numerology: खराब मोबाइल नंबर भी ला सकता दुर्भाग्य, कहीं आपके पास तो नहीं है ऐसा, जानिए लकी मोबाइल नंबर
बुरी नजर से बचने का उपाय
अक्सर घरों में बच्चों को या बड़ों को या आपके व्यापार को नजर लग जाती है, जिससे व्यक्ति बीमार हो जाता है या चलता व्यापार ठप हो जाता है. अनंत चतुर्दशी के दिन अनंत सूत्र बांधना अत्यंत शुभ होता है. इस दिन 14 गांठ वाले इस धागे में हर बुरी शक्ति को दूर करने की क्षमता होती है, आप भी इस दिन अनंत सूत्र अवश्य बांधें. अनंत सूत्र में हल्दी की गांठ बांधकर इससे पहनना और भी अधिक शुभ माना जाता है.
यह भी पढ़ें: Home Vastu Tips: घर के साउथ-ईस्ट में रखी ये चीजें आपकी जिंदगी में ला देंगी भूचाल! वास्तु अनुसार जानें क्या करें उपाय
भगवान विष्णु का यह उपाय करें
इस संसार सागर में सब कुछ भगवान विष्णु की कृपा से ही हो रहा है, बिना उनकी इच्छा के कोई भी काम किसी इंसान का बन ही नहीं सकता है, इसलिए भगवान विष्णु की अनंत कृपा पाने के लिए आप अनंत चतुर्दशी के दिन घर के मुख्य द्वार, पूर्व दिशा और रसोई में से किसी भी एक स्थान पर घी का पंचमुखी दीपक जलाएं या आप कलावे की बत्ती का घी वाला दिया भगवान विष्णु के सामने जलाएं. इससे प्रसन्न होकर भगवान विष्णु आपको अपना अनंत आशीर्वाद प्रदान करेंगे.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Lord vishnu, Religion
FIRST PUBLISHED : September 17, 2024, 08:06 IST


