अपशब्दों का करते हैं इस्तेमाल? हो जाएं सतर्क प्रेमानंद जी महाराज ने दी बड़ी सीख, जानें जीवन को बेहतर बनाने के लिए शब्दों की शक्ति
Last Updated:
Premanand Ji Maharaj : प्रेमानंद जी महाराज के उपदेश हमें यह सिखाते हैं कि हमें अपने शब्दों का चयन सोच-समझकर और सावधानी से करना चाहिए. अच्छे शब्दों से हम न सिर्फ दूसरों का दिल जीत सकते हैं, बल्कि अपने जीवन को भी…और पढ़ें
प्रेमानंद महाराज की बड़ी सीख
Premanand Ji Maharaj : प्रेमानंद जी महाराज का जीवन और उनके उपदेश हमें जीवन में शांति, संतुलन और सद्गुणों को अपनाने की प्रेरणा देते हैं. उनके विचारों में शब्दों की शक्ति को अत्यधिक महत्व दिया गया है. उनका मानना था कि जीवन में सच्चे सुख और शांति की प्राप्ति अच्छे शब्दों, प्रेम और संयम से होती है. उनके अनुसार, शब्दों का प्रयोग सोच-समझकर करना चाहिए क्योंकि इनका असर सिर्फ दूसरे व्यक्ति पर नहीं, बल्कि हमारी अपनी मानसिक स्थिति पर भी पड़ता है.
प्रेमानंद जी महाराज के विचारों का सार यह है कि शब्दों के प्रयोग से हम न सिर्फ किसी का दिल जीत सकते हैं, बल्कि अपने जीवन को भी शांतिपूर्ण और सुखी बना सकते हैं. अपशब्दों और गुस्से के वक्त बोले गए शब्दों से सिर्फ नकारात्मकता बढ़ती है. वहीं, अच्छे और मधुर शब्दों से हम अपने रिश्तों को मजबूत कर सकते हैं और आत्मिक संतोष प्राप्त कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें – 31 या 33 नहीं, बल्कि 32 बाण ही क्यों मारे भगवान राम ने रावण को? क्या है इसके पीछे का रहस्य? पढ़ें यहां
उनका एक प्रसिद्ध कथन है, “शब्दों की शक्ति अपार होती है, जो हम बोलते हैं, वही हमारे जीवन में घटित होता है.” इस बात का अर्थ है कि हम जो शब्द बोलते हैं, वे हमारे जीवन को उसी दिशा में ले जाते हैं. यदि हम सकारात्मक शब्दों का चयन करते हैं, तो हमारी जिंदगी में सकारात्मक बदलाव आएगा.
इसके अलावा, प्रेमानंद जी महाराज ने यह भी कहा, “अपशब्दों से किसी का दिल नहीं जीत सकते, लेकिन अच्छे शब्दों से हम दिलों में स्थान बना सकते हैं.” यह वाक्य हमें सिखाता है कि हमें अपने शब्दों का चयन बहुत ध्यान करना चाहिए, क्योंकि एक बार कहे गए शब्द वापस नहीं आ सकते और वे दूसरों पर गहरी छाप छोड़ सकते हैं.
“क्रोध और वाणी पर नियंत्रण रखने से हम जीवन में शांति और सुख पा सकते हैं,” यह प्रेमानंद जी का एक और महत्वपूर्ण उपदेश है. जब हम गुस्से में होते हैं, तो हमारी वाणी अक्सर हमें और सामने वाले को भी चोट पहुंचाती है. ऐसे में चुप रहना सबसे उत्तम विकल्प होता है. इससे न सिर्फ हम खुद को शांत रख सकते हैं, बल्कि सामने वाले को भी मानसिक शांति मिलती है.
प्रेमानंद जी महाराज के उपदेशों में एक और महत्वपूर्ण बात यह है कि “आपका गुस्सा आपके शब्दों में छिपा होता है, इसलिए गुस्से में सही शब्दों का चुनाव करें.” यह हमें यह समझाता है कि गुस्से में हमारी वाणी पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए. हमें हमेशा यह याद रखना चाहिए कि गुस्से में किए गए शब्दों से रिश्तों में खटास और दूरियां आ सकती हैं.
यह भी पढ़ें – Basoda 2025 Upay : बासोड़ा पर करें 5 सटीक उपाय, होगा संतान का भग्योदय! बनी रहेगी मां शीतला की कृपा!
“अपशब्दों से दिलों में दीवारें बनती हैं, जबकि मधुर वाणी से सच्चे रिश्ते बनते हैं,” यह वाक्य हमें यह सिखाता है कि रिश्ते अच्छे शब्दों से बनते हैं और खराब शब्दों से टूटते हैं. जीवन में अच्छे रिश्तों की नींव हमारे शब्दों और संवाद पर आधारित होती है. इसलिए, हमें हमेशा अच्छे और सकारात्मक शब्दों का चुनाव करना चाहिए, ताकि हम अपने रिश्तों को मजबूत बना सकें. (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
March 17, 2025, 04:45 IST
अपशब्दों का करते हैं इस्तेमाल? हो जाएं सतर्क प्रेमानंद महाराज ने दी बड़ी सीख