सिर्फ फीलिंग्स नहीं, वास्तु भी निभाता है बड़ा रोल – रिश्तों को बचाने वाली दिशा का रहस्य, वास्तु की इन गलतियों को तुरंत करें ठीक

सिर्फ फीलिंग्स नहीं, वास्तु भी निभाता है बड़ा रोल – रिश्तों को बचाने वाली दिशा का रहस्य, वास्तु की इन गलतियों को तुरंत करें ठीक

Vastu Tips For Relationship: हर किसी की ज़िंदगी में एक ऐसा वक्त आता है जब हम अपने रिश्तों को लेकर थोड़ा परेशान हो जाते हैं. चाहे पति-पत्नी का रिश्ता हो, लव रिलेशनशिप हो या फिर परिवार के दूसरे रिश्ते-हम सब चाहते हैं कि हमारा रिश्ता हमेशा मज़बूत, प्यारा और टिकाऊ रहे, लेकिन सिर्फ भावनाएं ही नहीं, हमारा घर भी रिश्तों को बेहतर बनाने में बड़ा रोल निभाता है. वास्तु शास्त्र के मुताबिक, घर का हर कोना किसी न किसी पहलू को दर्शाता है और जब बात रिलेशनशिप की आती है, तो ‘साउथ-वेस्ट’ यानी दक्षिण-पश्चिम दिशा सबसे अहम मानी जाती है. इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा.

साउथ-वेस्ट दिशा: रिश्तों की नींव
वास्तु एक्सपर्ट्स मानते हैं कि घर की साउथ-वेस्ट दिशा रिश्तों का प्रतिनिधित्व करती है, ये दिशा स्टेबिलिटी और बॉन्डिंग से जुड़ी होती है, अगर इस दिशा में कुछ गड़बड़ हो-जैसे गंदगी, टूटी हुई चीजें या फिर टॉयलेट-तो रिश्तों में खटास आ सकती है.

साउथ-वेस्ट की दीवार को बनाएं प्यार की दीवार
अगर साउथ-वेस्ट दिशा में कोई टॉयलेट नहीं है, तो ये बहुत अच्छी बात है. अब यहां आप अपने रिश्ते को और मजबूत करने के लिए कुछ छोटे लेकिन असरदार स्टेप्स ले सकते हैं.
सबसे पहले, इस दीवार पर अपने और अपने पार्टनर के अच्छे, खुशहाल और पॉजिटिव फोटोज लगाइए. कोशिश करें कि ये तस्वीरें फ्रेम में हों और दोनों की मुस्कुराहट झलकती हो.

ये फोटोज आपके रिश्ते को हर दिन एक पॉजिटिव एनर्जी देंगी. साथ ही, घर में आने वाले लोगों को भी ये प्यार की वाइब्स फील होंगी

ये चीज़ें करने से बचें
1. साउथ-वेस्ट में मिरर (आईना) न लगाएं. इससे रिश्तों में भ्रम और उलझनें बढ़ सकती हैं.
2. इस कोने में कभी भी डस्टबिन, झाड़ू या फालतू सामान न रखें, ये नकारात्मकता को बढ़ाते हैं.
3. किसी एक्स या टूटे हुए रिश्ते की याद दिलाने वाली कोई भी चीज़ यहां न रखें.

कुछ और आसान वास्तु टिप्स
1. साउथ-वेस्ट दिशा में आप एक क्रिस्टल बॉल या गुलाबी रंग का कुछ शो-पीस भी रख सकते हैं, जो रोमांटिक एनर्जी बढ़ाता है.
2. वहां रोज़ साफ-सफाई का ध्यान रखें और किसी भी तरह की गंदगी न होने दें.
3. कभी-कभी वहां हल्का सा अरोमा डिफ्यूज़र या अगरबत्ती जलाएं जिससे एनर्जी क्लियर रहे.

रिश्तों में प्यार लाना आपके हाथ में है
रिश्ते सिर्फ बातों और तोहफों से नहीं चलते, उनके लिए हमें माहौल भी बनाना पड़ता है. घर में पॉजिटिव माहौल और सलीके से की गई सजावट, रिश्तों में मिठास लाने में बहुत मदद करती है. वास्तु के ये छोटे-छोटे टिप्स न सिर्फ आपके रिलेशनशिप को मजबूत बनाएंगे, बल्कि आपके घर में भी पॉजिटिव एनर्जी को बनाए रखेंगे.

Source link

You May Have Missed