साढ़े सात साल बाद इस राशि को मिलेगा शनि की कुदृष्टि से छुटकारा, पूरे होंगे अधूरे काम, पैसों की होगी बारिश
देवघर. नया साल यानी 2025 ग्रह नक्षत्र के दृष्टिकोण से बेहद खास रहने वाला है. खास इसलिए, क्योंकि नए साल में कई बड़े ग्रह के साथ क्रूर ग्रह भी अपना राशि परिवर्तन करने वाले हैं, जिसका प्रभाव 12 राशियों के ऊपर पड़ने वाला है. कई राशियों के ऊपर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा, तो कई राशियों के ऊपर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. वहीं एक ऐसी राशि है, जिसको साढ़े सात साल बाद शनि की कुदृष्टि से छुटकारा मिलने वाला है और दो राशियों को शनि की ढेय्या से मुक्ति मिलेगी. आने वाला नया साल 2025 इस राशि वाले के लिए बेहद शानदार रहेगा. कौन सी है वो राशि और कैसे मिलेगा शनि की कुदृष्टि से छुटकारा जानते हैं देवघर के ज्योतिषाचार्य से?
क्या कहते हैं देवघर के ज्योतिषाचार्य?
देवघर के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल ने लोकल 18 के संवाददाता से बातचीत करते हुए कहा कि नए साल में कई बड़े ग्रह अपना राशि परिवर्तन करने वाले हैं, उनमें से शनि भी एक है. शनि फिलहाल कुंभ राशि में विराजमान है, लेकिन नया साल 2025 में शनि और मीन राशि में प्रवेश करने वाले हैं. जैसे ही शनि मीन राशि में प्रवेश करेंगे ,मकर राशि पर चलने वाले साढ़ेसाती प्रभाव वह समाप्त हो जाएगी. इसके साथ ही कर्क और वृश्चिक राशि के ऊपर से ढैया का प्रभाव भी समाप्त हो जाएगा. साडेसाती का मतलब यानी साढ़े सात साल बाद मकर राशि जातक वालों को शनि की कुदृष्टि से छुटकारा मिल जाएगा.
कैसा रहेगा आने वाला नया साल?
आने वाला नया साल यानी 2025 मकर जातक वालों के लिए बेहद शानदार रहने वाला है. मानसिक तनाव से छुटकारा मिल जाएगा. मन हमेशा प्रसन्न रहेगा. हर अधूरे कार्य पूर्ण होंगे. शारीरिक और मानसिक कष्ट समाप्त हो जाएगा. आर्थिक उन्नति होगी. वैवाहिक जीवन भी सुखमय रहेगा. प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों को सफलता का योग बन रहा है. रोजी रोजगार की तलाश पूरी होने वाली है.घर में मांगलिक कार्य संपन्न होंगे.
Tags: Astrology, Deoghar news, Dharma Aastha, Horoscope, Jharkhand news, Religion, Religion 18, Varshik Rashifal
FIRST PUBLISHED : December 26, 2024, 10:59 IST


