ये 4 शुभ संकेत बताते हैं कि जल्द ही आपकी किस्मत पलटने वाली है, इन्हें नज़रअंदाज़ न करें, जीवन में दिखेगा असर
Last Updated:
Positive Symbols: हम अकसर इन छोटी-छोटी बातों को नज़रअंदाज़ कर देते हैं, लेकिन सच्चाई ये है कि कुछ संकेत ही हमें मोटिवेशन देते हैं, ये हमारी सोच को सकारात्मक दिशा में मोड़ते हैं और मुश्किल वक्त में भी उम्मीद बना…और पढ़ें
किस्मत बदलने के संकेत1. बारिश में अचानक भीग जाना
अगर आप कहीं निकल रहे हों और चाहकर भी बारिश से नहीं बच पाते, मतलब अचानक भीग जाएं, तो इसे बुरा मत मानिए. कुछ मान्यताओं के अनुसार, ये इस बात का संकेत है कि आपके आर्थिक हालात जल्दी सुधरने वाले हैं, ये आपके जीवन में पैसा आने की ओर इशारा करता है.
अगर आप किसी को पैसे दे रहे हों और अचानक आपके हाथ से पैसे गिर जाएं, तो घबराइए मत. कुछ परंपराओं के अनुसार, ये भी एक शुभ संकेत होता है. इसका मतलब होता है कि आपके पैसे सही जगह जा रहे हैं और उसका फल आपको ज़रूर मिलेगा.
4. मंदिर की घंटी या शंख की आवाज़ सुनना
सुबह-सुबह जब आप किसी ज़रूरी काम या नई शुरुआत के लिए निकलते हैं और तभी आपको मंदिर की घंटी, शंख या फिर किसी मधुर वाद्य की आवाज़ सुनाई दे जाए, तो ये मान लीजिए कि आपका काम ज़रूर सफल होगा. इसे शुभ संकेत माना जाता है और ये सकारात्मक ऊर्जा देने वाला होता है. तो अगली बार जब ऐसा कोई संकेत मिले, तो उसे पहचानिए और धन्यवाद दीजिए उस शक्ति को जो आपके जीवन की दिशा बदल रही है.


