बिना माइक्रोवेव और ओवन के बनाएं असली बिहारी लिट्टी चोखा, जानिए स्टेप बाय स्टेप रेसिपी

बिना माइक्रोवेव और ओवन के बनाएं असली बिहारी लिट्टी चोखा, जानिए स्टेप बाय स्टेप रेसिपी

Traditional Bihari Dish: आप भी उन लोगों में से हैं जो देसी खाने के दीवाने हैं, तो लिट्टी चोखा का नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाना लाज़मी है. यह डिश खासतौर पर यूपी-बिहार की पहचान है और इसका स्वाद इतना जबरदस्त होता है कि एक बार चखने के बाद आप इसे बार-बार बनाना चाहेंगे. आज हम आपके लिए लाए हैं एक ऐसी लिट्टी चोखा रेसिपी जो बिल्कुल देसी स्टाइल में है – यानी ना ओवन, ना माइक्रोवेव, सिर्फ चूल्हे और कढ़ाई वाला असली स्वाद. इसे बनाना जितना आसान है, इसका स्वाद उतना ही लाजवाब. तो चलिए जानते हैं स्टेप बाय स्टेप तरीका.

चोखा की तैयारी सबसे पहले
सबसे पहले आलू और टमाटर को छीलकर अच्छे से धो लीजिए. फिर इन्हें दो-तीन टुकड़ों में काट कर उबालिए. उबालते वक्त ध्यान रखें कि पानी की बजाय थोड़ा सरसों का तेल और नमक डालें, ताकि चोखा में एक अलग सा देसी स्मोकी स्वाद आए, अगर आपको बैंगन पसंद है तो आप उसे भी साथ में उबाल सकते हैं, लेकिन अगर नहीं खाते तो सिर्फ आलू-टमाटर से भी चोखा बढ़िया बनता है.

अब एक मिक्सी में या सिलबट्टे पर अदरक, लहसुन और हरी मिर्च को दरदरा पीस लीजिए. इस पेस्ट का आधा हिस्सा चोखा में और आधा लिट्टी के मसाले में इस्तेमाल होगा. उबले आलू-टमाटर को मैश कर लीजिए, उसमें यह मसाला, थोड़ा सा कच्चा सरसों का तेल और स्वादानुसार नमक मिला दीजिए. चोखा तैयार है.

लिट्टी के मसाले की तैयारी
अब बारी है लिट्टी के अंदर भरने वाले मसाले की. इसके लिए चना का सत्तू लीजिए. इसमें डालिए कटी हुई प्याज, तैयार किया हुआ अदरक-लहसुन-मिर्च का पेस्ट, थोड़ा सा भुना जीरा पाउडर, कलौंजी, नमक, और अचार का मसाला या फिर नींबू का रस. ऊपर से 1-2 चम्मच कच्चा सरसों का तेल डालकर सारे मसाले को अच्छे से मिक्स कीजिए, अगर मिश्रण ज्यादा सूखा लगे तो एक-दो चम्मच पानी छिड़क सकते हैं, लेकिन ज्यादा गीला बिल्कुल न करें.

आटे से छोटे-छोटे लोई बनाइए, हर लोई को हथेली पर फैलाकर उसके अंदर सत्तू वाला मसाला भरिए और अच्छे से बंद करिए. सारे लिट्टी इसी तरह तैयार कर लीजिए.

अब बारी है लिट्टी फ्राई करने की
एक कढ़ाई में तेल गरम कीजिए. गैस का फ्लेम लो टू मीडियम रखें ताकि लिट्टी बाहर से जले नहीं और अंदर से अच्छे से पक जाए. लिट्टी को धीरे-धीरे फ्राई कीजिए, हर तरफ से पलट-पलट कर सुनहरा होने तक. एक बार की फ्राई हो जाए तो निकालिए और अगली बैच डाल दीजिए.

परोसने का तरीका
गरमागरम लिट्टी को चोखा, कटी हुई प्याज और हरी मिर्च के साथ परोसिए. ऊपर से थोड़ा सा घी डाल दें तो स्वाद में चार चांद लग जाएंगे. यह डिश सिर्फ पेट नहीं भरती, बल्कि देसी यादें भी ताजा कर देती है.

Source link

Previous post

जब सब कुछ थम जाए और किस्मत साथ न दे, तो बैंगन का यह सरल उपाय ज़रूर 1 बार आज़मा कर देखें, फिर देखें कमाल

Next post

मुंबई में कबूतरों पर विवाद, लेकिन जानिए क्यों पक्षियों को दाना डालना माना जाता है सौभाग्यशाली, माना जाता है किस्मत बदलने वाला उपाय!

You May Have Missed