बार-बार फटती है नाखूनों के पास की स्किन? जानें क्या कहती है आपकी हेल्थ, धन और ग्रह दशा के बारे में?

बार-बार फटती है नाखूनों के पास की स्किन? जानें क्या कहती है आपकी हेल्थ, धन और ग्रह दशा के बारे में?

Nail Skin Problem: हमारे शरीर में होने वाले छोटे-छोटे बदलाव भी कई बार बड़ी बातों की ओर इशारा करते हैं. नाखूनों के पास की स्किन अगर बार-बार फट रही है, सूख रही है या डेड होने लगी है, तो इसे नजरअंदाज करना नुकसानदेह हो सकता है. अक्सर हम इसे मौसम, डाइट या स्किन प्रॉब्लम समझकर टाल देते हैं, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि इसका संबंध आपके ग्रहों या भाग्य से भी हो सकता है? पुराने समय से लेकर आज तक शरीर के इन छोटे संकेतों को भविष्य से जोड़कर देखा जाता रहा है, तो आइए जानते हैं कि नाखूनों के पास की यह फटी स्किन असल में क्या कह रही है और आपको इससे क्या सावधानियां रखनी चाहिए. आइए जानते हैं ज्योतिषाचार्य अंशुल त्रिपाठी से.

शरीर का इशारा या ब्रह्मांड का संकेत?
नाखूनों के आसपास की स्किन जब बार-बार फटने लगे, तो इसे सिर्फ स्किन प्रॉब्लम मान लेना सही नहीं है. आयुर्वेद और ज्योतिष दोनों ही इसे शरीर और मन के बीच के संतुलन से जोड़ते हैं. माना जाता है कि जब यह हिस्सा डैमेज होने लगता है, तो यह किसी न किसी रूप में जीवन में धन या मान-सम्मान के नुकसान की चेतावनी देता है.

लोग आमतौर पर इसे क्यों नजरअंदाज कर देते हैं?
1. मौसम का असर समझ लेते हैं – जैसे ठंडी में स्किन ड्राई होना.
2. पानी या डिटर्जेंट से रिएक्शन मान लेते हैं – खासकर गृहणियों के केस में.
3. डाइट की कमी सोचकर मल्टीविटामिन ले लेते हैं – पर असली कारण पर ध्यान नहीं जाता.

ज्योतिषीय मान्यता क्या कहती है?
ज्योतिष के अनुसार शरीर के हर हिस्से का संबंध किसी न किसी ग्रह से होता है. नाखून और उसके आसपास की स्किन का जुड़ाव शुक्र और चंद्र से माना जाता है. जब इन ग्रहों की स्थिति ठीक नहीं होती या उनकी ऊर्जा बाधित होती है, तब स्किन में फटने, रूखापन और जलन जैसे लक्षण दिखते हैं.

इसका मतलब ये नहीं कि आपको डरने की ज़रूरत है, बल्कि ये एक संकेत है कि आपको अपने जीवन के कुछ पहलुओं पर ध्यान देना शुरू कर देना चाहिए.

क्या करें जब दिखे ये संकेत?
1. अपने खर्चों पर काबू रखें – यह संकेत धन की हानि से भी जुड़ा है.
2. अपनी छवि और व्यवहार का ख्याल रखें – क्योंकि मानहानि भी संभव है.
3. चांदी का छल्ला पहन सकते हैं – चंद्र से जुड़ी ऊर्जा को शांत करने के लिए.
4. हर शुक्रवार गरीबों को सफेद चीज़ों का दान करें – जैसे दूध, चावल या मिठाई.

घरेलू और आसान उपाय
1. नारियल तेल में कपूर मिलाकर नाखूनों के पास लगाएं.
2. एलोवेरा जेल रात में सोने से पहले स्किन पर लगाएं.
3. हाथ धोने के बाद मॉइस्चराइज़र लगाना न भूलें.
4. हफ्ते में एक बार गुनगुने पानी में नींबू का रस डालकर हाथ भिगोएं.

कब डॉक्टर से मिलना ज़रूरी है?
अगर फटी स्किन में बार-बार खून आने लगे, पस बनने लगे या दर्द तेज हो जाए, तो यह शारीरिक कारण भी हो सकता है. ऐसे में डॉक्टर की सलाह लेना जरूरी है. हर लक्षण का मतलब ग्रहों से हो, यह ज़रूरी नहीं, लेकिन अगर बार-बार एक ही तरह की समस्या हो रही है तो नजरअंदाज करना भी ठीक नहीं.

Source link

Previous post

Raksha Bandhan 2025 Rakhi Muhurat Time: 9 अगस्त को रक्षा बंधन, भद्रा का रत्ती भर भी साया नहीं लेकिन राहुकाल की वजह से फंस गया यह पेच

Next post

क्या आपका घर भी वास्तु दोष से पीड़ित है? शिव की इस कथा से जानें नकारात्मक ऊर्जा से बचाव के उपाय

You May Have Missed