बार-बार फटती है नाखूनों के पास की स्किन? जानें क्या कहती है आपकी हेल्थ, धन और ग्रह दशा के बारे में?
शरीर का इशारा या ब्रह्मांड का संकेत?
नाखूनों के आसपास की स्किन जब बार-बार फटने लगे, तो इसे सिर्फ स्किन प्रॉब्लम मान लेना सही नहीं है. आयुर्वेद और ज्योतिष दोनों ही इसे शरीर और मन के बीच के संतुलन से जोड़ते हैं. माना जाता है कि जब यह हिस्सा डैमेज होने लगता है, तो यह किसी न किसी रूप में जीवन में धन या मान-सम्मान के नुकसान की चेतावनी देता है.
1. मौसम का असर समझ लेते हैं – जैसे ठंडी में स्किन ड्राई होना.
2. पानी या डिटर्जेंट से रिएक्शन मान लेते हैं – खासकर गृहणियों के केस में.
3. डाइट की कमी सोचकर मल्टीविटामिन ले लेते हैं – पर असली कारण पर ध्यान नहीं जाता.
ज्योतिषीय मान्यता क्या कहती है?
ज्योतिष के अनुसार शरीर के हर हिस्से का संबंध किसी न किसी ग्रह से होता है. नाखून और उसके आसपास की स्किन का जुड़ाव शुक्र और चंद्र से माना जाता है. जब इन ग्रहों की स्थिति ठीक नहीं होती या उनकी ऊर्जा बाधित होती है, तब स्किन में फटने, रूखापन और जलन जैसे लक्षण दिखते हैं.
1. अपने खर्चों पर काबू रखें – यह संकेत धन की हानि से भी जुड़ा है.
2. अपनी छवि और व्यवहार का ख्याल रखें – क्योंकि मानहानि भी संभव है.
3. चांदी का छल्ला पहन सकते हैं – चंद्र से जुड़ी ऊर्जा को शांत करने के लिए.
4. हर शुक्रवार गरीबों को सफेद चीज़ों का दान करें – जैसे दूध, चावल या मिठाई.
घरेलू और आसान उपाय
1. नारियल तेल में कपूर मिलाकर नाखूनों के पास लगाएं.
2. एलोवेरा जेल रात में सोने से पहले स्किन पर लगाएं.
3. हाथ धोने के बाद मॉइस्चराइज़र लगाना न भूलें.
4. हफ्ते में एक बार गुनगुने पानी में नींबू का रस डालकर हाथ भिगोएं.
कब डॉक्टर से मिलना ज़रूरी है?
अगर फटी स्किन में बार-बार खून आने लगे, पस बनने लगे या दर्द तेज हो जाए, तो यह शारीरिक कारण भी हो सकता है. ऐसे में डॉक्टर की सलाह लेना जरूरी है. हर लक्षण का मतलब ग्रहों से हो, यह ज़रूरी नहीं, लेकिन अगर बार-बार एक ही तरह की समस्या हो रही है तो नजरअंदाज करना भी ठीक नहीं.


