पैसों की तंगी, थकान और टेंशन से पाना है छुटकारा? 43 दिन खुद करें ये उपाय, कैसे चेहरे, दिमाग और किस्मत में आता है निखार!
क्या करना है?
इस उपाय को करने के लिए आपको ना तो किसी मंदिर में पूजा की थाली ले जानी है, ना प्रसाद चढ़ाना है. जब आप मंदिर जाएं, तो खाली हाथ जाएं. जी हां, सिर्फ खुद को लेकर जाएं – कोई चीज साथ ना ले जाएं.
ये रूटीन कितने दिन करना है?
आपको ये काम लगातार 43 दिन तक करना है, और हां, अगर इन 43 दिनों में आपके पीरियड्स आ जाते हैं (महिलाओं के लिए), तब भी आप इसे जारी रख सकते हैं. इसमें कोई रुकावट नहीं है.
इस उपाय की सबसे खास बात ये है कि इसे कोई भी कर सकता है. उम्र, लिंग या धर्म की कोई पाबंदी नहीं है. बस आपके अंदर ये भरोसा होना चाहिए कि आप खुद के लिए समय निकाल सकते हैं.
क्या फर्क पड़ेगा?
अब बात आती है कि ऐसा करने से होगा क्या?
1. आपके चेहरे पर एक अलग ही चमक आ जाएगी
2. जो लोग हमेशा थकान महसूस करते हैं, उन्हें हल्कापन महसूस होगा
3. आपके आस-पास का माहौल पॉजिटिव होने लगेगा
4. और सबसे जरूरी – पैसों की दिक्कत धीरे-धीरे दूर होने लगेगी
दरअसल, जब हम पैरों की मालिश करते हैं, तो हमारे शरीर की सारी थकान बाहर निकलती है. अगर उस तेल में खुशबू भी हो, तो वो हमारे दिमाग पर सीधा असर करती है. हमारी सोच पॉजिटिव होती है और हम अंदर से शांत और मजबूत महसूस करते हैं. यही चीज हमें पैसों और सक्सेस की ओर भी खींचती है.
एक छोटी सी बात, जो हमेशा याद रखें
ये कोई जादू नहीं है, लेकिन ये एक डेली सेल्फ केयर है, जो आपकी जिंदगी को बदल सकती है. जरूरी है कि आप इसे 43 दिन तक बिना रुके, पूरे मन से करें, अगर आप बीच में छोड़ देंगे, तो इसका असर उतना गहरा नहीं होगा.


