नए साल में मूलांक 6 वालों को मिलेगी खुशखबरी, सेहत का रखें ध्यान, करने होंगे ये उपाय
Mulank 6 Ank Rashifal 2025 : जब भी नया वर्ष शुरू होने वाला होता है, हमारे मन में अनेक प्रकार की जिज्ञासाएं उत्पन्न होने लग जाती हैं. जैसे कि हमारा नया साल कैसा रहेगा? अर्थात आने वाले नए साल में हम क्या उपलब्धियां प्राप्त कर सकेंगे अथवा नए साल में किस प्रकार की चुनौतियां रह सकती हैं? नया साल हमारे लिए अच्छा रहेगा या खराब रहेगा? आने वाले नए साल में क्या अच्छा रहेगा क्या खराब होगा? साल 2025 को लेकर आपके मन में सवाल हो सकते हैं कि कार्यक्षेत्र से जुड़े मामलों में साल 2025 कैसा रह सकता है? पारिवारिक जीवन के लिए साल 2025 कैसा रह सकता है? क्या 2025 में हमारे प्रेम संबंध और मजबूत होंगे या कोई परेशानी आ सकती है? इस वर्ष हमारा विवाह होगा या नहीं होगा? संतान प्राप्ति के लिए किए जा रहे प्रयास में सफलता मिलेगी या नहीं मिलेगी? आइए जानते हैं मूलांक 6 वाले जातकों के लिए 2025 कैसा रहने वाला है.
Neelam Gemstone Benefits: फकीर को भी करोड़पति बनाने की क्षमता रखता है यह रत्न! जानें इसे पहनने के फायदे
व्यवसाय : साल 2025 में आप पर मुख्य रूप से 6, 9, 1, 5 और 5 अंकों का विशेष प्रभाव रहेगा. इस वर्ष अंक 6 के अलावा बाकी के सभी अंक आपके लिए औसत परिणाम देते हुए प्रतीत हो रहे हैं. हालांकि सर्वाधिक प्रभाव अंक 6 का ही रहेगा, ऐसी स्थिति में इस वर्ष आपको औसत या फिर औसत से थोड़े बेहतर परिणाम मिल सकते हैं. क्योंकि अंक 6 का प्रभाव सर्वाधिक है इसलिए इस वर्ष ऐसे लोगों को उनके काम धंधे में विशेष फायदा मिल सकता है जो लोग महिलाओं से संबंधित, स्त्रियों या लड़कियों से संबंधित चीजों को बनाते या बेचते हैं.
हेल्थ: 2025 में मंगल के प्रभाव से 6 मूलांक के लोगों में मानसिक रूप से आत्मविश्वास में अस्थिरता और उलझन में वृद्धि हो सकती है, जिससे फैसले लेने में दिक्कत हो सकती है. स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से फेफड़ों की समस्या, धातु क्षीणता, नर्वस सिस्टम में कमजोरी, मूत्र रोग, कफ जनित रोग, कब्ज, जुकाम, सर्दी, खांसी, और एलर्जी की समस्याएं बीच-बीच में परेशान कर सकती हैं.
कुंडली में खराब हैं ये ग्रह, तो खराब हो सकती है आपकी आंखें, होंगे इससे जुड़े रोग, जानें ज्योतिष उपाय
करियर एंड फाइनेंस: करियर, सफलता, धन, एवं नौकरी के दृष्टिकोण से साल 2025 में 6 मूलांक के लोगों के लिए थोड़ी देरी के बाद पॉजिटिव ग्रोथ की स्थिति बन सकती है.
लव एंड रिलेशनशिप: दांपत्य जीवन एवं प्रेम संबंधों के लिए वर्ष 2025 सामान्य रहेगा. प्रेम संबंधों में टकराव और प्रेम दोनों की स्थिति बनी रहेगी. पुराने संबंध टूटकर नए संबंध स्थापित हो सकते हैं.
उपाय: उपाय के रूप में मां दुर्गा की पूजा अर्चना करें. नियमित रूप से गणेश चालीसा का पाठ करें. प्रत्येक मंगलवार हनुमान जी के मंदिर में लाल मिठाई या लाल फल चढ़ाएं.
शुभ अंक : 2
शुभ रंग : गुलाबी
Tags: Ank Jyotish, Astrology, Horoscope
FIRST PUBLISHED : December 24, 2024, 15:07 IST


