दिवाली पर करवाना है पेंटिंग, तो वास्तु के हिसाब से जानें कौनसी दिशा में कौन सा कलर रहेगा शुभ

दिवाली पर करवाना है पेंटिंग, तो वास्तु के हिसाब से जानें कौनसी दिशा में कौन सा कलर रहेगा शुभ

Last Updated:

Faridabad latest News: इस दिवाली अपने घर की सफाई और पुताई वास्तु अनुसार करें. पूर्व दिशा में सफेद, पश्चिम में नीला, उत्तर में हरा, दक्षिण में लाल और ईशान कोण में नारंगी रंग अपनाएं.

ख़बरें फटाफट

फरीदाबाद: दिवाली का त्यौहार आने ही वाला है और इस अवसर पर लोग अपने घरों की साफ-सफाई और पुताई करवाने में जुट जाते हैं. साफ-सुथरा और सुंदर घर न केवल देखने में अच्छा लगता है बल्कि यह घर में सकारात्मक ऊर्जा और समृद्धि भी लाता है. लोग मानते हैं कि दिवाली के दिन माता लक्ष्मी अपने घर में तभी वास करती हैं, जब घर साफ और पेंट किया हुआ हो. इसी वजह से घर की दीवारों की पुताई और रंग-रोगन का काम दिवाली से पहले ही किया जाता है.

पुताई करवाना माना जाता है शुभ

Local18 से बातचीत में फरीदाबाद के उदासीन आश्रम के महंत स्वामी कामेश्वरानंद वेदांताचार्य ने बताया कि घर की दीवारों पर किस रंग की पुताई करवाना शुभ माना जाता है. उन्होंने कहा कि प्राचीन समय से ही लोग अपने घरों की सफाई और पुताई करवाते आए हैं चाहे घर मिट्टी का हो या ईंट का. वास्तु शास्त्र के अनुसार हर दिशा का अपना महत्व है और उसी के अनुसार रंग का चुनाव करना चाहिए.

कौन से कलर का पेंट है शुभ

महंत स्वामी कामेश्वरानंद के अनुसार पूर्व दिशा भगवान सूर्य की दिशा है. इस दिशा में सफेद रंग का पेंट करवाना शुभ माना जाता है. सफेद रंग शांति और पवित्रता का प्रतीक है. अगर घर की दीवारों की पुताई पूर्व दिशा में सफेद रंग से की जाए तो इससे घर में शांति, सुख और पवित्रता बनी रहती है. इसी तरह पश्चिम दिशा शनि महाराज की दिशा है. पश्चिम दिशा में नीले रंग का पेंट करवाना चाहिए.

हरे रंग की पुताई करने से घर में समृद्धि और उन्नति आती है

नीला रंग मन को स्थिरता और बुद्धि को संतुलित रखने में मदद करता है. यदि नीला रंग खाली पसंद न हो तो इसे सफेद के साथ मिलाकर चमकदार रूप दिया जा सकता है. उत्तर दिशा जल तत्व की दिशा है और यह भगवान कुबेर को समर्पित मानी जाती है. उत्तर दिशा में हरे रंग की पुताई करने से घर में समृद्धि और उन्नति आती है. हरा रंग मानसिक शांति और सकारात्मक ऊर्जा भी देता है. दक्षिण दिशा मंगल की दिशा है और इस दिशा में लाल रंग का पेंट शुभ होता है. लाल रंग से शौर्य और ऊर्जा मिलती है.

ईशान कोण पर करें नारंगी रंग का पेंट

इसके अलावा ईशान कोण जो देवगुरु बृहस्पति का स्थान है यहां पर नारंगी रंग का प्रयोग शुभ माना जाता है. नारंगी रंग संतों का प्रतीक है और इससे मन में सकारात्मक विचार आते हैं. महंत स्वामी कामेश्वरानंद ने स्पष्ट किया कि घरों में काले रंग या उदासीन रंग का प्रयोग नहीं करना चाहिए. काला रंग नकारात्मक ऊर्जा लाता है और यह घर में सुख और समृद्धि में बाधा डाल सकता है.

सही रंगों का करें पेंट

महंत स्वामी ने यह भी बताया कि सही दिशा और सही रंगों का चुनाव कर घर की पुताई करवाने से माता लक्ष्मी का वास घर में होता है और घर में सुख, शांति और समृद्धि बनी रहती है. इस दिवाली अपने घर की सफाई और पुताई करते समय इन रंगों को अपनाना शुभ माना जाता है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeastro

दिवाली पर करवाना है पेंटिंग, तो वास्तु के हिसाब से जानें कौनसा रंग रहेगा शुभ

Source link

Previous post

Shani Pradosh Vrat 2025 Date: धनतेरस पर शनि प्रदोष का शुभ संयोग, शिव कृपा से मिलेगा संतान सुख, पूजा का 2:31 घंटे का मुहूर्त

Next post

Aaj Ka Tarot Rashifal: मेष समेत 3 राशिवालों की लाइफ में होगी उथल-पुथल, तुला के करियर में चुनौती, जानें आज का टैरो राशिफल

You May Have Missed