ग्रह दोष से हैं परेशान? पौष माह में पूजाघर में जरूर रखें 5 तरह के फूल, घर के साथ महक उठेगी किस्मत

ग्रह दोष से हैं परेशान? पौष माह में पूजाघर में जरूर रखें 5 तरह के फूल, घर के साथ महक उठेगी किस्मत

हाइलाइट्स

पूजाघर में फूल रखने से जीवन में सकारात्मकता आती है.इन्हें रखने से ग्रह दोष भी दूर होते हैं.

5 Flowers to Remove Planetary Defects : घर के मंदिर में फूलों को रखना न सिर्फ धार्मिक दृष्टि से खास है, बल्कि ये हर व्यक्ति के जीवन में मानसिक और भौतिक शांति लाने के लिए भी मददगार साबित हो सकते हैं. इन फूलों का नियमित रूप से पूजा में इस्तेमाल करके ग्रह दोषों से मुक्ति पाई जा सकती है और जीवन को संतुलित और सुखमय बनाया जा सकता है. यदि आप भी अपने जीवन में खुशहाली, समृद्धि और ग्रह दोषों से मुक्त पाना चाहते हैं, तो इन फूलों को अपने घर के मंदिर में ज़रूर रखें. माना जाता है कि इन फूलों की विशेषताओं से नकारात्मक ऊर्जा को दूर किया जा सकता है और जीवन में सुख-समृद्धि में बढ़ोत्तरी की जा सकती है. कौन से हैं वे फूल आइए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से इनके बारे में.

घर में रखें 5 तरह के फूल
1. गेंदे के फूल
गेंदे का फूल भारतीय संस्कृति में बहुत महत्व रखता है. यह फूल न केवल भगवान की पूजा में अर्पित किया जाता है, बल्कि इसके औषधीय गुण भी हैं. माना जाता है कि गेंदे का फूल घर के मंदिर में रखने से जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और किसी भी प्रकार के ग्रह दोष से मुक्ति मिलती है. यह फूल सूर्य के नकारात्मक प्रभाव को शांत करता है.

यह भी पढ़ें – कुंडली के इस योग के कारण होता है उम्र से बड़ी महिला से विवाह, ये योग प्रेमिका को ही बनाता है पत्नी, जानें कुंडली के भाव

2. गुलाब का फूल
गुलाब का फूल अपनी सुंदरता और खुशबू के लिए जाना जाता है, लेकिन इसके आध्यात्मिक महत्व को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. गुलाब का फूल घर के मंदिर में रखने से मानसिक शांति और आंतरिक संतुलन की प्राप्ति होती है. इसे पूजाघर में रखने से शुक्र ग्रह के प्रभाव को कम किया जा सकता है. इसके साथ ही यह फूल रिश्तों में मधुरता और प्यार बढ़ाने का काम करता है.

3. अपराजिता का फूल
अपराजिता का फूल का संबंध शनि देव से माना जाता है. इसे हर काम में सफलता पाने के लिए रख सकते हैं. इसे घर के मंदिर में रखने से व्यक्ति को मानसिक मजबूती मिलती है और इससे व्यक्ति को शनि की साढ़ेसाती और ढैया के कुप्रभाव से मुक्ति मिल सकती है.

4. कनेर का फूल
कनेर का फूल आमतौर पर अपनी खूबसूरती और रंग के लिए जाना जाता है, लेकिन इसका धार्मिक महत्व भी बहुत गहरा है. इस फूल को मंगल ग्रह से जोड़कर देखा जाता है और इसे घर के मंदिर में रखने से मंगल ग्रह दोष को कम किया जा सकता है. कनेर का फूल घर के मंदिर में रखने से न केवल नकारात्मक प्रभाव कम होते हैं, बल्कि जीवन में उत्साह और शक्ति का संचार भी होता है.

यह भी पढ़ें – अक्सर गैस पर रखा दूध उफन कर आ जाता है बाहर? ज्योतिष शास्त्र में किस बात के हैं संकेत, जानें दूध का गिरना शुभ या अशुभ

5. कमल का फूल
धार्मिक मान्यता है कि कमल का फूल माता लक्ष्मी का प्रिय पुष्प है. अगर आप अहने पूजाघर में कमल का फूल रखते हैं तो घर में सुख-शांति और समृद्धि आती है. इसे लक्ष्मी के आशीर्वाद का प्रतीक माना जाता है, जिससे व्यक्ति के जीवन में धन, वैभव और सुख की प्राप्ति होती है. यह फूल विशेष रूप से राहु और केतु ग्रहों के दोषों को शांत करने में सहायक होता है.

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion

Source link

Previous post

Tulsi Pujan Diwas 2024: हमेशा बनते-बनते बिगड़ जाते हैं काम? 3 चीजों दान दूर करेंगे परेशानी, तुलसी पूजन पर करें उपाय

Next post

Masik Shivratri 2024: मासिक शिवरात्रि पर करें शिव तांडव स्तोत्र का पाठ, शिवजी के आशीर्वाद से समस्याएं होंगी दूर!

You May Have Missed