क्या आपको मेहनत के बाद भी नहीं मिल रहा रिज़ल्ट ?, नहाने के पानी में ये 2 चीजें मिलाएं, खुलने लगेंगे रुकी हुई तरक्की और पैसों के रास्ते!
क्या है ये सिंपल सा रिचुअल?
इस उपाय को करने के लिए आपको किसी बाबा या तांत्रिक के पास जाने की जरूरत नहीं है, ये पूरी तरह घरेलू है और आप इसे खुद अपने बाथरूम में कर सकते हैं. आइए जानें कैसे करना है ये आसान सा काम:
-एक बाल्टी
-लगभग 2 लीटर साफ पानी
-5 चम्मच दालचीनी (cinnamon) पाउडर
-5 चम्मच नमक (कोशिश करें मोटा या सेंधा नमक हो, लेकिन सामान्य नमक भी चलेगा)
1. सबसे पहले एक बाल्टी लीजिए और उसमें दो लीटर पानी डाल लीजिए.
2. अब इसमें पांच चम्मच दालचीनी पाउडर मिलाइए. दालचीनी को प्राचीन समय से ही आकर्षण, समृद्धि और पॉजिटिव एनर्जी का स्रोत माना गया है.
3. इसके बाद पांच चम्मच नमक मिलाइए. नमक को निगेटिव एनर्जी हटाने वाला तत्व माना जाता है.
4. इस मिक्सचर को अच्छे से घोलिए और फिर इसे 5 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दीजिए ताकि ये एक्टिव हो जाए.
5. अब आप सामान्य तरीके से नहा लें – साबुन, शैम्पू जैसा आप रोज़ करते हैं.
6. जब नहाना हो जाए, तब इस दालचीनी-नमक वाले पानी को धीरे-धीरे पूरे शरीर पर डालें. सिर और बालों पर भी डाल सकते हैं – कोई हर्ज नहीं.
क्यों माना जाता है इसे असरदार?
ये रिचुअल दिखने में जितना साधारण है, असर में उतना ही गहरा माना गया है. दालचीनी जहां मनी और सक्सेस को आकर्षित करने वाली चीज़ मानी जाती है, वहीं नमक आपकी ऑरा से निगेटिव एनर्जी को हटाने का काम करता है. जब दोनों मिलते हैं, तो वो आपके आसपास की रुकी हुई या उलझी हुई एनर्जी को तोड़ते हैं और आपको एक नई शुरुआत करने में मदद करते हैं.
इस रिचुअल को आप हफ्ते में 1 या 2 बार कर सकते हैं, खासकर शनिवार या अमावस्या के दिन इसे करना और भी असरदार माना जाता है. लेकिन अगर मन बहुत भारी लग रहा हो, काम में लगातार रुकावटें आ रही हों, या पैसे से जुड़ी दिक्कतें बनी हुई हों, तो आप इसे हफ्ते में 3 बार भी कर सकते हैं.
-इस उपाय को करते वक्त मन शांत रखें और कोई पॉजिटिव इरादा मन में दोहराएं – जैसे “मेरे जीवन में पैसा और खुशहाली आ रही है”.
-नहाने के बाद सीधे पूजा-पाठ करने की ज़रूरत नहीं है, लेकिन मन में आभार जरूर जताएं – खुद के लिए, ब्रह्मांड के लिए.
-किसी तरह की एलर्जी हो तो पहले हाथ पर थोड़ा पानी लगाकर टेस्ट कर लें.
नतीजे दिखने में कितना वक़्त लगता है?
हर किसी के अनुभव अलग हो सकते हैं. कुछ लोगों को पहले ही दिन हल्कापन और फ्रेशनेस महसूस होती है, तो कुछ को कुछ दिनों बाद बदलाव दिखता है. सबसे जरूरी है इसे विश्वास और नियमितता के साथ करना.


